True WhatsApp status in Hindi is a way for people to express their true thoughts, emotions, and beliefs on the popular instant messaging platform. These statuses can be short quotes, poems, or just a few words that convey the user’s honest and sincere emotions. They can be updated regularly to reflect the user’s current state of mind.
Hindi, being a widely spoken language in India, allows people to connect with a larger audience and express their thoughts in a language that they are most comfortable with. A true WhatsApp status in Hindi can be a way for people to connect with others who may share similar beliefs and values, providing them with a sense of belonging and community.
People can search for true WhatsApp status in Hindi on the internet and find a wide variety of options to choose from. They can also write their own statuses or choose from a collection of honest quotes, poems, or sayings.
In conclusion, true WhatsApp status in Hindi is a way for people to express their true thoughts, emotions, and beliefs. It can provide comfort and support to those who share similar values and beliefs and help them connect with others who may be going through similar experiences.
Table of Contents
अजीब मौत की बारिश हुई आज…
इत्तेफाक़ देखिए कि सिर्फ़ शरीफ़ ही चपेट में आए…!!
मैं दुआ में क्या माँगूं समझ नहीं आता…
चंद अपनें थे जो अब बहुत दूर से तकते होंगे…!!
जैसा उसे चाहिए था वैसा बननें की हर कोशिश की मैंने…
आख़िर में उसे मेरे पुराना वाला मैं ही बेहतर लगा…!!
Life Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Status
बहुत ज़्यादा बुरा हूँ मैं अंदर से…
पर वही सामनें भी हूँ जो अंदर हूँ…!!
अगर वो चाहती, मुश्किल नहीं था
हमें लगता है उनका दिल नहीं था…
मोहब्बत में वो लड़का हमसे जीता
जो कल तक रेस में शामिल नहीं था…!!
तजुर्बा इश्क़ का नहीं मुझको
मगर ये भी सुन लो
हमारे दिल की धड़कन में
हमेशा तुम धड़कती हो…!!
मेरे बारे में अफ़वाह है कि मैं ख़राब हूँ…
अफ़सोस की मैनें ख़ुद कभी इस बात को नहीं काटा…!!
कुछ अफ़वाहें हैं मेरे शहर के ख़िलाफ़…
लोग कहते हैं यहाँ की हवा में नशा है…!!
किसी एक डर से मैं अंजान होके भी डरता हूँ…
ये वही ख़ाब है जिसे उर्दू में इश्क़ कहते हैं…!!
वक़्त आएगा यक़ीनन लेकिन…
जंग जारी है तभी मौका मिलेगा आगे बढनें का…!!
सोचा है
उसकी फोटो Santa को दिखा के
उसको , क्रिसमस गिफ्ट के तौर पे मांग लूं…!!
चेहरा देख कर दिल लगाया ही नहीं कभी…
हां तेरी मुस्कराहट पर कई बार जान लुटाई है हमने…!!
Sabak Sikhane Wale Status
तेरे मिलने की आस
और
तेरे साथ होने के काश से मिलकर
मेरी एक जिंदगी बनी है…!!
मैं प्रीत का बुना हुआ स्वेटर हूं
तुम लफ़्ज़ों की तुरपाई हो
मैं बहता सर्द हवाओं सा
तुम कम्बल और रजाई हो…!!
मैनें जान लिए हैं इरादे ज़िन्दगी के…
मेरे हक़ में फ़ैसला होगा… लेक़िन ज़रा देर से…!!
जान जाएगी दुनियाँ भी सारी कमज़ोरियाँ मेरी…
मग़र उसे क्या फ़ायदा होगा ये बताकर… मुझे समझ नहीं आता…!!
Heartbroken Status
जिस इरादे से ज़ख्म दिए गए वो सब फ़ालतू निकले…
समझ में बस इतना आया कि इश्क़ तकलीफ़ दे गया…!!
किसी ओर तो बेहाल गिर गया होगा
मेरा वज़ूद बिखकर कहीं तो मर गया होगा…!!
रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे…
तुम जो बिछड़े ये भी ना सोचा
हम तो पागल थे मर भी सकते थे…!!
होने को तो सब ज़रूरी है
पर तुम सबसे जरूरी हो…!!
हर कोई छोड़कर चला जाता है हमें…
हम तो जैसे बुरा साया हो गए..!!
Wajah Tum Ho Status Download
घर किराए का हो सकता है
पर सुकून घर वाला होगा…
मैं दिख सकता हूँ चाहे जैसा
यक़ीन मानों दिल बुरा नहीं होगा…!!
