Josh Motivational Quotes in Hindi

“Josh” is a Hindi word which means enthusiasm, energy, and passion. “Josh Motivational Quotes in Hindi” refers to motivational quotes that aim to inspire and encourage people to have a positive outlook and pursue their goals with passion and energy. The quotes usually highlight the importance of having a strong mindset, staying focused and motivated, and overcoming obstacles to achieve success.

In Hindi, “Josh ke vichar” is a common phrase used to refer to these motivational quotes. The idea behind these quotes is to inspire people to embrace a “josh” filled approach towards life, so they can achieve their goals and live life to the fullest.

जितने ज्यादा पैसे
उतनी ज्यादा इज्जत!

हार मत मानो हार को
हरा के मानों।

Positive Quotes in Hindi English

दुनिया तुम्हारे Example
से बदलेगी तुम्हरी सलाह से नहीं!

अगर Self Confident हो
तो आप शुरू करने से पहले ही
जीत चुके हो!

किसी को हरा देना बहुत ही आसान
है लेकिन किसी को जीतना बेहद
मुश्किल!!

कमजोर कोई नहीं होता जनाब
सब समय का खेल है!!

जिंदगी अपनी है तो अंदाज़ भी
अपने हो होने चाहिए!

माँ की दुआ वक्त तो क्या नसीब
भी बदल देती है!

दौड़ तब तक रहेगी
जब तक जीत हासिल नहीं हो जाती!

कौन कहता है की भगवान दिखाई नहीं
देता एक वहीं तो दिखता है जब
कोई दिखाई नहीं देता !

Hosla Dene Wali Shayari 

क्या फर्क पड़ता है असल में हम कैसे है
जिनसे जैसी राय बनाली उसके लिए
तो वैसे है !

तकदीर तेरे हाथों में है
लकीरों में नहीं!

असफलता से डरने वाले कभी
ऊँचाईयों को छु नहीं पाते !

वक्त जब आँखे फेर लेता है
तो शेर को भी कुत्ता घेर लेता है!

मंजिल को खबर भी नहीं की
सफर ने क्या क्या छीना है हमसे…!

जिंदगी से सीखा मैंने हालात कैसे भी हो झुको मत मेहनत करो और रुको मत !

किसी भी काम में अगर आप
अपना 100% देंगे तो आप
सफल हो जाएंगे!

भरोसा करो मगर
किसी के भरोसे मत रहो।

हजारों ख्वाब टूटते है
तब जाके एक सुबह होती है!

Negative लोगों से हमेशा दूर रहो क्योंकि
उनके पास हर Solution के लिए नया
Problem होता है!

Positive Thinking Shayari in Hindi

जब भी रुकने का मन करे
तो याद करना की शुरु क्यों किया था।

Success कुछ नहीं,
बस Failure के बाद का चैप्टर है!

सबसे पहले खुद पर मेहनत करो, खुद
को Improve करो, फिर आपको
कोई रोक नहीं सकता!

Josh Quotes in Hindi 

बुरा वक्त एक एसी तिजोरी है
जहाँ से सफलता के हथियार मिलते हैं!

जैसे हो वैसे ही रहो क्योंकि Original
की कीमत duplicate से ज्यादा
होती है!

किसी भी काम में Expert बनने
का एक ही तरीका है Practise
करना!

मुझे ऐसे Challenge पसंद है
जिनसे मेरे सपने पूरे होते है!

उठ खडा हो आगे बढ़ किस डर में है
तेरी मंजिल का सफर तेरी ही नज़र में हैं!

हर पल अपने आप को तैयार
रखो क्योंकि जीवन अवसरों
से भरा हुआ है!!

वो आप ही है जो आपको
वहाँ ले जाएंगे जहाँ आप
जाना चाहते है!

जिंदगी में Entry नहीं
Exit शानदार होनी चाहिए!

Positive Thinking Quotes in Hindi and English

मार्गदर्शन सही हो तो एक नन्हा
सा दीपक भी किसी सूरज से
कम नहीं…!

सफल होने के लिए तुमे खुद को
दुनिया में कैद होना पड़ेगा!

यकीन रखो खुद पर एक
दिन दुनिया तुम्हारे कदमों में होगी!

मुझे हद में और खुद में रहना
पसंद है और लोग उसे गुरुर
समझते है !

कदमों की आवाज़ धीमी है
पर खुद के दम पर हैं!

शांति की इच्छा हो तो पहले
इच्छा को शांत करो!

अवसर का इंतज़ार नहीं
निर्माण करना सीखो !

अच्छी और प्रेरणादायक Book
पढ़ने से आपके दिमाग की
क्षमता बढ़ती है!

जिंदगी गुजारने के दो ही तरीके है जो
पसंद है उसे हासिल कर लो या जो
हासिल है उसे पसंद कर लो !

Josh Shayari in Hindi 

सकल सूरत में क्या रखा है जनाब
असली पहचान तो काबिलियत
से होती है!

इक्का चाहे कितना भी उछलें
हुकुमत तो बादशाह ही करता है!

लोगों के ध्यान के लिए नहीं,
नेक इरादें से किसी की मदद करो!

अपनी अपनी Thinking है
जनाब, किसी को Salary पसंद है
तो किसी को Turnover !

जिस जिंदगी में उत्साह, लक्ष्य
और नियम नहीं
उसे जिंदगी जीना नहीं जिंदगी
काटना कहते है!

