Deeply hurt quotes in Hindi are expressions of sadness and emotional pain, often caused by the actions or words of someone close. These quotes can reflect feelings of betrayal, heartbreak, and disappointment, and they may be used to express the depth of emotional pain felt by someone who has been hurt. In Hindi, deeply hurt quotes often use powerful, evocative language to convey the intensity of the emotions involved.
These deeply hurt quotes in Hindi can serve as a means of catharsis for someone who is struggling with emotional pain, and can also be used to communicate the depth of the hurt felt to others.
Table of Contents
Feeling Hurt Quotes in Hindi
मुद्दतें गुज़र गई,हिसाब नहीं किया…
न जाने अब, किसके…कितने रह गए हैं हम….!!!
फासला इतना हे कि उसको देख भी नही सकता…
ओर करीब इतनी की रग रग मे बसी है वो ।
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ,
कुछ मजबूरियां इश्क से भी ज्यादा गहरी होती हैं..
Netflix के जमाने में,
दूरदर्शन जैसी हमसफ़र चाहिए !
दूरियां जब बढ़ने लगी तो
गलतफहमी भी बढ़ने लगी,
फिर उसने वहीं सुना
जो मैंने नही कहा…..!!!
कलम लिख नहीं सकती मेरे दिल के फ़साने,
मुझे तुझसे मोहब्बत है, तेरे दिल की ख़ुदा जाने।
महीनों इश्क़ करने के बाद उसे याद आया
घर वाले बहोत सख़्त हैं नही मानेंगे..!!
तुम क्या जानो हाल हमारा..!
एक तो शहर बंद, उपर से खयाल तुम्हारा..!!
शिकायतों की भी इज्ज़त हैं,
हर किसी से नहीं कि जाती…!
जब दिल ना लग रहा हो कहीं …
तब समझिये कि दिल लग गया है कहीं….
Hurt Quotes in Hindi
नफ़रत का खुद कोई वजूद नहीं होता,
ये तो मोहब्बत की गैर मौजूदगी का नतीजा है ।
मेरी हालत से मत लगाओ मेरी उम्र का अंदाजा…
जितनी जिंदगी तुमने जी है उतनी तो हमने बर्बाद की है…!!
वो कहने लगी,हम उम्र में थोड़े बड़े हैं तुम से…
तो हमने भी कह दिया, तुम थोड़ा ज्यादा प्यार कर लेना…!
एक नज़र का झोंका आए और दिल को छू जाए..
महोब्बत हो जाने में वक्त ही कितना लगता है…
यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा।
गुज़रना है तो दिल के अंदर से गुजरो,
मोहब्ब्त के शहर में बाईपास नहीं होते..!
तेरी मर्जी के खिलाफ तुझे देखना भी गवारा नहीं..!!
माना कि मैं आवारा हूँ पर इतना भी आवारा नहीं..!!
शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया !!
ज़िन्दगी गुजर रही है, इम्तिहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं, दूसरा तैयार मिलता है…
इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी..,
मुझे पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई फिर जीत जायेगी…।।
“अजनबी रहना पर किसी का इंतज़ार मत करना;
किसी के प्यार के लिए खुद को बेकरार मत करना;
अच्छा साथी मिल जाए तो हाथ थाम लेना;
पर दिखावे के लिए किसी से प्यार मत करना।
Life Hurt Quotes in Hindi
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की बात समझने में है,
ख़ुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे।
काश कोई हम से भी इतना प्यार जताता,
पीछे से आकर वो मेरी आँखो को दबाता,
जब हम पुछ्ते की बताओ कौन हो तुम,
और वो हंस कर खुद को हमारी जान बताता।
तुम खास थे इसलिए लड़े तुमसे ,
पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने देते!
सिर्फ छू कर यूं बहक जाने को नही,
उतर कर रूह में महक जाने को इश्क़ कहते है! ❤
खैरियत नहीं पूछता है लेकिन मेरी खब़र रखता है…
मैने सुना है के वो मुझ पर नज़र रखता है…
ना हवाओ ने बख्शा, न टहनियों ने पनाह दी,
वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता…
Hurt Status
दिल को हज़ार चीखने चिल्लाने दीजिए,
जो आप का नहीं है उसे जाने दीजिए…!!
आधा ख्वाब , आधा ईश्क , आधी सी है बंदगी !!!!
