काम पर काम करेंजब तक की आपसफल नहीं हो जाते I”काम भी आप काकाम देखकर थक जाय I”
परिस्थितियाँ जितनी ज्यादाआपको तोड़ती हैं..उससे कहीं ज्यादा आपकोमजबूत बना देती हैं..।
रिश्तों की सिलाई अगरभावनाओं से हुई हैतो टूटना मुश्किल हैऔर अगर स्वार्थ से हुई है,तो टिकना मुश्किल है
जिदगी मे रिस्क लेते राहो,जित मिले या हार ,लेकिन सिख तो मिलेंगी.यह काफी हे,आपको अनुभवी बनाने के लिए.
हिम्मत हारने वाले कोरास्ते छोटे नजर आते है,और आखरी दम तकलड़ने वाले के लिएरास्ते खत्म नही होते.
Positive Thinking Shayari in Hindi
जो पढ़ाई आजअगर इस दर्द को झेलते रहोतो कल ये दर्द आपकी सबसेबड़ी ताकत बन जाएगा.
रखनी चाहिएक्योंकि शाबासी और धोखादोनो पीछे से हीमिलते हैं।
कोई कुछ भी बोले स्वयंको शांत रखो,क्योंकि धूप कितनी भी तेजहो समुद्र को नही सुखासकती।
वज़ीरों से मत डर ए शहंशाहतूं हुकूमत का सरताज हैं,हारा भले ही तूं वक्त से है,दिलो में आज भी तेरा राज है!!
लोग कहते हैंलेडिज फसर्टपर मां आखिर मेंखाना क्यों खाती है।
किसी के सामने प्यार के लिए गिड़गिड़ा करअपनी सेल्फ रिसपेक्ट मत खोइएखुद को काबिल बना लीजिये फिरएक क्या हजारों की लाइन लग जायेगी
संकल्प कर लिजिये,जिन सपनों की वजह सेरातों की नींद बर्बाद हुई हैंउन्हें हर हाल में पूरा करना है…! 😇❤️
रात को देर रात से सोने वालाहर इंसान आशिक नहीं होता,कुछ ऐसे इंसान भी होते हैजो अपने सपनों के लिएमेहनत कर रहे होते हैं।
Positive Thinking Quotes in Hindi and English
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफें होगी और जितनी बड़ी तकलीफें होगी उतनी ही बड़ी कामयाबी होंगी
मिली थी जिंदगीकिसी के काम आने केलिए पर वक़्त बीत रहा हैकागज़ के टुकड़े कमाने के लिए !
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलों कि निशान बन जाए,यहां ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
दुनिया में दर्द देने वाले तोहजारों मिलेंगे..मगर हर दर्द के समय हाथपकड़ने वाली सिर्फ एक ही है..“ मां ”
परेशानी में जो अनुभवऔर सीख मिलती है,वो सीख दुनिया का कोई भीस्कूल नही दे सकता…
खूबी और खामी…दोनो ही होती है हर इंसान मेंजो तराशता है…उसे खूबी नजर आती हैऔर जो तलाशता है…उसे खामी नजर आती है..!
जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है”यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारीएक अलग लेवल की होगीऔर आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,तू जरा हिम्मत तो कर,ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,तू ज़रा कोशिश तो कर।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,अभी और उड़ान बाकी है,जमीन नहीं है मंजिल मेरी,अभी पूरा आसमान बाकी है।
Positive Thinking Shayari
“फर्क होता है खुदा और फकीर में,फर्क होता है किस्मत और लकीर में,अगर कुछ चाहो और ना मिले,तो समझ लेना कि कुछ औरअच्छा लिखा है तकदीर में”
कितने भी दलदल हों ज़िन्दगी में पैर जमाये ही रखना,चाहे हाथ खाली हो ज़िन्दगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,अपना हौसला बर्फ़ जमने तक बनाये रखना..!!
