“Mohabbat Shayari” is a form of poetry that expresses love, affection, and emotions in the Hindi language. Shayari is a traditional form of poetry in the Indian subcontinent and Mohabbat Shayari specifically focuses on the themes of love and romance. These poems often use metaphor and symbolism to convey the depth of the poet’s feelings and can range from playful and lighthearted to intense and passionate. Mohabbat Shayari has been a beloved form of expression for centuries, and it continues to be popular among Hindi-speaking individuals as a way to express their love and affection for someone special. Whether shared with a loved one or enjoyed privately, Mohabbat Shayari provides a creative outlet for individuals to explore and express their feelings of love and connection.
Mohabbat Shayari is not just a simple expression of love, it is a form of art that has the ability to evoke emotions and touch the hearts of its readers. The beauty of Mohabbat Shayari lies in its use of language, with the poet carefully selecting words and phrases to convey their message in a way that is both poignant and beautiful. These poems often explore the complexities of love, such as longing, heartbreak, and the ups and downs of relationships. They can also reflect on the joys of being in love, such as the happiness and comfort it brings. Mohabbat Shayari is widely shared on social media platforms and is a popular form of expression for those who are passionate about love and poetry. Whether you are in a romantic relationship or simply appreciate the beauty of love and poetry, Mohabbat Shayari has something to offer for everyone.
Table of Contents
ज़रा भी नहीं देखेंगे किसी और को,
तुमको पाकर मतलबी हो जायेंगे हम..!!
मैं तेरी सांस हो जाऊं तू मेरा अल्फाज कब होगा,
सोचता मैं रहता हूँ हर पल तू मेरे पास कब होगा..!!
मेरे होंठो पर आयी इस मुस्कान को देखने वाले,
मेरे आँखों के आंसू का तुझे एहसास कब होगा..!!
कभी मिलने मुझे आओ तो मौसम आशिक़ाना हो,
शुरू हों प्यार के नग़्में ग़ज़ल भी सूफ़ियाना हो।
मेरी चाहत नही दुनिया की दौलत जीत लेने की,
तुम्हारे दिल में बस छोटा सा मेरा आशियाना हो।
जब लबों पर जगह नहीं मिलती,
लफ़्ज़ आँखों में रहने लगते हैं।
Adhuri Mohabbat Shayari in Hindi
जाने यूं कैसे बयां करे हम इश्क ये नाजूकी कमबख्त,
ये फुर्सति मसले हैं यूं कतरा कतरा ही महकेंगे साहब……
वैसे इरादे क्या है तुम्हारे,सपने खुद के दिखाती हो,
बस सपनों में ही आने से कतराती हो..!
चाहत इतनी कि
तुम्हारी चाहत में मैं रहूँ,
जिद्द इतनी कि
उसमें सिर्फ मैं रहूँ…!
तेरे सिवा ज़माना पढ़ता है मुझे,
इक तेरे सिवा मैं किसी और को लिखता ही नहीं हूँ..!
मत पूछो कि मैं शब्द कहां से ला रहा हूँ,
तेरी यादो का खजाना है जो लुटाए जा रहा हूँ।।
कैसे बदलोगे मुझे
मैं सवेरा हुं,हर रात के बाद आऊंगा,
कैसे ठुकराओगे मुझे
मैं हकीकत हूं, हर ख़्वाब के बाद आऊंगा,
कैसे समझाओगे मुझे
मैं जवाब हूं, हर सवाल के बाद आऊंगा,
कैसे भुलाओगे मुझे
मैं याद हूं, हर मुलाकात के बाद आऊंगा,
कैसे संभालोगे मुझे
मैं सैलाब हूं, तूफ़ान के बाद आऊंगा।
कहीं दादी कहीं नानी से अलग कर दिए गए,
बच्चे परियों की कहानी से अलग कर दिए गए,
कच्ची उम्रों में हमें काम पर लगा दिया गया,
हम वो बच्चे जो जवानी से अलग कर दिए गए,
पहले दुनिया ने सिखाया हमें तैराकी का फन,
तैरना आया तो पानी से अलग कर दिए गए।
खुशनुमा हो जाता है मेरा इश्क तुझे याद करने से,
महकता रहता है प्रेम मेरा तेरी फरियाद करने से।
फ़कत नाम लेने से दिल को सुकून हो जाता है,
तू है नहीं है सारा मसला फिजूल हो जाता है,
ज़िंदगी तेरी है तू जैसे चाहे जी ले हमें,
खुशी गम रोना हंसना सब हमें कुबूल हो जाता है।
Mohabbat Shayari in Hindi
ज़रा ज़रा सा मुझमें मैं,वो बे-शुमार मुझमें है…
वो एक ही तो शख़्स है जो बार-बार मुझमें है..
