❝कमजोरियां मत खोज मुझ में मेरे दोस्त,
एक तू भी शामिल हे मेरी कमजोरियां में।❜❜
❝मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये पर लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था।❜❜
❝दुनियाँ में अगर कुछ छोड़ने जैसा है,
तो दुनियाँ से उम्मीद करना छोड़ दो।❜❜
❝उम्र बिना रुके सफर कर रही है ,
और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।❜❜
❝दफ़नाने के वास्ते हर कोई जल्दी में था,
बस माँ ही थी जो कफ़न छुपाये बैठी थी।❜❜
❝कभी तुम पूछ लेना कभी हम भी जिक्र कर लेंगे,
छुपाकर दर्द दिल का एक दूसरे की फ़िक्र कर लेंगे।❜❜
❝खुद के लिए एक सजा चुन ली मैंने,
तेरी खुशियों की खातिर तुझसे दूरियां चुन ली मैंने।❜❜
❝रेल में खिड़की के पास बैठ के हर दफ़ा महसूस हुआ है,
जो जितना ज्यादा क़रीब है वो उतनी तेजी से दूर जा रहा है।❜❜
❝वो हर बार पहली मुलाकात की तरह मिलती है मुझे,
मुझे हर बार उससे पहली नज़र का इश्क़ हो जाता है।❜❜
❝लगाई तो थी आग उसकी तस्वीर में रात को,
सुबह देखा तो मेरा दिल छालों से भरा पड़ा था।❜❜
❝अकेला छोड़ दो मुझे या फिर मेरे हो जाओ,
मुझे अच्छा नहीं लगता कभी पाना कभी खोना।❜❜
❝मनुष्य होना मेरा भाग्य है पर आप सबसे जुड़े रहना मेरा सौभाग्य है,
आपसे मैं कुछ सीख लूं यह मेरा परम सौभाग्य है।❜❜
❝उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर भी देखा है।❜❜
❝कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे,
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे,
रोज़ कहते हो कल बात करेंगे,
कल हमारी आँखें ही ना खुली तो क्या करोगे।❜❜
❝वो खाने पीने की बड़ी शौकीन थीं,
फ़िर एक दिन वो मेरी खुशियाँ खा गई।❜❜
❝उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ,
उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे हटाते रहे।❜❜
❝फिर नहीं बसते वो दिल में जो एक बार उड़ जाते हैं,
क़ब्र को जितनी भी सज़ा लो कोई ज़िन्दा नहीं होता।❜❜
❝मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,
बस एक बार आ जा अपनी यादें वापस ले जाने के लिए।❜❜
❝मन से चाहा है तुमको,तेरा दीदार करने की चाहत की है,
काश कहीं मिल जाओ तुम,तुझे पाने की मैंने मन्नत की है।❜❜
❝तेरा खामोश रहना मेरे जहेन में क्या बैठ गया,
इतनी आवाजें दी कि मेरा गला बैठे गया,
ऐसा नहीं यू फक्त मैं उसे प्यार करता हूँ ,
जो भी उस पेड़ के छाव में गया वही बैठ गया।❜❜
❝तुझे जाना था तो हमने जाने दिया तुझे,
इससे बढ़कर और क्या वफा करते हम।❜❜
❝सुना है…यहां शायर बहुत हैं,
कुछ हमें..भी सुनाओ हम घायल बहुत है।❜❜
❝न जाने कोन सी साजिशों के हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ़ रखा उतना “गुनहगार” हो गए।❜❜
❝एक नफ़रत है,जो लोग पल में समझ जाते है,
और एक मौहब्बत है जिसको समझने में बरसों गुजर जाते है।❜❜
❝तुमने हमें पाया ही कब था जो खो दोगे,
तुम कोई बच्चा थोड़ी हो जो हम नहीं मिले तो रो दोगे।❜❜
❝माना की खुद चलकर आये थे हम तेरे दर पे ए मोहब्बत,
पर दर्द, दर्द और सिर्फ दर्द ये कहाँ की मेहमान नवाजी है❜❜
❝सब दुःख दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा ये भ्रम है,
मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जायेंगे ये हकीकत है❜❜
❝जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना,
जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना,
रहतें हैं आपके दिल के किसी कोने में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।❜❜
❝ना जगाओ नींद से उस आशिक़ को,
आज कई दिनों बाद सोया लगता है!