मेरे हो पर मेरे नहीं… कैसी है ये ज़िन्दगी! 💔
तुम से रिश्ता अब कुछ ऐसा है …
ना नफरत है ना ईश्क पहले जैसा हैं !!! 💔
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ जो अपनों ने एहसास दिला दिया ….
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कुबूल है अगर साथ तेरा हो!
किरदार में मेरे भले अदाकारियां नहीं हैं
खुद्दारी है, गुरूर है पर मक्कारियां नहीं हैं!
Hindi Hurt Quotes
सख्त हाथों से भी छुट जाती है कभी उंगलिया,
रिश्ते जोर से नहीं अहसासों से थामे जाते है !!
क्या कहें तेरे रूखसार का नूर कैसा है..
तू चांद सी नही, चाँद तेरे जैसा है !!
जिसके लफ़्ज़ों में हमें अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख़्स मिलता है..!!
ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं..
प्यार करना आना चाहिए…
जनाब!
हो तो सबको जाता है…
ज़रूरी नहीं हर गिफ्ट कोई चीज़ ही हो,
प्यार, केयर, रिस्पेक्ट भी अच्छी गिफ्ट ही है !!
💐
हमने देखी है उन आँखों की महकती खुशबु,
हाथ से छू के इस रिस्तो को इल्ज़ाम न दो।
सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो।।
Love Hurt Quotes in Hindi
अल्फाज़ अक़्सर अधूरे ही
रह जाते हैं मोहब्बत में
हर शख़्स किसी ना किसी की
चाहत दिल में दबाये रखता है…
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,,
जो मुझे सांवला अच्छा लगता है।।
तेरी शर्तों पे शहंशाह बनने से बेहतर है,
अपनी शर्तों पर फ़क़ीर बन जाऊं!!
माना नहीं आता मुझे प्यार करना,,,
पर तेरी परवाह करना अच्छा लगता हैं….
तू नहीं है जिंदगी में तो ना सही,,,
पर तेरा इंतज़ार करना अच्छा लगता है….
ताउम्र जलते रहे है धीमी आंच पर,
इसीलिए इश्क़ और चाय दोनों मशहूर हुए हैं…
शायद कोई तराश कर
मेरी किस्मत संवार दे,
यह सोच कर हम,
उम्र भर पत्थर बने रहे !!
Hurt Quotes Hindi
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
दे कर आपकी आँखों में आंसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है…!!
सुना है ऊपर वाले ने,
लाखो लोगो की तक़दीर सवारी है,
काश वो एक बार मुझे भी कह दे
के अब तेरी बारी है…!
रोना उसके लिए जो तुमपे निसार हो,
क्या रोना उसके लिए जिसके आशिक़ हज़ार हो…!!
बड़ी कश्मोकश है इन दिनो ज़िन्दगी में,
किसी को ढूंढते फिर रहे हैं हर किसी में….!!
अकेले ही सही थे हम,
तुमने आकर तो और तन्हा कर दिया….
उसकी आँखें भी कमाल करती हैं…
ख़ामोश रहती हैं और सवाल करती हैं…
वजह….नफरतों की तलाशी जाती है….
मोहब्बत तो…खामोशी से हो जाती है…
Sad Hurt Status in Hindi
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी हैं…!!
मन की ये बैचेनियां ,शब्दों का ये मौन,
आंखों की ये वीरानियां ,तुम बिन समझे कौन?
रोक कर बैठें है……ज़िन्दगी को,
कि तुम आओ तो जीना शुरू करें.!!!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा कर के…
हम ने रखा है खुद को फ़क़त तुम्हारा कर के…!!
कोई रूह का तलबगार मिले तो हम भी महोब्बत कर ले,
यहाँ दिल तो बहुत मिलते है, बस कोई दिल से नहीं मिलता …!!
किस तरह आयेगा करार मुझे…
उसने देखा है बार बार मुझे…
खुद को पढता हूँ, फिर छोड़ देता हूँ,
एक पन्ना जिंदगी का मैं रोज मोड़ देता हूँ !!
ज़हर का भी अजीब हिसाब है साहेब …
मरने के लिए ज़रा सा,
मगर ज़िंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है …
हँसते रहो,इसीलिए नहीं कि आपके पास हंसने का कारण है..
इसलिए क्योंकि..दुनिया को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओं से..!!
चलो अब जाने भी दो….क्या करोगे दास्तां सुनकर…
ख़ामोशी तुम समझोगे नही….और बयां हमसे होगा नही !!