किसी ग़ज़ल सा लगता है नाम तुम्हरा,
देखो तुम्हें याद करते करते हम शायर बन गए.!!
दिल जलाने के सिवा जिसका हुनर कुछ भी नहीं,
हम ने उस शख्स को दिलदार बाना रखा है।💔
बिखरना भी गवारा हैं मुझें, तुम जो सवारते रहो,
बस इतनी सी चाहत है, तुम ऐसे ही चाहते रहो.!!
सर्द सवेरा,गर्म सांसे,ठंडी फिजाएं, जालिम हवाएं,
चाय तो ठीक है बस खुदा मोहब्बत से बचाए।
जो दूरी लिखूँ तो बेपनाह मोहब्बत बन जाना….
जो हसी लिखू तो मेरे होंठो पर ठहर जाना….
जब भी लिखू तुम्हे प्यार मैं अपनी कलम से….
बनकर इश्क़ तुम बस मुझमे सिमट जाना….❤️
मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए,
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
जो लोग दिल मे उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए,
और जो लोग दिल से उतर गए हैं उनसे संभल कर रहिए।
Bepanah Mohabbat Shayari in Hindi
मुहब्बत फासलों में ही छुपी है शायद,
मिलने पर तो हर चीज़ आम सी लगती है।
क्यों मान लूं मैं “खुद” को तुमसे वंचित,
कि साथ रहना ही तो “पाना” नहीं होता।
तेरे चेहरे से हटे आँखे तो दुनियां देखूं,
सामने तू है, तुझे देख के अब क्या देखूं,
रात ख्वाबों में तेरी,
दिन तेरे खयालों में,
हर लम्हे सिर्फ तू है,
तुझसे अलग क्या देखूं!
इश्क की दुनिया के कायल सब हैं,
कोई बोलता है,कोई छुपाता है, मगर घायल सब हैं ।
चले आया करो ओनलाइन कहाँ गुम रहती हो,
कितनी बार कहें मेरी शायरियों का किरदार हो तुम ..!
लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद का मेरे जहन में दर्ज़ है…
तेरा इश्क़ ही इलाज़ है तेरा इश्क़ ही मर्ज़ है।
एक ही दर पे रहे दर नहीं बदला अपना,
ये बात अलग मुक्कदर् नहीं बदला अपना,
इश्क़ का खेल है शंतरंज नही है जाना
मात खाई है, मगर घर नहीं बदला अपना,
जाने किस वक़्त उसे अचानक याद आ जाए,
ये सोच कर मैंने नंबर नहीं बदला अपना…….
Smile…..
पहले तो ये चुपके चुपके यूँ ही हिलते डुलते हैं,
दिल के दरवाज़े हैं आखिर खुलते खुलते, खुलते हैं…!!!!