कुछ आँखों में उसकी नशा भी है,
मय में खुद को डुबोया लगता है!
देखो गीला है तकिया भी उसका,
आज तो जी भर के रोया लगता है!
शायद कुछ दर्द कम हुआ है उसका,
आज ही जख्मों को धोया लगता है!
आज बेफिक्र है जैसे कुछ बाकी नही,
इश्क़ में देखो सब कुछ खोया लगता है।❜❜
❝वो एक झूठे पास्ट पे फिदा हो गये,
उनका फ्यूचर संवारने में हम खो गये,
जब इजहार करने उनके पास पहुंचे,
तब वो बोले लौट जाओ हम किसी और के हो गये।❜❜
❝कुछ दिन से उनको भी,
हमारी आदत हो गई है,
शायद शरारत करते करते,
उन्हें भी मोहब्बत हो गई है।❜❜
❝कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है,
अभी तो जिन्दगी को समझना बाकी है,
यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था, अभी तो किताब बाकी है।❜❜
❝इकरार मोहब्बत का सौ बार नहीं करते,
ये किसने कहा तुमसे हम प्यार नहीं करते,
आंखों में बसे हो तुम सांसों में बसे हो तुम,
ये बात अलग है कि हम इजहार नहीं करते।❜❜
❝खुद को बेकरार करना छोड़ दिया,
तूझे अपना समझना छोड़ दिया,
जा पत्थर दिल जी ले अपनी जिंदगी,
हमने अब तेरा इंतज़ार करना छोड़ दिया।❜❜
❝खोए हुए आंसुओं से मोहब्बत मुझे भी है,
तेरी तरह ज़िन्दगी से शिकायत मुझे भी है,
तू अगर नाज़ुक है तो पत्थर मैं भी नहीं,
तन्हाई में रोने की आदत मुझे भी है।❜❜
❝_फासले होते नहीं बनाये जाते हैं,
मीलों दूर रहकर रिश्ते निभाये जाते हैं,
दिखावे से जिंदगी नहीं चलती यारों,
क्योंकि कुछ रिश्ते भरोसे से निभाये जाते हैं_।❜❜
❝हर किसी को हम नहीं आजमाते,
हर किसी को हम नहीं सताते,
सताते हैं सिर्फ दिल में रहने वालों को,
गैरों की तरफ तो हम नजर भी नहीं उठाते।❜❜
❝आता नहीं हमें इकरार करना,
न जाने कैसे सीख गये प्यार करना,
रूकते न थे दो पल किसी के लिए,
न जाने कैसे सीख गये इंतज़ार करना।❜❜
❝हमें मत समझाइये,
मायने इश्क़ के जनाब,
जो आप किताब पढ़ रहे है,
वो मेरी लिखी हुई है।❜❜
❝सुबह-शाम उन्होंने गले से लगाया होता,
सोते वक्त भी पास बुलाया होता,
ऐ खुदा ! बड़ा करम होता तेरा अगर,
हमें उनका मोबाइल बनाया होता।❜❜
❝दर्द से हम अब खेलना सीख गए,
बेवफाई के साथ अब हम जीना सीख गए,
क्या बतायें किस कदर दिल टूटा है हमारा,
मौत से पहले हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गए।❜❜
❝ये वक्त गुजर रहा है ,तुम भी कुछ पल चुरा लो,
कब तक अकेले रहोगे, मेरी मानो किसी से तुम भी दिल लगा लो।❜❜
❝इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह करके यूं पास नहीं होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।❜❜
❝तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।❜❜
❝तुम्हें भुला नहीं सकता इतना समझ लो,
तुम हो सिर्फ मेरी इतना समझ लो,
इस जन्म न सही अगले जन्म में,
पाकर रहूंगा तुमको इतना समझ लो।❜❜
❝दिल मेरा उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
उसने इस कदर कर लिया दिल पे कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।❜❜
❝मुस्कुराने पे शुरू हो और रुलाने पे ख़त्म हो जाए,
ये वही ज़ुल्म है जिसे लोग, मोहब्बत कहते हैं।❜❜
❝अकेले रहना भी एक दर्द है,
किसी को पाकर खोना भी एक दर्द है,
छीन लेती है दुनिया उसी चीज को हमसे,
जिसके बिना जीना सबसे बड़ा दर्द है।❜❜
❝कैसे गुज़रती है मेरी हर एक शाम तेरे बगैर,
अगर तू देख ले तो कभी तन्हा न छोड़े मुझे।❜❜
❝मेरी शायरी मेरे तजुर्बे का इजहार है और कुछ भी नहीं,
सोचता हूं कोई तो संभल जायेगा मुझे पढ़ने के बाद।❜❜
❝अब कोई नहीं चाहेगा मुझे तेरे बाद ऐ जान,
लोग कहते हैं मेरी आंखों में तेरा चेहरा नजर आता है।❜❜
❝कभी हमसे भी पूंछ लो हाल हमारा,
हम भी कहें कि “बस दुआ है आपकी।❜❜