पलकों में आँसू और दिल में दर्द रोया
हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया,
मेरी तन्हाई का आलम वही जान सकता है
जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया ।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले इंतज़ार क्या होता है,
यू मिले जाए अगर कोई बिना तड़प के ,
तो कैसे पता चले प्यार क्या होता है।।
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कुबूल है अगर साथ तेरा हो!
“सुन लेने से”
कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,
“सुना देने से”
हम फिर से वही उलझ जाते हैं..!
Hurt Sad Quotes in Hindi
कभी मुझे भी संवार दो,
अपनी बिखरी सी जुल्फों की तरह,
तुमसे दूर होकर उलझ से गया हूँ मैं…।
कोई तेरे साथ नहीं, तो भी गम ना कर,
खुद से बढ़कर दुनियां में, कोई हमसफर नहीं होता !
यही फितरत है हम इंसानों की….
मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं करते,
और मिल जाए तो कदर नहीं करते।।।।
दिन भर चुराता हूँ कुछ फुरसतें,
हर शाम तुम्हें सोचने के खातिर..!
मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम;
जैसे तकदीर में लिखा कोई ख्वाब हो तुम…!!
करके प्यार तुम्हें ये महसूस हुआ;
जैसे सदियों से मेरे साथ हो तुम…!!
इंतज़ार ऐ इश्क में
बैचैनी का आलम मत पूछो..!!
हर आहट पर लगता है,
वो आये है… वो आये है….
उदासियों औऱ मायूसियों भरी एक शाम आएगी,
मेरी एक तस्वीर संभाल कर रखना तुम्हारे काम आएगी!!
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ
कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।
Shayari Hurt Feelings
ताउम्र जलते रहे है धीमी आंच पर,
इसीलिए इश्क़ और चाय दोनों मशहूर हुए हैं…
महके हुए 🌹 गुलाबों का गुलदस्ता लगता है
आप जब खुल के मुस्कुराते हैं तो अच्छा लगता है !
छिड़क कर होंठों पर
हल्की सी हँसी..
उसने ख़ुद को …
अोरो से हसीन बना लिया…
खता तो तब हो के हम हाले दिल किसी से कहें।
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नही।
अब हमसे ना पूछो मायने मोहब्बत के..
जितनी भी थी तुम पर लुटा दी हमने..!!
वो जिसे सुकून कहते है ना,
वो मेरे लिए आपकी आवाज़ है ।।
हम तंन्हाई मे भी तुझसे बिछडने से डरते हैं,
तुझे पाना अभी बाकी है,और खोने से डरते हैं!
जिसे पा नहीं सकते जरूरी तो नहीं कि
उसे प्यार करना भी छोड़ दिया जाए …
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयाँ करना,
मेरे तो हर जख्म का इलाज तुम ही हो..
जिंदगी के रंग हजार,
पर बिन तेरे सब बेकार..!!
इश्क़ पूरा समझना है तो,
इश्क़ अधूरा करो ।।
Hurt Thoughts in Hindi
कसूर तो बहुत थे ज़िन्दगी में हमारे …
मगर सजा वहां मिली जहां हम बेकसूर थे !!!
वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो,,, ¡¡
मजा तो तब है, ज़ब इश्क़ किसी कि बातों से हो… !!
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
सुनों तूम अपने दिल के ज़ख्म दिखाओ तो सही…
मैं उम्र भर की दवा न बन जाऊँ तो कहना…!!!
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!
कितनी बेचैनियाँ है ज़हन में तुझे लेकर..!!
पर तुझ-सा सुकून भी और कहीं नहीं…!!
करीब आ जाओ जीना मुश्किल है तुम्हारे बिना…….!!
दिल को तुम से ही नही तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है…..!!
जरूरी तो नही है कि तुझे आँखों से ही देखूँ
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही!
वो भी रातों को जागता होगा!!!
नींद नहीं आती मुझे भी इसी डर से!!!
आखिरी मुलाकात” के लिए बुलाया था उसने मुझे…!!
मैंने ना जाकर वो “आखिरी मुलाकात” बचा रखी है.. ||
रहे दुरियाँ तो क्या हुआ,,,,
याद नज़रों से नही,,,,
दिल से किया जाता है…!!
मेरी शायरी की छांव में आकर बैठ जाओ,
जो लोग भी मोहब्बत की धूप में जले हो…!
तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में।।
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम !!
इश्क उसी से करो जिसमें बेशुमार खामियां हों.!
ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत हैं…!!