Love WhatsApp Status in Hindi refers to short, romantic messages or quotes written in the Hindi language and shared on social media platforms or messaging apps. These messages express love and affection for a significant other, or convey a desire for love and companionship.
Love WhatsApp Statuses in Hindi often feature poems, quotes, or personal messages that are meant to be touching and emotional. They can be written in a variety of styles, including rhyming couplets, free verse, or prose, and they often incorporate metaphors, similes, or symbols that are associated with love and romance.
Table of Contents
❝फूल से पहले खुशबू को देखो,
करने से पहले काम को देखो,
किसी के चेहरे के पीछे दीवाना ना बनो,
सूरत से पहले उसके नेचर को देखो।❜❜
❝लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।❜❜
❝प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है,
बहुत कम हाथों में ये लकीर होती है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का,
खुदा कसम बहुत तकलीफ होती है।❜❜
❝दिल ही दिल में कुछ छुपाती हो तुम,
यादों में अक्सर मेरा चैन चुराती हो तुम,
ना जाने कहां से ये जादू सीख रखा है,
सोते वक्त सपनों में आकर बहुत तड़पाती हो तुम।❜❜
Father Love Whatsapp Status Video Download
❝मैं अल्फ़ाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैने की क्यों दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हलात समझता हूँ।❜❜
❝दिल तो उदास होना ही था,
मोहब्बत के सफर में वापसी थी मेरी।❜❜
❝हालातों से लड़ने का हुनर दे गया,
कोई अपना ही मुझको धोखा दे गया,
मलाल नहीं है मुझे इस बात का,
क्योंकि यही तो मुझे दोबारा किसी से,
दिल न लगाने का सबक दे गया।❜❜
❝अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,
इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,
जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,
दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत हैं।❜❜
❝पता नहीं कहा चली गई है वो लकीर,
जहां लिखा गया था कि तुझे तेरा प्यार मिल जाएगा।❜❜
❝अच्छे लोग दूर से ही पहचान में आ जाते हैं,
और शातिर तो बगल में भी पहचाना नहीं जाता।❜❜
❝रहिए सच के साथ हमेशा,
चाहे वक्त भी हो कैसा।❜❜
Love Whatsapp Status
❝गलती कबूल करने और गुनाह,
छोड़ने में कभी देर ना करें,
क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा,
वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।❜❜
❝किसी का दिल दुखाना समुद्र मे फेंके गए पत्थर के समान है,
वो पत्थर कितना गहरा जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है।❜❜
❝नकाम सी कोशिश किया करते हैं,
हम हैं कि उनसे प्यार किया करते हैं,
खुदा ने तकदीर में एक टूटा तारा नहीं लिखा,
और हम हैं कि चांद पाने के लिए मरा करते हैं।❜❜
❝कभी दीवाना तो कभी आशिक बन जायेगें,
तेरा साथ मर कर भी हम निभायेंगे,
यकीं न आए तो तन्हाई में याद करना,
हंसी बन कर तुम्हारी होंठो पे खिल जायेगें।❜❜
❝यूं तो अब तुझसे कोई वास्ता न रहा मेरा,
पर आज भी तेरे हिस्सा का वक्त मैं तन्हा गुज़ार देता हूं।❜❜
One Side Love Whatsapp Status
❝तेरे लबों को छू लूं वो शाम आ जाए,