❝बेचैनियाँ बाजारों में नहीं मिला करती
मेरे दोस्त,
इन्हें बाँटने वाला, कोई बहुत नजदीक का होता हैं।❜❜
❝कभी-कभी सपने चूर हो जाते हैं,
हालात से लोग दूर हो जाते हैं,
पर कुछ यादें इतनी हंसीन होती हैं कि,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते हैं।❜❜
❝माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।❜❜
❝बहुत खुशनुमा कल की रात गुजरी है,
कुछ तन्हा पर कुछ खास गुजरी है,
न नींद आई न ख्वाब कोई,
बस आप ही ख्यालों के साथ गुजरी है।❜❜
❝क्या नशा था तेरी बातों में,
नींद उड़ गई मेरी मुलाकातों में,
तुझ बिन अब रहा नहीं जाता मेरी जान,
कब आओगी मेरी बाहों में।❜❜
❝एक झलक तेरी जो आंखों में बस जाती है,
एक हंसी तेरी जो दिल में उतर जाती है,
अकेले में जब भी तेरी याद आती है,
मेरे होंठों पे मुस्कुराहट चली आती है।❜❜
❝कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब भी रोया उसको खबर हो गई।❜❜
❝आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
खत्म सभी का इंतज़ार हो गया,
बारिश की बूंदे कुछ इस तरह से गिरी,
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया।❜❜
❝जब तुम इस कदर हंसती हो न जाने मुझे क्या हो जाता है,
मन करता है देखता रहूं तुझे सामने से दिन भर,
पर कमबख्त बीच में तेरे भैया का फोन आ जाता है।❜❜
❝साथ चलके थोड़ी दूर अब ये कदम क्यों लगे रूकने,
नज़रों से नज़रें मिलाकर अब ये क्यों लगे झुकने।❜❜
❝अनपढ़ लोगों की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई है,
वरना पढ़े लिखे लोग तो जय श्री कृष्णा बोलने में भी शर्माते हैं।❜❜
❝जो कामयाब होने वाला है मुश्किलें उसकी जिन्दगी का हिस्सा है,
जो कामयाब हो चुका है मुश्किलें उसकी जिन्दगी का किस्सा है।❜❜
❝कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे।❜❜
❝इतनी आसानी से कैसे भूल जाता है कोई,
दूर रहकर भी याद आता है कोई,
उम्र भर याद करते रहेंगे हम,
देखते हैं कब तक हमें भूलता है कोई।❜❜
❝मेरी सब कोशिशें नाकाम थी उसको मनाने की,
कमबख्त न जाने कहां से सीखी हैं उसने आदायें रूठ जाने की।❜❜
❝तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हंसा दिया,
कर्जदार हूं मैं उस खुदा का जिसने,
मुझे आप जैसे दोस्तों से मिला दिया।❜❜
❝सुकून की बात मत करो यारों,
बचपन वाला ‘इतवार’ अब नहीं आता।❜❜
❝बिना सीखे चला रही थी साइकिल,
टक्कर हम से होनी ही थी,
गालियों की जगह सुना दी शायरी,
मोहब्बत तो होनी ही थी।❜❜
❝जीना चाहता हूँ मगर जिंदगी रास नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हूं इस जिन्दगी से,
क्योंकि उसकी यादें भी तो तड़पाने से बाज नहीं आती।❜❜
❝कभी तुम भी हमसे बात कर लिया करो,
मिलने-मिलाने की फरियाद कर लिया करो,
एक हम हैं जो हर बार शुरुआत करते हैं,
कभी तुम भी हमें हमसे पहले याद कर लिया करो।❜❜
❝इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठें हैं ये आस लगाए हुए,
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा।❜❜
❝खुशी के लिए कुछ करोगे तो शायद खुशी न मिले,
लेकिन अगर खुश होके कुछ करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।❜❜
❝उसका वादा भी अजीब था ,
कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे ,
मैंने भी ये नहीं पूंछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ।❜❜
❝वो मेरी सोच के परदे मैं छुपी बैठी है ,
मैं उसके सिवाय किसी और को सोचूं भी तो कैसे।❜❜
❝तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है,
न चाहते हुए भी तुमसे दूर जाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना प्यार करता है,
