2 Line Status in Hindi Motivation | Hindi Motivational Shayari for Students

“Hindi Motivation” refers to the use of motivational messages, quotes, and content in the Hindi language to inspire and encourage individuals. This type of content can take the form of speeches, articles, videos, or social media posts, and its purpose is to provide support, guidance, and encouragement to individuals who are seeking to improve their lives or achieve their goals. The popularity of Hindi Motivation stems from the desire of Hindi-speaking individuals to connect with their cultural heritage and to receive inspiration and guidance in their native language. Hindi Motivation can cover a wide range of topics, from personal development and self-improvement to career success and financial stability. Whether seeking to overcome obstacles or to pursue their dreams, individuals can find encouragement and support through Hindi Motivation content.

Hindi Motivational Shayari for Success

जीवन में पछतावा करना छोड़ो, कुछ
ऐसा कर दिखाओ की तुम्हे छोड़ देने
वाले पछताए

लोग आपसे नहीं
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते हैं ।

काली रात सिर्फ
उन लोगों के लिए होती है, जिन्हें
मेहनत वाली मोमबत्ती जलानी नहीं आती |

2 Line Status in Hindi Motivation

मुझे मतलब है बस मेरे कामयाब होने
से मुझे घंटा फर्क नही पड़ता किसी के
साथ होने या ना होने से !

सबका होके देख चुके
सबसे अच्छा है खुद का होना !

चार दिन भी कोई नही निभा
सकता जो क़िरदार माँ बाप उम्र
भर निभाते है।

कितना भी पकड़ लो
फिसलता जरुर हैं
ये वक्त हैं साहब
बदलता जरुर हैं !

अकेले रहने में कभी मत डरना
क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है और
कबूतर झुंड में !!

अपनी छोटी छोटी बाधाओ को पार
करना चाहिए क्योंकि इंसान पहाड़ से
नहीं छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है।

हम लड़के है साहब,
घर बनाने के लिए घर ही छोड़ देते है !

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती हैl

मैं अपनी तारीफ खुद करता हूँ
क्योंकि मेरी बुराई का ठेका
दुनिया वालो ने ले रखा है ।

Hindi Motivation Sayri

मस्त रहता हूँ अपनी मस्ती में
नहीं जाता मतलबी लोगों
की बस्ती में!

किरदार जो भी हो
कहानी हसीन होनी चाहिए!

बेटी वो हीरा है जो लाख संघर्ष के
बाद भी चमकना नहीं छोड़ती !

Life will always keep testing
your patience at all the
situation. but you must be
determined to not give up

वक्त की मार से गुजर रहे हो
तो घबराओ नही तुम निखर रहे हो ।

अच्छे सबक के लिए भी…
वक्त का बुरा होना जरूरी है…!

गलतियां” होती रहती हैं,
बस “इरादे” गलत नहीं होने चाहिए..!!

Suvichar in Hindi Motivational

सब्र रखो,
अपना क़िस्सा नहीं,
कहानी होगी..!

लोगों को अपना परिश्रम संघर्ष
लगता है और दूसरों
का तमाशा।

किरदार अगर अच्छा हो तो क्रब का..
रास्ता भी पूछ के पहुंच जाते हैं लोग ।।

किसी भूखे का दर्द वहीं
समझ सकता है
जो खुद भूखा हो…!!

बड़ी मंजिलों के मुसाफिर
छोटा दिल नहीं रखते!

अब Available नहीं 
Valuable बनना है मुझे!

Kavita in Hindi Motivational

आसानी से मिलने वाली हर वो चीज
हमेशा तक नहीं रहती,
जो हमेशा तक रहती है वो आसानी
से नहीं मिलती!

आज तु किताबों का दीवाना बन जा
दुनिया कल तेरी दीवानी होगी!

कामयाब लोगों के चेहरे पर दो
चीज़े होती है, एक साईलेंस और
दूसरा स्माइल!

सब को खुश करने की कोशिश
मत किया कर तु इंसान है दारू नही!!

दूसरों को सोता देखकर जो आँखे
जाग कर पढ़ती है वही एक दिन
इतिहास रचती है…!!

कोई आपका साथ नहीं देगा यहाँ
आपको लड़ना भी खुद है और
संभलना भी खुद है…!

जिम्मेदारियां इंसान को वक्त से
पहले बड़ा बना देती है!!

राजा की तरह जीने के लिए
गुलाम की तरह मेहनत करना पड़ता है!

Hindi Motivation Shayari

जीत हासिल करना आदत
है मेरी हारना मुझे पसंद
नहीं…!