तेरे साथ उम्र भर जीने का मौका मिल जाए,
ये ज़िन्दगी तो है तेरी अमानत,
बस मेरे नाम के साथ तेरा नाम आ जाए।❜❜
❝तेरी खुशी के हज़ार ठिकाने होंगे,
मेरी मुस्कान की वजह सिर्फ तुम हो।❜❜
❝मैं अपनी ज़िन्दगी में थोड़ी-सी मुसीबत चाहता हूं,
इस दुनिया की भीड़ में मेरा अपना कौन है ये मैं देखना चाहता हूं।❜❜
❝रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा,
ये मोहब्बत है ज़रा सोच कर करना,
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।❜❜
❝तेरे नाम से दिन गुजरे,
तेरे नाम से शाम मेरी,
लंबी उमर जीने का नहीं सोचता मैं,
बस एक पल तेरे साथ जीने की ख्वाहिश मेरी।❜❜
❝यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से
शिकायतें बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे
तो कतारें बहुत थी।❜❜
No Love Whatsapp Status
❝खुदा करे, मेरी उल्फत में तुम कुछ यूँ उलझ जाओ,
मैं तुमको दिल में भी सोचूँ तो तुम समझ जाओ।❜❜
❝”वक़्त” सिखा देता है फलसफा जिन्दगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।❜❜
❝जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है,
बल्कि जो रिश्ते है उसमें जीवन होना जरुरी है।❜❜
❝आ मेरे पास खुशियों से तेरा दामन भर दूं,
जो भी हो अधूरी ख्वाहिशें उन्हें भी मैं पूरी कर दूं।❜❜
❝चाँद भी छुप जाता है उसके मुस्कुराने से,
दिन भी ढल जाता है उसके उदास हो जाने से,
क्यों वो नही समझ पाते हैं हाल-ए-दिल मेरा,
मेरी धड़कन रुक जाती है उसके रूठ जाने से।❜❜
Love Whatsapp Status Download
❝याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना की शक न हो और,
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो।❜❜
❝कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।❜❜
❝अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग,
थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग,
बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं,
पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग।❜❜
❝ठंडा मौसम, हल्की बारिश, हाथों में तुम्हारा हाथ था,
चन्द कदम हम साथ चले थे आँख खुली तो ख्वाब था।❜❜
❝दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई,
दूर होकर भी याद आ रहा है कोई,
ऐ खुदा मुझे उससे एक बार मिला दे,
इंतजार मेरे लिए कर रहा है कोई।❜❜
❝एक अनजानी सी लड़की मेरे खवाब में आती है,
उसकी खिलखिलाती हंसी दिल को छु जाती है,
जब भी चाहता हूं कि उसके चेहरे को देख लूं,
कमबख्त न जाने कहां से नींद खुल जाती है।❜❜
Fake Love Whatsapp Status
❝कुछ बात तो है तेरी बातों में,
जो बात यहां तक आ पहुंची है,
हम दिल से गए,दिल तुम पे गया,
और बात कहां तक जा पहुंची है।❜❜
❝प्यार हमारा भी कुछ इश्कदार होगा,
सोते जगते बस तेरा ही ख्याल होगा,
तू चाहे न आए कभी भी मेरे पास,
फिर भी आंखों में मेरी तेरा ही इंतज़ार होगा।❜❜
❝क्यों डरें की ज़िन्दगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,
बढ़ते रहें बस अपनी मंजिलों की ओर,
कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।❜❜
❝जितना हंसीन चेहरा होता है,
उसपे प्यार का रंग गहरा होता है,
अगर उसे ना संभाल पाए यारों,
तो फिर बेवफाई का खतरा होता है।❜❜
❝तू मुझे कभी भुला न देना,
मेरे हंसते हुए चेहरे को रुला न देना,