उनके बिना क्या ज़ख्म क्या ख़ुशी…
जब अपनें न हो… ज़िन्दगी बेवज़ह लगती है…!!
सम्भल कर कीजिए अपनें राज़ों का खुलासा…
ज़हर घोल देते हैं कई बार मीठा बोलनें वाले…!!
मैं क़ुबूल करता हूँ मुझे डर लगता है अंधेरे से…
क्या इसी वजह से मैं तुमसे प्यार करनें का हक़दार नहीं हूं…!!
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा
साल बदलेगा मगर…
दिल का हाल नहीं बदलेगा…!!
गर कह देने भर से हम किसी के अपने हुएं होते..
तो ना जाने पूरे कितने दिलों के सपने हुए होते..
महज़ कह देने भर से कोई किसी का हो नहीं जाता
साथ दिखाने वाले अक्सर निभाने से बचते हैं…!!
एक जो अच्छी बात है मुझमें…
मैं किसी को गिरानें के हक़ में नहीं रहता…!!
हज़ार चाहने वालों में से
एक समझने वाला बेहतर है…!!
Gyan Ki Baat Status
जो कुछ भी मैंने लिखा,
वो सब मैं उसे कहना चाहता था…
कैसे कहूं अब उसे मैं,
मैं ता-उम्र उसके साथ रहना चाहता था…
ये मसले मेरे बहुत पुराने हैं
खैर दुसरो से मिलने के बाद…
पता उसे भी चला होगा
मैं उसे कितना चाहता था…!!
सब से खाली रह गया मेरा ही ज़हन आख़िर तक…
सब के हक़ में कुछ न कुछ बेहतर चीज़ आई थी…!!
घिस जाता है चन्दन भी माथे पर सजनें के लिए…
इत्तेफाक़ से लोगों को चाहिए मुक़ाम बिना मेहनत…!!
सिर्फ़ जिंदा हैं कुछ लोग आशिक़ी के बाद…
शौक-ज़िन्दगी के दफ़्न हो चुके हैं सब…!!
मैं नींद से जगा तो सब कुछ बदला हुआ था…
मैं बाहर तो निकला तो सबनें कहा- वो ख़ाब थोड़ी था…!!
जिन ख़्वाबों में तुम हो
उन ख़्वाबों से बाहर आना ज़रूरी है क्या…?
हम तो एक ही आंखों में डूब गए
ये तैरने वालों का कोई किनारा नहीं होता…
हमने तो उसके चाहने वालों को भी अपना माना
ये अलग बात है कि कोई हमारा नहीं होता…!!
Rutba Status in Hindi
जब से उनसे कहा दी है बात साफ साफ…
बड़ा सुकून है कि चलो कह यो दिया कम से कम…!!
अबकी क़ैद सिर्फ कैमरे में नहीं होगी खुशियाँ मेरी…
मैनें सोचा है की ज़हन में सबको बिठा के लौटूँगा…!!
बहुत तन्हा होता मैं अगर तुम नहीं होते…
बड़ी क़िस्मत है मेरी जो तुमसे मुलाक़ात हो गई…!!
तेरी मोहब्बत से ज़्यादा
तेरी इज्जत ज़रूरी है….
तेरे किरदार पर बात आई
तो अजनबी बन जाऊंगा…!!
छोड़कर जानें वाले क्या समझेंगे रिश्तों की अहमियत…
जो तड़पता है उसे मालूम है कि याद सताना किसे कहते हैं…!!
अंजाने ही सही वो हर बाप गुनाहगार है…
जो अपनीं बेटी की जिंदगी का फ़ैसला ज़बरन करता है…!!
Katil Attitude Status in Hindi
शक़ नहीं यक़ीन है…
मैं बुरा बनाया गया…!!
इशारों इशारों में बहक गया मैं…
बात तो बहुत शुरू बाद में हुई साहब…!!
तारीफ़ करनें से शायद सब ख़ुश नहीं होते…
पर जो अपनें हैं वो ज़रूर याद रखेंगे…!!
Juthe Log Status in Hindi
नहीं मेरे हिसाब से चलती दुनियाँ…
जो मर गया डर के उसे मरना ज़रूरी था…!!
क्या बात हुई होगी… कुछ खास रही होगी…
ऐसे तो नहीं कोई किसी को बर्बाद करता होगा….!!
अक्सर मैं तुम्हें सोचकर
खुद से बहुत बात करता हूं…
हां मैं तुम्हें लम्हा दर लम्हा
बहुत याद करता हूं…!!
महकता रहेगा मेरा प्रेम सदैव
तुम्हारे मन के भीतर….
