Love Quotes for Life Partner in Hindi

Love quotes for life partner in Hindi are expressions of love and affection towards one’s significant other. These quotes can range from romantic and sweet to thought-provoking and philosophical, and they often reflect the depth of feelings and emotions shared between partners. In Hindi, love quotes for life partners often use beautiful, poetic language to express the essence of love and the importance of the bond between partners.

These love quotes for life partner in Hindi can serve as a sweet reminder of the love and affection shared between partners, and can also be used to express feelings of love and gratitude.

Best Quotes For Life Partner in Hindi 

सिर्फ “मैं” या “तुम” से नहीं,
मोहब्बत “हम” से पूरी होती है।

तुम्हें क्या मालूम मेरे अंदर कितना शोर होता है…
ढल जाती है शाम,अंधेरा जब हर और होता है !!

ग़ैर के दिल में अगर उतरना था,
मेरे दिल से तो उतर गये होते !!!

सुकून जिंदगी का अब पाना चाहती हूं,
तेरे आगोश में खो जाना चाहती_हूं।।
भूल जाना चाहती हूं सब दुनिया को,
शर्म हया का हर बंधन तोड़ जाना चाहती हूं।।
इश्क़ की रस्में कसमें वादे और जुनून,
तुम को पा कर तुम्हारी हो जाना चाहती हूं।।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही..
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही…

इश्क भी क्या अजीब बीमारी है…!!
ज़िंदगी है हमारी और तलब तुम्हारी है…!!!

मेरी भाग दौड़ भरी जिंदगी में….
सुकून का कोना हो तुम…

Love Quotes in Hindi Instagram

सिद्दत ए इश्क़ नही देखता महबूब
पत्थर है या कोहिनूर है…
गर इश्क़..इश्क़ है तो हर
हाल में मंजूर है…

काश… आप समझ सकते मोहब्बत के उसूलो को,
किसी की सांसो में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।

कसूर तो बहुत थे ज़िन्दगी में हमारे …
मगर सजा वहां मिली जहां हम बेकसूर थे !!!

तुम्हें कभी पूरा लिखूँ कभी अधूरा लिखूँ,
मैं रातों में बैठकर तुम्हें ‘सवेरा’ लिखूँ….
मैं जब भी लिखूँ बस इतना लिखूँ….
मुझे ‘तेरा’ और तुझे ‘मेरा’ लिखूँ.

आ बैठ करीब मेरे तुझ पर कुछ अल्फ़ाज़ लिखूं,
लिखूँ दिल का सुकून तुझे या खुबसुरत ख़्वाब लिखूँ…

हो रहा हूँ करीब तेरे, जैसे खींच रही कोई डोर है,
बाहर तेरे ना होने की ख़ामोशी और भीतर तेरा ही शोर है..!!

प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों,
दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है!

Best Life Partner Quotes in Hindi 

मेरी मंजिल मेरी हद बस तुमसे तुम तक
फख्र ये कि तुम मेरे हो फ़िक्र ये कि कब तक..!!♥

सुबह उठते ही मेरे जिस्म से आ रही थी तेरी ही खुशबू,,, ¡¡
शायद रात भर ख्वाब में तूने मुझे सीने से लगाई होगी..!!

जो पहली बार हुइ है,
❤️
वो आखिरी मोहब्बत हो तुम !

उन्हें जाना था, हमने जाने दिया,
इस से ज्यादा वफा हम क्या करते…

रुलाया ना कर हर बात पर ए जिंदगी…😔
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हो… 😢

उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !

खैरियत पूछने वाले तो बहुत है मेरे पास,
तलाश तो उसकी है जो ख्याल भी रखे…!!

तेरे होठों को चूमा तो ये अहसास हुआ,,, ¡¡
सिर्फ पानी ही जरुरी नहीं प्यास बुझाने के लिए…!!

चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी
लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है…

बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे,
ये माना हमने पर…!
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मुहब्बत करे,
तो कहना हमें..!!

तेरे दिल से ज्यादा बड़ा मेरा कोई आशियाना नही…
हर वक्त वही मिलूंगा दूसरा मेरा कोई ठिकाना नही…

Life Partner Thought in Hindi 

ना रूठने का डर ना मानने की कोशिश,
दिल से उतरे हुए लोगो से शिकायत कैसी…

मेरे लफ्जों और अदांजे बयां से क्या समझोगे मेरी तन्हाई को,
खामोशी ही बयां कर पाएगी मेरे इश्क की गहराई को !

दर्द होगा, बेचैनी होगी,
कसक होगी, बेकरारी होगी…
अगर दिल रखते है तो आपको भी ये बीमारी होगी !!