बाद तेरे किसी का मैनें ध्यान नहीं रखा,
किसी की इज़्ज़त नहीं की,मान नहीं रखा,
यूं तो रहे दस्तरस में कई अजीज़ लोग भी,
मगर बाद तेरे किसी का नाम जान नहीं रखा।
Rooh Se Mohabbat Shayari
ये किस्सा दिल का है जो बड़ी ख़ामोशी से कहता है,
मेरे लफ़्ज़ों के आईने में सिर्फ तेरा ही चेहरा रहता है…❤️
सुनिए आप मेरे ख्वाहिश-ए -इतवार हो जाइए,
सुबह की मीठी चाय संग अखबार हो जाइए।
Mohabbat Shayari Hindi
ना करीब आ ना तो दूर जा,
ये जो फासला है यही ठीक है,
ना गुज़र हदों से ना हद बता,
ये जो दायरा है यही ठीक है !
मेरे लफ़्ज़ों में जब तू शामिल हुआ,
मेरा लिखा भी पढ़ने के काबिल हुआ ।
मेरे दिल का कागज़ बहुत सादा था साहिबा,
तुझे लिखने के बाद बेशकीमती हो गया…..!
अपनी बर्बादी का साज़ो सामान तैयार कर आओ,
जाओ किसी से इश्क़ का इज़हार कर आओ।😉
रास नहीं अब मुझे गुलों की सुगंध,
मुझको अब तेरी सांसो की
खुशबु ही पसन्द है।
इसमें मेरी नहीं तेरी तौहीन हैं,समझ
प्यासा रहूँ अगर मैं हसीं लब के बाद भी..!
तुम्हे खुद में छिपाना अब तकरीबन नामुमकिन,
छलक पड़ते
हो तुम मेरी हर बात में,मेरे हर एहसास में…!!!!
Mohabbat Shayari in Hindi 2 Lines
गहने, कंगन, झुमके, के बिना भी में तुम्हें सजा सकता हूं,
मैं शायर हूं, अपने लफ्जों से ही दुल्हन बना सकता हूं।
चाहने वालों के दिल में हूँ
दुश्मनों के दिमाग में,
मुझे बेघर करने में
तुम्हें कई साल लगेंगे।
यू ही नहीं रहती दिलो में बेचेनिया,
ज़िंदगी से हर पल समझौतें करने पड़ते हैं……
Smile…
डुबाने ही बैठा है…..हर शक्स यहाँ,
कोई तो ऐसा दे….ये खुदा जो दरिया साथ पार कराए…..
फिर कांप रहा है सर्दी से मेरा बदन,
फिर आ पड़ी है तेरी बाहों की ज़रूरत।
सिर्फ बेचैनियाँ लिखी जाती हैं दिल की,
लफ़्जो से कहां पूरी होती है सनम की कमी,!!
जिन लम्हों में तुम ख़ामोशी चाहते हो,
वो पल तुम मेरे साथ काट सकते हो,
जब भी कोई तकलीफ़ हो या परेशानी,
तुम वो जज़्बात मेरे साथ बांट सकते हो,
कभी गुस्से से मन भारी हो जाए तो,
तुम मुझे बेझिझक डाट सकते हो,
मेरा रिश्ता तुम पर कोई बोझ नहीं है,
तुम जब चाहो ये डोर काट सकते हो।।
Khuda Mohabbat Shayari
जो लिख दिया हमनें वो औरों को मंजूर हो रहा है,
हम ना सही हमारे अल्फाज़ ही सही कुछ तो है जो मशहूर हो रहा है!!!!!!💕💕
एक ही शक्श पर खत्म हो गयी मोहब्बत मेरी,
वो एक शक्श मेरे लिए कुल क़ायनात बन गया।।
लायेंगे कहां से हम जुदाई का हौसला..
क्यूं इस कदर मेरे करीब आ रहे हैं आप..!!!!
नसीब से निकले अर्सा हुआ उनको…
दिलों दिमाग पर जिनका क़ब्ज़ा कायम है..
आपको मैंने निगाहों में बसा रखा है,
आईना छोड़िए,आईने में क्या रखा है_!!