किसी बात पे अगर रूठ भी जाओ मुझसे,
तो भी जुदा हो के मुझको सजा न देना।❜❜
❝तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में बस तेरा ही नाम है,
अब चाहे तू हां करे या फिर न करे,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है।❜❜
True Love Whatsapp Status
❝माना कि हम इजहार नहीं करते,
मतलब ये नहीं कि आपका खयाल नहीं करते,
कितनी बेकरारी में गुजरता है वो दिन,
जिस दिन हम आपसे बात नहीं करते।❜❜
❝जरा सी जिन्दगी में व्यवधान बहुत हैं,
तमाशा देखने को यहाँ इन्सान बहुत हैं,
खुद ही बनाते हैं हम पेंचीदा जिंदगी को,
वरना तो जीने के नुस्खे आसान बहुत हैं।❜❜
❝ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,
इसलिये सफर जारी है।❜❜
❝झूठ लिखूँ तो,
तुझ को अपना लिखूँ मैं,
सच लिखूँ तो,
खुद को तेरा लिख दू मैं।❜❜
❝आदत बदल सी गई है
वक़्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं होती,
किसी से दर्द बांटने की।❜❜
❝भीगे मौसम की खुशबू हवाओं में है,
आपकी मोहब्बत का एहसास इन फिजाओं में है,
आती रहे सदा आपके होठों पे मुस्कान,
बस इतना असर मेरी दुआओं में है।❜❜
Ishq Wala Love Whatsapp Status
❝ज़मीन और मुक़द्दर की
एक ही फितरत है,
जो भी बोया है,
वो निकलना तय है,
धोखा अगर तुमने भी दिया है
तो मिलना तय है।❜❜
❝देखो कितना बदल गया हूं मैं,
ठोकरें खा-खा कर अब संभल गया हूं मै।❜❜
❝हालात ऐसे न हो, कि
हौसला बदले…
बल्कि, हौसला ऐसा हो कि
हालात बदले।❜❜
❝मेरी आंखों में तुम अपनी दुनिया बसा लेना,
मेरे दिल में तुम अपना घर बना लेना,
तेरे दिल में बसी है जान मेरी,
तुम अपनी जान को मेरी जान बना लेना।❜❜
❝रोता वही है जिसने महसूस किया हो
सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आखों में न शर्म होती है और न पानी।❜❜
❝”वक़्त के एक दौर में ,
इतना भूखा था मैं की,
कुछ न मिला तो ,
धोखा ही खा गया।❜❜
❝तुम ढूँढोगे मुझे हजारों की भीड़ में गालिब,
मैं वहाँ मिलूँगा जहाँ लोग मतलबी नहीं हुआ करते।❜❜
Heart Touching Love Whatsapp Status in Hindi
❝”एक जैंसे हो गए हैं,
‘अखबार औंर रिश्तेदार’,
काम की बातें कम औंर,
बेमतलब की बातें हजार”।❜❜
❝ना ज़ख्म भरे,
ना शराब सहारा हुई,
ना वो वापस लौटीं,
ना मोहब्बत दोबारा हुई।❜❜
❝कागजों में लोग,
अपनी उम्र कम बताते हैं,
बड़े होकर मां की कोख में,
बिताए “”नो”” महीने भूल जाते हैं।❜❜
❝गुज़र गया वो वक़्त,
जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए,
तो भी तेरा सजदा ना करू।❜❜
❝कहां से लाऊं पक्के सबूत,
की तुम्हें कितना चाहते हैं,
दिल, दिमाग ओर नजर,
सब तो तेरी कैद में है।❜❜
❝अगर कोई ज़ोर दे कर पूछेगा,
हमारी मौहब्बत की कहानी,
तो हम भी धीरे से कहेंगे,
मुलाक़ात को तरस गए।❜❜
❝लगा कर आदत बेपनाह मोहबबत का,
अब वो कहते है समझा करो वक्त नही है।❜❜
❝किसी मज्जिद की तरह थी वो,
मैं मंदिर सा उससे हमेशा दूर।❜❜
❝दिल तो रोज़ कहता है,
मुझे कोई सहारा चाहिए,
फ़िर दिमाग़ कहता है,
क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए।❜❜
❝मुस्कुरा के महफ़िल में,
दर्द को दबाया है उसने,
झूठ तो नही बोला,
सच मगर छुपाया है उसने।❜❜
❝एक स्त्री सुंदर है इसलिए आपको,
उससे प्यार हुआ तो ये वासना हुई,
एक स्त्री से प्यार हुआ फिर वो आपको,
सुंदर लगने लगी तो यकीनन ये प्रेम है।❜❜