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमाँ पे चंद पूरा था मगर आधा लगा !

दूर तो बहुत है वो मुझसे,
लेकिन उससे नज़दीक कोई नहीं !

Shiddat Love Quotes

घुट घुट के जीता रहे फरियाद ना करें,
कहां से लाऊं वो दिल जो तुझे याद ना करें..!

दिल की करनी पड़ती है,साहब,
वरना दिल कुछ करने नहीं देता।

हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!

जिस तरह खुशी के आंशू होते है
ठीक वैसे ही गम की मुस्कान होती है।।

तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..?
तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।

शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की तेरा साथ नहीं…
बस तू खुश रहे, मेरी कोई बात नहीं।

ये “इश्क़” भी एक लत हैं, बहुत तड़पाता हैं,
“दिल” भी नहीं लगता, जब “दिल” कहीं लग जाता है..!

है जज़्बात समझना और आँखें पड़ना भी जरुरी…
सिर्फ बातों पर यकीं करना और हाथ थामने से मोहब्बत नहीं होती..

हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है।

Quotes for Life Partner in Hindi 

बिखर कर रह गया…वजूद मेरा…
मै तो समझा था, इश्क संवार देगा मुझे…

अगर इंतजार ही इश्क़ है तो,
आखिरी सांस भी तेरे हवाले….

ना रात कटती है और ना ही जिंदगी…,
एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया …

जंग न लग जाये कहीं मोहब्बत को,
रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखना…

तुझे बेवजह तो नहीं कह सकती,
तेरे ख्यालों में भी रहकर, मैंने सुकून
पाया है..!

एहसास करा देती है रूह, जिनकी बातें नहीं होती..!!
इश्क वो भी करते है जिनकी, मुलाकातें नहीं होती….!

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

मै हूँ.. दिल है.. तन्हाई है…
तुम भी होते तो अच्छा होता…

सनम बेखुमारी मे अब थोड़ा खुमार आ जाए….
तू बाहों मे आ जाए तो तबियत मे सुधार आ जाए….

याद तो बहुत आ रही है तुम्हारी
तुम आओ तो लब्ज़ बयाँ करूँ ❤️

Good Evening Love Quotes in Hindi

नायाब होते हैं वो मर्द जिनकी किरदार की खुशबू पाकर,
औरत खुद मोहब्बत का इज़हार करती हैं।

तिनके सा मैं और समुन्दर सा इश्क़,
डूबने का डर, और डूबना ही इश्क़!

तुमको जी भर के गर देख भी लूं
मसला तो ये है की जी भरेगा क्या..❤

नज़र का नज़र से नज़राना इश्क है
नज़र का नज़र से नज़र चुराना इश्क है!
बन्धन में डाल देते हैं अक्सर नज़र के नजारे
नज़र के नज़ारे में नज़र का डूब जाना इश्क है!

तुम्हारे साथ कल्पनाओं में जी कर,
हक़ीक़त में मरते रहते हैं हम…!!

कैसे सो पायेगी वो आँखे,
जिसमे कोई जाग रहा हे।

बहुत अजीब है यह बंदिशें मोहब्बत की;
कोई किसी को बहुत टूट कर चाहता है;
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

हर एक रात को महताब देखने के लिए,
मैं जागता हूँ तेरा ख़्वाब देखने के लिए!

न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे है यादों में उनकी,
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!

Status for Life Partner in Hindi 

तुम मुझे ढूंढो मैं तुम्हे ढूंढता हूं…
हम मैं से शायद कही खो गया है कोई!

किस ख़त में रखकर भेजूँ अपने इस बेबस इंतजार को,
बेजुबां है मेरा इश्क़ ढूंढता है बेहद ख़ामोशी से तुझे!

अपनी “पसंद” की “पसंद” होना भी क्या खूबसूरत एहसास है…
के जिसे देखकर जीते है उसी पे मरते है…

तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो
दीवाने हो जाएं जिसे पढ़ के हम ,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो…!!

तुझे याद करना भी एक एहसास है…
ऐसा लगता है जैसे तूँ हर पल मेरे पास है!

लफ्ज़ तो केवल चुभते हैं
खामोशियाँ मार डालती है…!

लफ्ज ढाई ही रहे .!
तब प्यार था अब ख्वाब है…

हम किताब थे किताब ही रह गए,
तुम कहानी थे और बदलते चले गए …

Heart Touching Love Quotes in Hindi English

अभी तो साथ चलना है
समंदर की लहरों में….
किनारे पर ही देखेंगे,
किनारा कौन करता है.

