Sad WhatsApp Status in Hindi

Sad WhatsApp status in Hindi is a way for people to express their feelings of sadness and melancholy on the popular instant messaging platform. These statuses can be short poems, quotes, or just a few words conveying the user’s emotional state. They can be updated regularly to reflect the user’s current mood.

Hindi, being a widely spoken language in India, allows people to connect with a larger audience and express their emotions in a language that they are most comfortable with. A sad WhatsApp status in Hindi can be a way for people to connect with others who may be going through similar emotions and provide them with comfort and support.

People can search for sad WhatsApp status in Hindi on the internet and find a wide variety of options to choose from. They can also write their own statuses or choose from a collection of sad Shayaris, poems, or quotes.

In conclusion, sad WhatsApp status in Hindi is a way for people to express their emotions and connect with others who may be going through similar experiences. It can provide comfort and support to those who are feeling sad and help them cope with their emotions.

वो लोग अक्सर
सब के लिए हाजिर रहते हैं
जिनको पता है
की अकेलापन
क्या होता है…!!

वो जो
अंधेरे में भी
नज़र आए
ऐसा
साया बनो
किसी का…!!

Sad Status for Family Problems in Hindi

मेरी शक्ल पर
मेरे हौसले
नज़र नहीं आते…
मेरी हरकतों पे भी
गौर जरा
कर के देखो…!!

गहरी बातें समझने के लिए
गहरा होना जरूरी है
गहरा वही हो सकता है
जिसने गहरी चोटें खाई हो…!!

मेरी हद भी तुम हो…
मुझमें बेहद भी तुम हो…!!

बहुत शोर करतीं हैं
पकड़ने पर कलाई…
तेरी चूड़ियां किसी दिन मरवाएंगी मुझे…!!

समझनें की आदत भी बुरी ही है…
सबको लगता है वो समझदार है… समझ जाएगा…!!

क्योंकि बस्तों को बोझ मानते थे… परेशान रहते थे…
अब पूछिए कि उन बस्तों में क्या सुकून खो दिया…!!

उसे चंदन का टीका लगानें को आदत है…
और हमारी आदत है उस देखकर खो जाना…!!

God Sad Status

अब ढूढनें से नहीं मिलता घर जैसा खाना…
एक दौर था हमें वो खाना बेजान लगता था…!!

जला हुआ जंगल
छुप कर रोता रहा…
लकड़ी उसी की थी
उस माचिस की तीली में…!!

चाहत इतनी है…
जुदा सिर्फ मौत कर सकती हैं..!!

तु हीरा कोहिनूर सा…
मैं टूटा फुटा कांच कोई…!!

जिसको मिली वो
मुझे उसकी हथेली देखनी है…
कैसी होती है लकीर जो मेरे हाथों में नहीं..!!

तेरे सजदे में झुकता हूं
हां, मैं तुझसे इश्क़ करता हूं
मालूम है, तु बहता हुआ पानी हैं
फ़िर भी मैं ख़ुद को
ठहरा हुआ किनारा लिखता हूं….

और फिर वो शख्स भी
खो दिया मैंने
जिसकी वज़ह से
थोड़ी बहुत खुशी
हासिल हुई थी…!!

Bewafai Sad Status in Hindi

सच… सियासत से अदालत तक बहुत मसरूफ़ है…
झूट बोलो, झूट में अब भी मोहब्बत है बहुत…!!

लहजा कि जैसे सुब्ह की ख़ुशबू अज़ान दे…
जी चाहता है मैं तेरी आवाज़ चूम लूं…!!

हमारे काम को बेवज़ह हुनर का नाम न दो…
ये दुआ कुबूल हुई है मेरी उसकी अदालत में…!!

तेरी आंखों में
जब से
मैंने
अपना अक्श देखा है…
मेरे चेहरे को
कोई आईना
अच्छा नहीं लगता…!!

चमके हैं बादल तो शायद बरस भी पड़ें…
क्या कहा जाए कब तक जिएं और कब मर जाएं…!!

जो कड़वा है ज़रूरी नहीं कि सच हो…
कभी कभार जलन में ग़लत चीख़ते हैं लोग यहाँ…!!

कुछ शब्दों से खेलना भी आता है उन्हें…
दिल तो तोड़नें में महारथ पहले से थी…!!

कहें भी कैसे की अब बचपन रहा नहीं…
हमनें ही दुआ की थी कि जल्दी बड़े हो जाएं…!!

Sad Status for Girls in Hindi

मैं तैयार था कि लौट आऊँ…
ख़ुदा की तैयारी कुछ और निकली…!!

