अच्छे काम करते रहिए
चाहे कोई तारीफ करें या ना करें
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है
मगर सूरज फिर भी निकलता है
यही उसकी महानता है…
प्रार्थना ऐसे करो जैसे
सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है
और
प्रयास ऐसे करो जैसे
सब कुछ आप पर निर्भर करता है।
जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्कि शांत छोड़ देते हैं
जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
बेचैन होने के बजाय
शांत होकर सोचने पर हल अवश्य मिलेगा ।
जिंदगी में
कभी भी अपने हुनर पर घमंड मत करना
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है
तो अपने ही वजन से डूब जाता है ।
ईश्वर कितनी सुंदरता से हमारे जीवन में
एक और दिन की वृद्धि करते रहते हैं,
केवल इसलिए नहीं कि आपको इसकी जरूरत है
बल्कि इसलिए कि
किसी अन्य को भी प्रतिदिन आपकी जरूरत है।
कभी कभी कुदरत हमें जान-बूझकर
मुश्किल हालातों में डालती है
ताकि उन लोगों के चेहरों पर लगे नक़ाब देख सके
जिन पर हम आंख बंद कर भरोसा करते है।
कभी कभी जरूरत से ज्यादा सफाई देना
हमारे दुःख का कारण बन जाता है,
बस इतना याद रखो
आप इंसान हो कोई साबुन नहीं
और रिश्ते आपसे है आप रिश्तों से नहीं।
जब तक किसी भी बात की पूरी जानकारी ना हो
तब तक हमें वहाँ मौन रहना ही उत्तम है क्योंकि
अधूरा सत्य पूर्ण झूठ से कई गुना ज्यादा
खतरनाक होता हैं..!
जिस शरीर के साथ हम पैदा हुए
उसके लिए हम ज़िम्मेदार नहीं,
लेकिन जिस चरित्र और किरदार के साथ विदा होंगे
उसके लिए हम खुद ज़िम्मेदार होंगे।
हद से ज्यादा खुशी
और
हद से ज्यादा गम
कभी किसीको मत बताओ।
क्योंकि जिंदगी में लोग
हद से ज्यादा खुशी पर नजर
और
हद से ज्यादा गम पर नमक जरूर लगाते है।
जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं
तब मन में यह विचार जरूर आता है कि
परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है
मेरे दुःख कम क्यों नहीं करता
पर याद रखना
जब परीक्षा चल रही होती है
तब शिक्षक मौन रहते हैं…!!!
जिस शरीर के साथ हम पैदा हुए
उसके लिए हम ज़िम्मेदार नहीं,
लेकिन जिस चरित्र और किरदार के साथ विदा होंगे
उसके लिए हम खुद ज़िम्मेदार होंगे।
अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती
सोने के सौ टुकड़े करो,
फिर भी कीमत कम नहीं होती ।
भूल होना “प्रकृत्ति” है,
मान लेना “संस्कृति” है,
और उसे सुधार लेना “प्रगति” है ।
जीवन में शांति चाहते हैं तो
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है
खुद को बदल लें।
क्योंकि
पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से
खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
जो मनुष्य खुद के लिये जीता है
उसका एक दिन मरण होता है।
परंतु जो मनुष्य दूसरों के लिए जीता है
उसका हमेशा स्मरण होता है।
जो प्राप्त है वही पर्याप्त है अत:
जरूरत से ज्यादा हर चीज जहर होती है।
फिर चाहे वह धन हो या प्रेम..!
बोले गए शब्द ही ऐसी चीज है
जिसकी वजह से
इंसान या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है…
इसलिए वाणी में मिठास लाओ
और दिल में उतर जाओ।
अगर ईश्वर ने आपसे
वो ले लिया जिसे खोने की
आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे।
तो अवश्य वो कुछ ऐसा भी देंगे
जिसे पाने का आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।
दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता वो होता है
जिसमें एक हल्की सी मुस्कुराहट
और
छोटी सी माफी से
जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है..!!
गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है।
जरूरत पड़ने पर
गलती का एक पन्ना फाड़ देना,
लेकिन एक पन्ने के लिए
पूरी किताब कभी ना खो देना।
मेरी औकात से बढ़कर
मुझे कुछ न देना मेरे मालिक,
क्योंकि
जरूरत से ज्यादा रौशनी भी
इंसान को अंधा बना देती है।
धोखे से कमाए हुए पैसे को
पूण्य के काम में लगाओगे
तो पूण्य उसे ही मिलेगा
जिसे तुमने धोखा दिया है।
काम कुछ ऐसा करो कि पहचान बन जाए,
कदम कदम यू बढ़ाओ की निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो सभी काट लेते है…
पर जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाए…
अब डूबने का क्या ख़ौफ़ प्रभु,
जब नांव भी तेरी,
दरिया भी तेरा,
लहरें भी तेरी और हम भी तेरे…
Don’t Give Up…!
जज़्बात, जेब और जूता
हमेशा मज़बूत रखिए !!
आजकल इंसान सीधा सुनता नहीं है
जब कोई “हाथ” और “साथ” दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देती है,
इसी का नाम “जिदंगी है.. मुस्कुराते रहिए..!!”
तू कर ले हिसाब, अपने हिसाब से…
लेकिन
ऊपर वाला लेगा हिसाब, अपने हिसाब से..
🌱⚡️🔥
जिंदगी मे हम
कितने सही और कितने गलत है,
ये सिर्फ दो ही शक्स जानते है..
“परमात्मा”
और अपनी
“अंतरआत्मा”
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
🌿 बात सौ टके की :
🍄 बहुत मुश्किल नहीं है
ज़िन्दगी की सच्चाई समझना…
🍄 जिस तराजू पर दूसरो को तोलते हैं
उस पर कभी खुद बैठ के देखिये…
इज्जत पर कोई डिस्काउंट नहीं होता
दोस्तों जब मिलती है तो पूरी मिलती हैं
और जब जाती है तो पूरी जाती हैं…
क्योकि
तूफान में कश्तियाँ
और
अभिमान में हस्तियाँ डूब ही जाती हैं…!
जब तक आपमें जोश है, विश्वास है
और कड़ी मेहनत करने को तैयार है
आप इस जीवन में जो चाहें कर सकते हैं।
आशा मत खोना, आप कभी नहीं जानते
कल आपके लिए, क्या लेकर आने वाला है !
जिंदगी बेहतर तब होती है
जब आप खुश होते है
लेकिन जिंदगी बेहतरीन तब होती है
जब आपकी वजह से लोग खुश होते है !
चुनौतियां जीवन को मजेदार बनाती हैं
और उन्हें पार करना जीवन को सार्थक ।
आज से हम चुनौतियों का आनंद लें
और अपने जीवन को अर्थपूर्ण बनाये ।
यदि सफल होना चाहते हो,
तो पहले अपने अभिमान का,
नाश कर डालो ।
मन की सोच सुंदर है
तो सारा संसार सुंदर नजर आएगा,
जिंदगी में कभी भी
अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्यूंकी
🔅 पत्थर जब पानी में गिरता है
तो अपने ही वजन से डूब जाता है।
🌟 @Motivational_Thought 🌟
इतना भी Busy नहीं होना चाहिए कि
अपने ही रूठ जाएँ
और
इतना भी Free नहीं होना चाहिए कि
माँ-बाप के सपने टूट जाए ।
अकेले हम बूंद हैं, मिल जाएं तो सागर हैं
अकेले हम धागा हैं, मिल जाएं तो चादर हैं
अकेले हम कागज हैं, मिल जाएं तो किताब हैं
जीवन का असली आनंद
मिलजुल कर रहने में ही है…!
दुनिया में सबसे कीमती चीज वक्त हैं
इसलिए अपने समय का सदैव सदुपयोग करे.
अगर आप अपने समय का सही उपयोग करना सीख लिए
तो आप निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे
और जीवन में तरक्की करेंगे….
किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ पकड़ो,
सहारा दो और उसे हिम्मत दो,
क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में चला जायेगा,
लेकिन वो आपको दुआ ज़िंदगी भर देते रहेगा..