इस दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,
प्यार अगर जिंदगी है
तो इतनी कसमें क्यों हैं…!!
काश कोई बता दे हमें ये राज
दिल अगर अपना है तो
किसी और के बस में क्यों है…!!
तेरे आने का इन्तज़ार किया,तुझसे भी ज़्यादा तुझे प्यार किया,
तेरे चेहरे की गुलाबी वो हँसी,तेरे होठों पे दिल निसार किया,
ना किया शामिल ख़्वाबों में कोई,बस तेरी ख़ुशबू को शुमार किया,
ना मैं भूला ना धड़कन भूली,याद हर साँस ने हर बार किया।
शायरी का शौक बहुत है हमें,
पर हम उसके प्यार की व्याख्या लिखते हैं।
तुम्हारे हमारे दरमियान ख़ामोशी है,
मगर इश्क़ का ख़ुमार रहता है,
अल्फ़ाजों में बेशक हैं फ़ासले मगर,
नज़रों में बेहद प्यार रहता है।
Pyar Mohabbat Shayari
तुम बसे हो आंखों में जिस तरह…
कोई और ऐसे बसा ही नहीं…!
तुम हुए हो जितना करीब…
कोई और उतना हुआ ही नहीं…!
जो दिल में है तुम्हारा मुकाम…
वो किसी और को दिया ही नहीं…!
जो रिश्ता है तुमसे बन गया….
वो फिर किसी और से बनेगा ही नहीं..!!
तुम्हारे बिना मुकम्मल ना हो सकेंगे हम,
तुम्हारे बिना तमाम ख्वाब अधूरे लगेंगे हमको,
इतना होता है तेरी ख्वाबो मे आ जाने से…
सुबह फुरसत ही नही मिलती मुझे मुस्कुराने से.!!
तुम्हारी आंखें पढ़कर हमने ग़ज़लें सीखी है,
तुम्हारी मोहब्बत से,हमने शायरी सीखी है…
ज़िक्र तुम्हारा करते भी नहीं,फिर भी लोग कहते हैं..
लाजवाब है,वो शख्स जिससे तुमने मोहब्बत सीखी है।
तेरी खुशबू से सजा है…
ये मेरा शहर-ए-मुहब्बत
मेरी शायरी मे जो महक उठा है…
वो लहजा तुम ही तो हो।
हर ख़्वाब हर ख़याल में हो तुम,
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम..
कभी लगा ही नही मुझसे दूर हो तुम,
मैं ग़र जिस्म हूँ तो मेरी रूह हो तुम.!!
मिट्टी में मिला देतें हैं उनका गुरूर जिनको,
लगता है उनके बिना ख़ुश नहीं हूँ में।
जब तलक कैमरा बना नहीं था…
यार ‘आँखों’ में रखे जाते थे..!!!❤️
Khuda Aur Mohabbat Shayari in Hindi
रूह की सुंदरता का अहसास,
आँखों से नहीं दिल से कीजिये,
अपने महबूब से मोहब्बत भी,
शौक़ से नहीं इबादत से कीजिये….
या तो ये आँखे दे उधार मुझे.
वरना कुछ देर तू निहार मुझे.
ऐसा लगता है मार डालेगा.
अब तो इश्क का बुखार मुझे.
अपने होंठो को थोडी ज़हमत दे.
सिर्फ आँखों से मत पुकार मुझे…
एक दो लफ्ज़ नहीं सारे का सारा पहुँचा,
हम जहाँ पहुँचे नहीं शेर हमारा पहुँचा।
तुम्हारी धड़कने कुछ वक्त के लिए तो थमती होंगी,
जब तुम्हारी निगाहें मेरी शायरी से गुजरती होंगी।
नाम हो सकता है,लहजा तो नहीं हो सकता ना,
कोई हुबहु…तुम जैसे तो नहीं हो सकता ना।।
सब हों और तुम ना हो,
कुछ कमी सी लगती है..