कोई बात होगी कि मैं कम बोलता हूँ…
ज़िन्दगी यूँ ही किसी को गुमसुम पैदा नहीं करती…!!

नए नए लिबास बड़े पसन्द थे उसे…
हमें क्या मालूम था कि चेहरा भी बदलता होगा…!!

बोल देना चाहिए था…
पर हमें बोलना नहीं आया…!!

हमें रोनें का हक़ मिला ही नहीं…
हम लड़कों में आँसू बहाना गुनाह होता है…!!

कुछ तो कह दे ऐ ज़िंदगी मुझसे…
तेरा ये चुप रहना मुझे मार डालेगा…!!

तबाह तो घर भी हुए बहुत…
पर इतनें नहीं जितनीं कि ज़िंदगियाँ बर्बाद हुई हैं…!!

वफ़ा की बात आती है पैसों के बाद…
अमीरों में मोहब्बत अब भी दूसरे पायदान पर है…!!

Sad Status Girl Hindi

ज़रूरत इस बात की थी कि हमें समझा जाए…
हुआ ये की सब हमें समझानें में लगे रहे…!!

घुमा बहुत वो डिग्रियाँ लेकर…
नौकर बननें की तमन्ना जो बहुत थी…!!

मैं तैयार हूँ जंग के लिए… पर
उसे भी तैयार करो सामनें से वार के लिए…!!

मैं हक़दार नहीं माफ़ी का…
फिर भी तुम माफ़ कर सको तो ठीक होगा…!!

किसी ख़याल में डूब जानें ही बेहतर होगा…
न उसकी याद आए तो ये गाना और बेहतर होगा…!!

अब से हर राज़ मैं छुपा लूँगा…
तुम किसी बात पर सवाल करना मत लेकिन…!!

मेरा ‘मैं’ किनारे से तक़ता है…
मैं ख़ुद में ही छिपा रहता हूँ…!!

हमें मंजरों को देखकर भला क्या करना…
हमनें दुनियाँ से आँखें मूँद ली एक हादसे के बाद…!!

अच्छे हैं लोग शहर के लेक़िन…
हमारा उनसे अब मन नहीं मिलता…!!

Pati Patni Sad Status

काट देंगे चलो आज की शाम किसी तरह…
ये जो उम्र पड़ी है सामनें उसका क्या…!!

मैं कितना तन्हा हूँ इस बात से किसी को क्या…
एक मेरा “मैं” था… वो भी कब का मर चुका है अब तक…!!

कुछ खयाल कीजिए हमारी भी रातों का…
दीदार करनें दीजिए आंख लगनें से पहले…!!

सब ख़याल ही करते होते तो ये हाल क्यों होता…
तुमनें जाना ही नहीं रिश्ता मेरा और वक़्त का…!!

क्योँ नहीं कहते कि खेल है सारा का सारा…
ये मुक़ाम बिना अपनों के सब बेकार ही तो है…!!

मैं कितना देखूँ… अब क्या करूँ साहिब…
मैं सोचता हूँ कहीं नजर न लग जाए उनको…!!

वो ख़ुश है कि उसे मिल गया कोई…
मैं ख़ुश हूँ कि अब मेरा कोई न रह गया…!!

जब से क़ातिल कहा जानें लगा मैं बस्ती में…
बड़ा सुकून है… मुर्दे पास नहीं आते…!!

कुछ बात बाद में भी कहनीं थी…
सब सोचना अधूरा सा रह गया…!!

Accident Sad Status

कह देना हक़ीक़त कोई अच्छी बात नहीं…
लोग भरम में हैं अगर तो खुशी से रहने दें…!!

छू तो लो मेरे बदन को किसी दिन…
ऐ चाँदनीं तुम्हें समझ पाओगी हाल-ए-दिल मेरा…!!

मिले कुछ लोग इसी शहर में इस तरह के…
पहले उड़ना सिखाया फिर काट दिए पर…!!

तुम जो रहती हो हर पल साथ मेरे
कट जाते हैं दिन रात मेरे
तुमसे आता है सुकुन मुझे
जब होते हैं तेरे हाथों में हाथ मेरे..!!

काश…
काश तू लम्हा, मैं वक्त होता…
काश तू नदी, मैं धार होता…
काश तू दिल, मैं धड़कन होता…
काश तू सांसें, मैं काया होता…
तुझसे कभी जो बिछड़ ना सके
काश मैं वो साया होता…!!

हमें रोनें का हक़ मिला ही नहीं…
हम लड़कों में आँसू बहाना गुनाह होता है…!!