सफलता रोजाना की जाने
वाले छोटी छोटी मेहनत का
फल है!

तेरी कोशिशें भी कामयाब होंगी
जब तेरी यह जिद आग होगी!

चाहने वाले हजार है मेरे
ये दो चार दुश्मनों से फर्क
नहीं पड़ता!

सच कहने का अगर शौक
है तो तन्हा चलने का
हौसला भी रखना!

Positive Attitude Shayari

किस्मत की गुलामी नहीं करता
अपनी मेहनत का नवाब हूँ मैं !

हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो
शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते !

जिन लोगों का कोई लक्ष्य नहीं
होता वो जानवरों के समान
होते है!!

बातें कम और काम ज्यादा करो
क्योंकि दुनिया को सुनाई कम
और दिखाई ज्यादा देता है!

नींद भुलाकर सपनों के लिए मेहनत
कर सकते हो
तभी कामयाबी के ख्वाब देखना!

Hosla Badhane Wali Shayari 

माँ बाप को तोहफे में कामयाबी दो
बाकी सब वो खुद कमा लेते है !

आपकी आज की गवाई हुई नींद
कल अच्छे से सोने का मौका देगी!

अपनी मेहनत से ही बना
अपनी पहचान वरना एक नाम
के तो है लाखों इंसान!

आशा कितनी भी छोटी हो
निराशा से बड़ी होती है !

हार कर भी हम कुछ न
कुछ सीख लेते है!

प्यार से पेट नहीं भर जाता दोस्त पहले
Career पे ध्यान दो लोग तो आते रहेंगे
जाते रहेंगे लेकिन आपका Career
ही आपका साथ देगा!

रोजाना थोड़ी थोड़ी मेहनत करते रहे।
आपकी रोज की छोटी सी मेहनत
आपको एक दिन बड़ी कामयाबी
दिलाएगी!

एक बात हमेशा याद रखना की
पुरानी आदतें कभी नए रास्ते
नहीं खोलती!

Hindi Shayari on Positive Attitude

बुद्धिमत्ता की पुस्तक में
ईमानदारी पहला अध्याय
होता है !

अमीरी में क्या है जो फकीरी
में नहीं, दुनिया मेरी नहीं तो
दुनिया तेरी भी नहीं !

इंसानियत का कद हमेशा
हैसियत से बड़ा
होता है!

मौत सबको आती है
जीना सबको नहीं आता!

सारी चमक पसीने की है
जनाब विरासत में हमे कोई
जेवर नहीं मिले!

तुम परवाह करना छोड़ दो
लोग तुम्हें तकलीफ देना
छोड़ देंगे!

जमाना वो आ गया है की
जहर एक देता है
जहरीले सभी लगने लगते है !

तुम्हारे टाईमपास के संसाधन
एक दिन तुम्हारे करियर को
दफन कर देंगे. अभी भी टाइम है
संभल जा मेरे दोस्त….

Josh Shayari 

इतिहास तकाराने वालो का
लिखा जाता है,
तलवे चाटने वालों का नहीं!

मेहनत करो भाई खुद की फोटो
पर गाने लगाकर स्टोरी डालने से
घर नही चलता है

किसी की Lifeline बाद में
बन जाना पहले अपनी Life को
Line पर ले आओ!

ज़िन्दगी को बेहतर बनाने के लिए मेरे
साथ क्या हो रहा है सोचने के बजाय मैं
क्या कर सकता हूँ ये सोचिये

नींदे उड़ गई रात की
जब अपनो ने बात की औकात की !

जो तुम्हारे खिलाफ बोल रहे है
उनका मुँह कामयाबी से बंद करो!

अक्सर खूबसूरत लगती है वो
राहे जो हमें तबाही की ओर ले
जाती है!

Positive Status Hindi

कितने भी अच्छे काम करलो
तारीफ तो मरने के बाद ही होगी !

भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्यार,
इन्सान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता हैं.

तुमने खुद को कमजोर मान रखा है
वरना तुम जो कर सकते हो वो कोई
दूसरा नहीं कर सकता ।

इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
इंसान के कर्म अच्छे या बुरे होते है!

4 दिन बाज़ के ना उड़ने से
आसमान कबूतरों का नहीं हो
जाता मेरे दोस्त.!

हमारी हस्ती मिटाने के चक्कर में
न जाने कितनो के वजूद मिट गए !

“बिना करें भी तो पछताना है,
इससे अच्छा है कुछ करके पछताओ।”

जिसे Hard Work करना आता है
उसके लिए दुनिया में नामुम्किन
जैसे कोई शब्द नहीं है!

बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है ऊंची उड़ान का !

सफलता चाहिए तो
खुद को बस में रखो, दूसरों
को नहीं..।

जिंदगी का एक मंत्र याद कर लो,
मैं तब तक कोशिश करूंगा जब
तक मैं जीत नहीं जाता ।

मुझे मतलब है बस मेरे कामयाब होने
से मुझे घंटा फर्क नही पड़ता किसी के
साथ होने या ना होने से !

जो हो नही सकता,
वही तो करके दिखाना है।

मेहनत इतनी करो कि
किस्मत भी तुम्हारे सामने
घुटने टेक दे।

मुझे हर किसी के सामने खुद को
अच्छा साबित करने का शौक नही है,
मै उनके लिए अनमोल हूं,
जो मुझे समझते हैं.!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top