तुम हो और कोई ना हो,
जन्नत जमीं पर लगती है।
Adhuri Mohabbat Shayari
काश कैद कर ले वो पागल मुझे अपनी डायरी में,
जिसका नाम छुपा रहता है मेरी हर एक शायरी में.!
दूर इक सितारा है और वो हमारा ,
आंख तक नहीं लगती कोई इतना प्यारा है ।।
एहसान तेरा होगा मुझ पर,
दिल चाहता है वो कहने दो,
मुझे तुम से मोहब्बत हो गयी है,
मुझे पलकों की छाँव में रहने दो।
दूरियां दरमियां है,
लेकिन मोहब्बत बेमिसाल है।
रूह में जज़्ब हो गई इस क़दर तासीर उसकी……
मैं किसी का हो नही पाया उसको खो देने के बाद…
बेसबब नहीं महकते अल्फ़ाज़ मेरे,
इनमें खुशबू है बस तेरे ख्याल की ।
ख्वाबों की दुनिया में ख्वाइश और मोहब्बत तुम ही तो हो,
हकीकत की दुनिया में चाहत और जिंदगी तुम ही तो हो।
महसूस किए जाते हैं एहसास जताए नहीं जाते,
प्यार और परवाह वही है जो बताए नहीं जाते..!!
ये किसके इश्क का है रंग,
जो मद्धम नहीं होता…!
इतनी नज़्में लिखी फिर भी,
ये किस्सा खत्म नहीं होता…!!
Sad Mohabbat Shayari
फुर्सत मिले जो दुनिया से इक इनायत इधर भी करना,
आज देर से आए हैं महफ़िल में इक शायरी हमारे नाम भी करना।
कोई तो कशिश है हम दोनों के बीच…
जो उकसाती है मुझे उसे चाहने के लिये ।
वजह कुछ नही होती,
किसी को याद करने की,
जो लोग दिल मे रहते हैं……
वो जुबां पर राज करते हैं।
मैं तो कबसे कदमों में
दिल लिए बैठा हूं,
तुम्हे गौर नहीं है क्या ?
सारे ज़माने को पता है एहसास मेरे
तुम्हारे दिल में कोई शोर नहीं है क्या ?
तुम तो हमेशा से पसंद हो मेरी,
मैं तुम्हे पसंद आ जाऊं,
इसका कोई नुश्का,कोई तौर नहीं है क्या ?
Khuda or Mohabbat Shayari
हो चेहरे पे फिदा तो इसमे क्या ख़ास है,
दिल पे कोई फिदा हो तो कोई बात है,
दिल मे बसने की बात तो सब करते हैं,
दिल मे अगर कोई बसा ले तो कोई बात है…!!!!
रात जो तुम बिन मुकम्मल नहीं,
सुबह जो तुम बिन हुई ही नहीं,
ख़्वाब वो जिनमें सिर्फ़ तुम आते,
अहसास जिनमें हर लम्हा तुम साथ,
खवाहिशें जो अब कुछ बचीं ही नहीं,
“इश्क़” जो हमनें सिर्फ़ तुमसे किया..!!
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
मैं शायर हूँ मोहब्बत का..
मेरे दुख भी रसीले है..!!
Mohabbat Shayari Hindi 2 Line
दर्द लिखूँ तो तेरी
शिकायत होती है…!!
मोहब्बत लिखूँ तो
मेरी नुमाईश होतीं है..!!
वो लफ्ज़ तू खुद
आकर लिख जा जिसमें
मुकम्मल इश्क की
गुंजाइश होती है….!!
एक दिल है जिसकी जान हो तुम,
एक जिंदगी है जिसका अरमान हो तुम,
चाहे कोई पहचान न हो जमाने में हमारी,
पर जो मोहब्बत है मेरी उसकी पहचान हो तुम।
Pingback: Best Status In English