कोई एक शख़्स नहीं था मेरी मौत के पीछे…
एक पूरा दौर था मैं जिसका दुश्मन बन गया था शायद…!!

Lonely Thoughts

अँधेरों नें रौशनी से मोहब्बत इस क़दर निभाई…
एक आता नज़र आए तो दूसरा जानें लगता है…!!

एक ही शख्स काफी होता है
जिंदगी आबाद करने के लिए भी
और बर्बाद करने के लिए भी…!!

तुम ठंड से कांप कर
लिपट जाओगी मुझसे…
बस इसी ख्याल से ये
सर्दियां बहुत पसंद हैं मुझे…!!

हवा में तीर मारते होंगे कुछ ही लोग…
हमनें जिंदगी में ज़हर बोनें तक नासमझी की…!!

पतंग आसमान से कभी चिढ़ा नहीं करती…
वो क्या है ज़मीं और आसमाँ दोनों उसी के घर हैं…!!

कुछ तन्हा तन्हा सा है तेरे बगैर…
चल आ बैठ कुछ उम्र भर की बातें कर लें…!!

GF Ki Shadi Sad Status

झिलमिलाते यादों के दरमियान…
जिंदगी घूरती रहती है रात भर…!!

और कितना प्यार करूं मैं तुमसे…
तुम्हें दिल में रख कर भी
तुमसे दिल नहीं भरता…!!

ख़ुबसूरत तो वो मुझे बाद में लगी थी
पहले तो मुझे उससे मोहब्बत हुईं थीं…!!

मैंने उसको कुछ ऐसा चाहा…
उसके बाद किसीको चाहने की
चाह नहीं रही…!!

आज़ाद होनें की तमन्ना होनीं चाहिए…
कुछ शेरों को आदत नहीं होती खुले जंगल की…!!

जब कहीं अंधेरे में कोई चीख़ सुनाई दे…
मैं कायरों की तरह अब आंखें मूंद लेता हूँ…!!

अपनीं शक़्ल याद है अब भी…
मुझमें ‘मैं’ तो अब रहा ही नहीं…!!

तुम्हारे ज़हन में है बैठा हुआ तूफ़ान कोई…
तुम्हारी आँखों में मुझे शैतान नज़र आता है…!!

यह सर्द मौसम और चाय…
कुछ तुम्हारी यादें
और फिर कोई ना आए…

Sad Status in English

“Kisi ke dil mein basna bura to nahi, par dil todna bahut hi buri baat hai.”

“Dard ka ehsaas hai to kya hua, hum bhi jee lenge aansu bahaye hue.”

“Toote huye dil ke tukde lekar, hum jee rahe hain bekrar ke tarah.”

“Gam ke aansu rokar dekh lo, tumhare bin jeevan kitna udas hai.”

“Zindagi kya hai ek aag ka dariya, jiski lehar mein hum doobte ja rahe hain.”

“Dil ke dard ko dil torne wale kya jana, pyaar ki rasmo ke yeh zamane wale kya jane.”

“Zindagi ke safar mein guzar jaate hain jo makaam, woh phir nahi aate, woh phir nahi aate.”

Paisa Sad Status

“Ruthe hain jo zindagi se, kya karen unke liye dil bhi ruthe hain.”

“Gam ke aansu bhi hasi ban jaate hain, jab koi apna ho koi begana ban jaata hai.”

“Unke bina hum jee na payenge, ab yeh aalam hai, yeh aalam hai.”

“Har gam ka ek lamha bhi suhana nahi hota, kisi ke rooth jaane se zindagi kabhi purana nahi hota.”

“Gam ke saaye mein rehkar, hum bhi muskurate hain, kisi ke liye jinko hum apna maante hain.”

“Zindagi ke safar mein koi bhi rasta asaan nahi hota, gam ke bhi kinare hote hain, khushi ke bhi.”

“Unke bina zindagi udas hai, gam ke maare hain hum, unke liye pyaar karte hain.”

Love Sad Status Boy

“Gam ke aansu nahi chupate, zakhm zindagi ka dikhate hain.”

“Zindagi mein koi bhi rishta khaas nahi hota, gam ke siva aur koi paas nahi hota.”

“Gam ke aansu bahane se dard nahi kam hota, yeh dil ke zakhm dard se kam nahi hote.”

“Gam ke aansu rote rehte hain, zindagi ke sath, maut ke baad bhi rote rehte hain.”

“Gam ke andhere mein hum bhi muskurate hain, kisi ke liye jinko hum apna maante hain.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top