हमें उनसे मिलना है लेकिन,
मिलने का बहाना नहीं आता…
कैसे बताए हम उनको कि,
हमें उनके बिना जीना नहीं आता।♥️

इसलिये छुपा रखा हैं तेरा नाम सबसे…
अगर नहींं नीभा पाए इश्क़ तुम,
तो मेरे दोस्तों में बदनाम न हो।।

बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।

तजुर्बा ये कहता है कि …
जब कोई पसंद आ जाए तो,
दूसरों से नहीं पूछना चाहिए कि…..वो कैसा है.

वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें….
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से.

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा है मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा ,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लब्जों की नहीं है ,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !

मोहब्बत की अपनी ही बचकानी सी जिद होती हैं,
चुप कराने के लिए वही चाहिए, जो रुला के गया हो..!!

उसे रोता देख कर हमारे
आंसु भी ख़ुद बे ख़ुद निकल जाते है,
इश्क़ का तो पता नहीं,
हम उसे दिल ए जहान से चाहते है।

हम सिर्फ तुम्हे बताएंगे हमारी मुहोब्बत की गहराई,
पूरे दुनिया को नही।
क्योंकि हम तुमसे मुहोब्बत करते हैं,
पूरी दुनिया से नही।

Life Partner Shayari 

ये मौसम भी कितना प्यारा है,
करती ये हवायें कुछ इशारा है,
ज़रा समझो इनके जज्बातों को,
किसी ने दिल से आपको पुकारा है.. !

सफर और भी थे ,और भी है
मेरे जिन्दगी मे सुहाने से,
मैं ठहर गया हू तुमपे
मंजील समझ के, एक जमाने से…!

कभी मसरूफ, कभी बहाने, कभी इतनी मजबूरियां,
तुम साफ लफ़्ज़ों में अलविदा क्यों नहीं कहते..!!

तुमसे महक जाते हैं तमाम ख्याल मेरे,
मेरे ज़हन में रहने वाला हसीन सवाल हो तुम..

ये आइना क्या देगी तेरी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी निगाहों से देखो कितने लाजवाब हो ”तुम”।

उसे रोता देख कर हमारे
आंसु भी ख़ुद बे ख़ुद निकल जाते है,
इश्क़ का तो पता नहीं,
हम उसे दिल ए जहान से चाहते है।

सफर और भी थे ,और भी है
मेरे जिन्दगी मे सुहाने से,
मैं ठहर गया हू तुमपे
मंजील समझ के, एक जमाने से…!

उल्फत की बात है हुज़ूर सलीके से कीजिये,
महज फ़रवरी की दिल्लगी मोहब्बत नहीं हुआ करती…!

Baby Love Quotes in Hindi

रूह से तुम्हें महसूस करें,
लफ्ज़ों में तुम्हारे खो जाए ,
इश्क का मौसम है,
कहो तो तुम्हारे हो जाऐं…

कितना मुश्किल है इस,
अन्दाज में ज़िन्दगी बसर करना…!!
तुम्ही से फासला रखना और तुम्ही से इश्क़ करना…!!

काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
रोया ना कर तेरे रोने से मुझे भी दर्द होता है।

ख़्वाबों में तेरा हाथ पकड़ कर घूमता हूँ,
जब नींद टूटती है तो सबसे पहले अपने हाथ चूमता हूँ।

तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है…
मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है!

आप मेरे थे, आप मेरे हो.
किसी दूसरे को बता कर क्या फ़ायदा…

तेरी ख़ैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं मे…!!
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नहीं फिक्र का भी है…!

नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि ..
यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती ..!!

काले और गोरे दोनो रंगों पर कहर है,
वो थोड़ी सांवली है मगर जहर है..!!

फिर से तेरी यादों का मेरे दिल में बवंडर हैं…
मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसम्बर हैं…

Black Love Quotes in Hindi

हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे,
ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए !!

ख्वाब कहाँ…… नजर कहाँ,
ज़िंदगी कहाँ……. बसर कहाँ,
एक तेरा ख्याल है बाकी……. बस
अब मुझे अपनी खबर कहाँ !!

आ देख मेरी आँख के ये भीगे हुए मौसम….
ये किसने कह दिया के तुझे भूल गए हैं हम….

मजबूरियां न सुनाओ तुम,
ये कबूल करो की बेवफा हो..

जालिम इश्क़ मोहब्बत भी क्या चीज़ है…
तुझसे बात न हो तो दिल नहीं लगता…
बात हो तो जी नहीं भरता।।।

आँखों से ही गले लगा लीजिए,
सीने से लगाने में यहाँ पाबंदियां बहुत है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top