तुम्हारे ना चाहने पर भी
हम तुम्हें याद आया करेंगे…!!
कुछ दिल में चुभता रहता है
बेचैनी मुझको खाती है…
मैं तुमको सोचता रहता हूं
और रात गुज़र जाती है…!!
तुम्हें हक़ था हक़ीक़त कह के जानें का…
अफ़सोस तुम्हें भरोसा नहीं था मेरे इश्क़ पर…!!
खोया हुआ चाँद तो देखा होगा बेशक़…
मेरे जैसा मायूस चराग़ नहीं देखा होगा…!!
Dangerous Status for FB in Hindi
चांद रोज छत पर आकर
इतराता बहुत था…
कल रात मैंने भी उसे
तेरी तस्वीर दिखा दी…!!
गुज़र जाएंगे
ये पल यूं ही
ख्वाहिशों को देखते देखते
जिंदगी
खत्म हो जाती है
अकसर…!!
ये दुनिया
बड़ी खराब है ग़ालिब
यहां लोग
पल दो पल की
खुशियां देकर
जिंदगी भर का सुकून
छीन लेते हैं…!!
एहसास जब होता है
किसी बात का
तब तक देर हो चुकी होती है…!!
वो मेरा ना हो सकेगा शाय़द
तो मैं समझूंगा
किस्मत उसकी ख़राब थी
क्युकी मुझे तो मेरी मां
शहजादा कहती हैं…!!
मैं तुम्हें पा ना सका
दोबारा दिल लगा ना सका…
ख़्वाबों में जो तुम थी
दोबारा होश में आ ना सका…!!
कई बार समझाना पड़ता है उन्हें एक ही बात लेकिन…
ये हक़ीक़त है कि वो सबसे नहीं कहते मुश्किलें अपनीं…!!
जब कभी चाँद इतराता है बगल में खड़ा रहकर…
हम बखूबी दिखाते हैं नज़र-अंदाज़ करनें का हुनर अपना…!!
Apna Dhyan Rakhna Status
उनके बारे क्या कुछ नहीं लिखा मैंने
उनके लिए क्या कुछ नहीं कहा मैंने
लेकिन वो तो बस एक ग़लती की तलाश में थे…!!
पुछे जो कोई मुझसे
मोहब्बत कैसी होती है…
नाम तेरा लेकर कह दूं
के यार ऐसी होती हैं…!!
कम उम्र में इश्क़ करने वाले हम
सही उम्र में बिल्कुल अकेले हो गए हैं…!!
सख़्त हो गए हैं सभी ज़ख्म सीनें के…
अब भूल गए हैं पुरानें सभी घावों को…!!
कुछ लोग बेवफ़ाई का बहाना बनाते हैं इसलिए कि आप उनसे दूर हो जाएँ किसी मजबूरी की वज़ह से….
पर शायद हम उन कुछ लोगों के रास्ते में न पड़कर ग़लत सफर पर निकले थे…
शायद…
शायद…
शायद… पता नहीं…!!
क़ातिल तरह की सर्द है हवा जो आज़कल…
मुझे आजमाना पड़ेगा उनकी बाहों का कम्बल…!!
कोई नहीं जो तेरी कमीं पुरी कर सके
और कोई नहीं जिसे मैं तेरी तरह प्यार करूं…!!
ना होने का अहसास सब को है
मौजूद की क़दर किसी को नहीं…!!
क्यूं तुम नहीं समझते मुझे
हर पल तुम्हारी याद में बेकरार रहता हूं…
सपनों में आकर तड़पाते हो तुम मुझे
बदकिस्मत हूं मैं तेरे बिन तड़पता रहता हूं…!!
Jhute Logo Ke Liye Status
इतना शोर करना भी ठीक नहीं ऐ दिल…
जो ख़ुद का नहीं था… तुम्हारा क्या होगा…!!
कहाँ छिप जाता है मेरे शहर का सुकून…
चुनाव आते ही हर बार ये बवाल क्यों…!!
हँसिये, मिलिए, बातें करिए,
रूठने से क्या साकार होगा?
ना तुम जानो, ना हम जाने,
कब क्या आखिरी बार होगा…!!
तुम्हें अपने दिल का राज कहता हूं
मैं हर पल तुम्हारे ख्याल में रहता हूं…!!
मैंने ख़ुदा से उसकी दुआ
हर सांस की है…
मैंने पहली नज़र वाली मोहब्बत
उससे हर नज़र की है…!!
Best Status in English for Everyone
Whatsapp Status in Hindi
Hindi Motivation for Student
मोहब्बत शायरी | Mohabbat Shayari in Hindi
Dard Sad Shayari