सफलता के लिए खुद को प्रोत्साहित
करते रहिये क्योंकि कोई दूसरा
आपके लिए ये नहीं करेगा…!

कठिनाईयों के बीच ही अवसर
छुपे होते है!

देना शुरू कर दो आना खुद
शुरू हो जाएगा इज्जत भी
और दौलत भी!

अगर खुद से नहीं हारे तो
जीत निश्चित है!

जनवरी सपने दिखाता है
और दिसंबर आईना!

कभी भी अलग रास्ता
चुनने से न डरें !!

अभी भी संभल जा दोस्त
Only Focus on your
Goals! !

Hindi Motivational Shayari for Students

खुद को अच्छा बना लीजिये
दुनिया से एक बुरा इंसान
कम हो जाएगा!

जहाँ तेरे अपने मुह फेरेंगे वहाँ
मैं साथ निभाऊँगा!

खुद को बदलना सीखो
साल तो हर साल बदलता है!!

दुनिया से दो कदम पीछे ही
सही मगर आपने दम पर
चलना!

सोशल मीडिया में मत उलझे रहो अगर
उलझना है तो किताबों में उलझे रहो
ये किताबें आपको जिंदगी में कभी 
उलझने नहीं देगी!!

गिरकर उठना मेरी ताकत है,
हारकर जीतना मेरी काबिलियत हैं!

याद रखना Entry उसी की
Grand होती है जिसकी
Thinking Power ब्रांड होती है!

Suvichar Hindi Motivational

लक्ष्य तय करना है तो आगे बढ़ो
लक्ष्यहीन व्यक्ति कभी इधर भागे
तो कभी उधर भागे!!

समय मत बर्बाद करना है दिखावे में
वरना जिंदगी बितानी पड़ेगी
पछतावे में!

जब पैसा बोलने लगता
है तो लोग कान बन्द करके भी
समझ जाते है!!

अगर समझाने से लोग समझ जाते तो
बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत
नहीं होने देता!

कामयाब होना बड़ी बात नहीं
जवानी में कामयाब होना बड़ी बात है!

सबसे पहला कदम ही
कठिन होता हैं!!

तराशो खुद को इतना की पाने
वाले को नाज़ हो और खोने
वाले को दुख!

One Line Status in Hindi Motivational

जहा अपना वश न हो वहा
मोह करना ही दुख है!

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!!

खुद लड़नी पड़ती है जिंदगी की
लडाई लोग साथ कम और ज्ञान
ज्यादा देते है!

जिंदगी में अकेला पन जरूर सताएगा,
पर कामयाबी के द्वार पर यही ले जाएगा।

बदलना होता है जिन्हें वो बदल जाते है,
जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!

इंसान के अंदर अगर चाह हो तो
राह अंधेरे में भी दिख जाती है! 💯

तेरी कोशिशें भी कामयाब होंगी
जब तेरी यह जिद आग होगी! 💯

हर मंज़िल हासिल होगी
बस तुम अपने इरादे को नेक रखना! 💯

भीड़ से हटकर जीने वाले
के सब दीवाने होते है! 👍

जेब में अगर पैसा हो तो लोग
आपकी बकवास भी दिल से
सुनते है! 💯

Poem in Hindi Motivational

खुद पीछे हटने से अगर सबका
भला होता है तो पीछे हटना
बेहतर है! 💯

मुझे मेरे लक्ष्य से ज्यादा
खूबसूरत और कुछ नहीं लगता!

खुश होकर काम करोगे तो
खुशी और सफलता दोनों मिलेगी💯

अकेले है कोई गम नहीं
जहाँ इज्जत नहीं वहाँ हम नहीं।

कामयाबी का जुनून होना चाहिए
मुश्किलों की क्या औकात!!

शिक्षा सबसे ससख्त हथियार है
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है!

उजाले की कदर उसे होती है
जिसने जिंदगी में अंधेरा देखा हो!

सहना चाहिए मौके पर कहना
भी चाहिए और शांति के साथ
रहना भी चाहिए!

जो गिर कर संभल जाता है
वो अक्सर जिंदगी को समझ जाता है! 🙂

आप अपने दिमाग में
जो डालोगे दिमाग वैसा ही बनेगा! 💯

यदि लक्ष्य न मिले तो रास्ते बदलो लक्ष्य नहीं
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते है जड़ें नहीं!

हारे वो जो करे शिकायत बार – बार
जीत वही जो करे कोशिश लगातार!!

एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंज़िल
ठोकरें जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top