कई बार आप सही होते हैं,
फिर भी लोग आपको सही नहीं समझते हैं. ❤️🩹
उस वक्त सबसे जरूरी यह होता है कि
आप सही रास्ते पर चलते रहें, ❤️🔥
लोगों की गलतफहमियाँ
वक्त के साथ खुद-ब-खुद दूर हो जाएँगी. ❤️
यह नहीं कि जीवन में दुःख न आएँ
लेकिन दुःख में भी आप दुःखी न हों
और वह समय कब बीत जाए
आपको पता भी न चले,
यही है परमात्मा की कृपा…।
अगर जीवन में
सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें
किस्मत की आजमाईश तो
जुए में होती है।
💫 इंसान की ज़िंदगी में 3 चीज़ें बहुत उलझी होती हैं,
🌿 “दिल”, “दिमाग़”, “तक़दीर” 🌿
🌟 “दिल” कुछ चाहता है,
फिर “दिमाग़” उसे पाने के लिए रास्ता तलाश करता है,
फिर होता वही है जो “तक़दीर” में लिखा होता है.
सीधे और सच्चे इंसान को कभी
परेशान मत करना,
क्योंकि सीधा इंसान तो सह लेना है
लेकिन उसका जवाब
भगवान टेढ़े तरीके से देता है।
जिंदगी न्युजपेपर के जैसी है
अगर आप आज के हो, तो काम के हो…
खुद को अपडेट बनाए रखना ही बुद्धिमानी है।
दुख और तकलीफ
इंसान को परेशान करने नहीं
बल्कि उसकी
योग्यता और आत्मविश्वास का
इम्तिहान लेने के लिएआते हैं ।
🌿 मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
🌿 हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता…
🌿 जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं
🌿 उसके जीवन में हमेशा अंधेरा नहीं होता..!
आप को डुबोने के लिए
दुनिया में ऐसे लोग भी बैठे होंगे,
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा ।
जो लोग मन मे उतरते है
उन्हें संभाल कर रखियें ।
जो लोग मन से उतरते हैं
उनसे संभलकर रहिए।
🙃 जब हार मान लेने का मन करे,
तो एक बात याद करना,
💯 अच्छा वक्त देखने के लिए
बुरे वक्त से लड़ना पड़ता है।
मोमबती को भी आखिर में ही
पता चलता है कि
उसे उस धागे ने ही खत्म किया,
जिसको वो सीने में छुपाए रखती थी।
बिना हक़ का जब लेने का मन हो
वहाँ महाभारत की शुरुआत होती है
और
जब अपने हक़ का भी छोड़ देने का मन हो
वहाँ रामायण की शुरुआत होती है।
हर समस्या के तीन समाधान है,
स्वीकार करे, बदल दे या छोड़ दे
अगर स्वीकार नहीं कर सकते तो बदल दे
और अगर बदल नहीं सकते
तो बेहतर है उसे ईश्वर पर छोड़ दे।
जहाँ सम्मान न हो वो प्रेम व्यर्थ है,
जहाँ संवाद न हो वह संबंध व्यर्थ है
और
जहाँ विश्वास न हो वहाँ आगे बढ़ना व्यर्थ है।
शंका का कोई इलाज नहीं
चरित्र का कोई प्रमाण नहीं
मौन से अच्छा कोई साधन नहीं
और
शब्द से तीखा कोई बाण नहीं !
कोई बुरा करना चाहता है
तो ये उनके कर्मों में लिखा जाएगा।
हम क्यूँ किसीका बुरा सोच कर
अपना कर्म और वक्त खराब करे।
सीमेंट से भी एक सिख मिलती है
जोड़ने के लिए नम्र होना जरूरी है
और
जुड़े रहने के लिए सख़्त होना जरूरी है
सही समय पर
सही बात समझने वाला
और
गलत समय पर
सही बात को समझाने वाला
बहुत ही मुश्किल से मिलता है !
रिश्ता चाहे कोई भी हो
हीरे की तरह होना चाहिए…
दिखने में छोटा सा
परन्तु कीमती और अनमोल !