ये सिर्फ चार लाइनों में बता पाना मुश्किल है।❜❜
❝कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
कोई तो होगा जो बाहों में भर कर हमें सुलायेगा,
दुनिया भूल बैठेंगे उसके खातिर हम,
और ये दिल सिर्फ उनके लिए मुस्कुरायेगा।❜❜
❝आसमान फटा और धरती हिल गई,
आपने सोचा हमसे मुक्ति मिल गई,
अरे! हम ज़रा सा व्यस्त क्या हुए,
आपने सोचा अच्छा है मुसीबत टल गई।❜❜
❝ख्वाबों की तकदीर में ज़िन्दगी उलझा ली इतनी,
कि हकीकत में रहना का सलीका ही हम भूल गये।❜❜
❝काश! तू हमारी शायरी होती,
जिसे हम हमेशा अपने साथ रखते।❜❜
❝ज़िन्दगी एक है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया तो कोई बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन-रात दुआओं मे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल
गया।❜❜
❝ये सच है कि हमें मिले सदियां हो गई है,
पर आज भी ये दिल उतना ही चाहता है तुम्हे,
जितना की पहली दफा मिलने पर चाहता था।❜❜
❝मैं इतनी छोटी कहानी भी न था,
बस तुम्हे जल्दी थी किताब बदलने की।❜❜
❝देखो दरवाजे पर दस्तक किसकी है,
अगर वो इश्क हो तो उससे कह देना कि यहां कोई नहीं रहता।❜❜
❝हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में फर्क होता है,
सब कहते हैं कि हम हसंते बहुत हैं,
कौन जाने कि हंसने वालों के दिल में भी दर्द होता है।❜❜
❝चुपके से भेजा था हमने गुलाब उसे
मगर,
खुशबू ने शहर भर में तमाशा बना डाला।❜❜
❝फूल से पहले खुशबू को देखो,
करने से पहले काम को देखो,
किसी के चेहरे के पीछे दीवाना ना बनो,
सूरत से पहले उसके नेचर को देखो।❜❜
❝लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।❜❜
❝प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है,
बहुत कम हाथों में ये लकीर होती है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का,
खुदा कसम बहुत तकलीफ होती है।❜❜
❝दिल ही दिल में कुछ छुपाती हो तुम,
यादों में अक्सर मेरा चैन चुराती हो तुम,
ना जाने कहां से ये जादू सीख रखा है,
सोते वक्त सपनों में आकर बहुत तड़पाती हो तुम।❜❜
❝मैं अल्फ़ाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैने की क्यों दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हलात समझता हूँ।❜❜
❝दिल तो उदास होना ही था,
मोहब्बत के सफर में वापसी थी मेरी।❜❜
❝हालातों से लड़ने का हुनर दे गया,
कोई अपना ही मुझको धोखा दे गया,
मलाल नहीं है मुझे इस बात का,
क्योंकि यही तो मुझे दोबारा किसी से,
दिल न लगाने का सबक दे गया।❜❜
❝अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,
इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,
जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,
दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत
हैं।❜❜
❝पता नहीं कहा चली गई है वो लकीर,
जहां लिखा गया था कि तुझे तेरा प्यार मिल जाएगा।❜❜
❝अच्छे लोग दूर से ही पहचान में आ जाते हैं,
और शातिर तो बगल में भी पहचाना नहीं जाता।❜❜
❝रहिए सच के साथ हमेशा,
चाहे वक्त भी हो कैसा।❜❜
❝गलती कबूल करने और गुनाह,
छोड़ने में कभी देर ना करें,
क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा,
वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।❜❜
❝किसी का दिल दुखाना समुद्र मे फेंके गए पत्थर के समान है,
वो पत्थर कितना गहरा जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है।❜❜
Check More
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
Heart Touching Emotional Sad Shayari
Motivational Thoughts in Hindi for Students | Positive Thoughts