खुबसूरती उसमें नहीं है की
हम कैसे दिखते है
बल्कि
खुबसूरती उसमें है की
हम औरों के प्रति व्यवहार कैसा करते हैं।
ख़ुशी से संतुष्टि मिलती है
और
संतुष्टि से खुशी मिलती है
परन्तु फर्क बहुत बड़ा है
खुशी थोड़े समय के लिए संतुष्टि देती है,
और
संतुष्टि हमेशा के लिए खुशी देती है,
कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए।
मुश्किलों के अगल-बगल ही
मदद छिपी होती है …
जैसे काँटों की बगल में
थोड़ी सी जगह उन्हें थामने के लिये ।
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है।
इसलिए कभी भी किसी का अपमान न करें,
और न ही किसी को कमजोर समझें।
आप शक्तिशाली हो सकते हो
लेकीन समय ज्यादा शक्तिशाली होता है।
अच्छे निर्णय अनुभव से आते है
लेकिन अनुभव बुरे फैसलों से आता है,
💫 यह जीवन है
तो कभी पछतावा नहीं करना,
गलतियों से सीखे और आगे बढ़े।
जिंदगी वह हिसाब है
जिसे पीछे जाकर
सही नहीं किया जा सकता
इसलिए
आज में सुधार करें
और पुरानी बातों को
अनुभव की तरह इस्तेमाल करें।
🤔 रिश्ता कैसा होना चाहिए…?
रिश्ता चाहे कोई भी हो
हीरे की तरह होना चाहिए
दिखने में छोटा सा
परन्तु कीमती और अनमोल !
झाड़ू में जब तक बंधन होता है
तब तक वो कचरे को साफ़ करता है
बंधन खुल जाने पर
झाड़ू खुद कचरा बन जाता है,
इसलिए हमेशा अपनो से बंधे रहिये,
क्योंकि अनेकता में एकता होती है ।
अच्छे के साथ अच्छे बनें,
पर बुरे के साथ बुरे नहीं ।
क्योंकि
हीरे से हीरा तो तराशा जा सकता है
लेकिन कीचड़ से कीचड़ साफ नही
किया जा सकता ।
कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका ।
मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा |
अहंकार उसी को होता है
जिसे बिना संघर्ष सब प्राप्त हुआ है,
जिसने अपनी महेनत से कुछ हासिल किया है,
वही दूसरों की महेनत की कदर कर सकता है।
आंख संसार की हर चीज देखती है,
मगर आंख के अंदर कुछ चला जाए
तो उसे नहीं देख पाती है,
ठीक उसी प्रकार
मनुष्य दूसरों की बुराइया तो देखता है
पर अपने भीतर बैठी बुराइया
उसे दिखाई नहीं देती।
घास व छोटे पौधे आसानी से उग जाते है।
बड़े पेड़ को उगने के लिए
काफी संघर्ष करना पड़ता है।
यदि
सपने बड़े है तो संघर्ष और
कीमत भी बड़ी चुकानी होगी…!
तभी एक विशाल पेड़ की तरह
करियर बनेगा जो किसी के
हिलाने से भी न हिल सकेगा।
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
माना कि मुसाफिर को ठोकरों से
तकलीफ होती है..
लेकिन ठोकरें ही तो मुसाफिर को
चलना सिखाती हैं ।
धीमे हो जाए
शांत हो जाए
चिंता मत करे
जल्दी मत करे
जीवन की प्रक्रिया पर भरोसा करे
जो होगा सब अच्छा होगा!
जब दिमाग,चेतना या फोकस के
उच्च क्षण में होता है
उस समय पढ़ा हुआ हमारे
दिमाग/स्मृति में छप जाता है।
उसी तरह फ़ोकस या उच्च चेतना के बिना,
किये गए काम को हम भूल जाते है।
इसलिए फ़ोकस बढाओ, चेतना पर काम करो।
बहुत से लोग तुम्हारी
हार का इंतजार कर रहे है ।
जिन्हें तुम्हारी हार से अंदर ही अंदर
खुशी होगी।
किसी भी कीमत पर
हारने को राजी मत होना।
अपना सब कुछ दाव पर लगा देना।
जिसका जैसा चरित्र होता है
उसका वैसा ही मित्र होता है
शुद्धता होती है विचारों में
आदमी कब पवित्र होता है !
पतंग सी हैं जिंदगी,
कहाँ तक जाएगी
रात हो या उम्र,
एक ना एक दिन कट ही जाएगी
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो
जुए में होती हैं..
जीवन में शांति चाहते हैं तो
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है
खुद को बदल लें!
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से
खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
2 thoughts on “Motivation Status Hindi”