आंखों में जुनून और दिलमें चिंगारी रखो,जिंदा रहना है तोतरकीबें बहुत सारी रखो,राह के पत्थर तोकुछ भी नहीं है,मंजिलें आवाज देंगी सफर जारी रखो..!!
गलती जीवन का एक पन्ना हैलेकिन रिश्ता पूरी एक किताब हैजरूरत पड़ने पर गलती का एकपन्ना फाड़ देना,लेकिन एक पन्ने केलिए पूरी किताब कभी ना खो देना…
आज के जमाने में किसीको ये महसूस मत होने देनाकी आप अंदर से टूटे हुएहो….क्योंकि लोग टूटे हुए मकानकी ईंट तक उठा ले जातेहैं….
आंखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो,जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है,मंजिलें आवाज देंगी सफर जारी रखो..!!
बुलंद कर तू रास्ता पर चल दे तेरा मुकाम मिल जाएगा। बढ़कर अकेला तू पहल कर देख कुछ तो काफिला खुद बन जाएगा
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ हैअभी तो सफर का इरादा किया हैना हारूंगा हौंसला उम्र भरये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
“हर कोई जन्म से हीकिसी ना किसी काम मेंChampion होता है Iबस पता चलने की देर होती है I”
Positive Thinking Status in Hindi
असल में वही जीवनकी चाल समझता हैजो सफर में धूल कोगुलाल समझता है
किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिएकि वो अपनी जिन्दगी में कितना ख़ुश है,बल्कि ये सोचना चाहिए कि उसकी वजहसे कितने लोग ख़ुश है।
बनना है तो पानी की तरह बनोजो अपना रास्ता खुद बनाता है,बाकि पत्थर तो लोगों का रास्ता रोकते ही हैं।
हद से ज्यादा सीधा-साधाहोना भी ठीक नहींक्योंकि जंगल में सबसे पहलेसीधे पेड़ों को काटा जाता है।
लोगों को अपने सपने मत बताओ,बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,क्योंकि लोग सुनना कमऔर देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते।
यह बात मायने नहीं रखती कि आपकितना धीमे चल रहे हैं,मायने यह रखता है कि आपरूके कब तक नहीं..!!
जो आपकी जिंदगी में कीलबनकर बार-बार चुभे,उसे एक बार हथौड़ी बन करठोक देना चाहिए..!!
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी हैतो मेहनत पर विश्वास करें,किस्मत की आजमाईश तोजुए में होती है..!!
Positive Thinking Hindi Quotes
उड़ने में बुराई नही है,आप भी उड़ सकते है,लेकिन उतना ही जहां सेजमीन साफ दिखाई देती हो..!!
दुनिया की लगभग हर चीजसिर्फ ठोकर लगने से ही टूट जाती है,सिर्फ एक कामयाबी ही है,जो ठोकर खाने के बाद ही मिलती है..!!
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,लेकिन असफलता हमेशाआपको सबके सामने तमाचा मारती है,यही जीवन है..!!
खुद को माचिस की तिली की तरह मतबनाओ, जो थोड़े से घर्षण से सुलगजाती है, बनाना है तो खुद को शांतसरोवर की तरह बनाओ, जिसमें अगरकोई अंगारा भी फेंके तो वो भी बुझ जाए।
घर बड़ा हो या फिर छोटा,अगर घर में मिठास न होतो इंसान तो क्याघर में चींटियां भी नही आती है।
उड़ने में बुराई नही है,आप भी उड़ सकते हैलेकिन उतना हीजहां से जमीन साफ दिखाई देती हो।
साधारण और श्रेष्ठ मेंसिर्फ इतना सा अन्तर हैकि साधारण उसको चुनते हैजो आसान है।लेकिन श्रेष्ठ उसे चुनता है जो मुश्किल है।
निर्णय लेना और असफल हो जाना,इससे एक बात तो स्पष्ट हैकि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं हैजो असफल होने के दर से निर्णय ही नहीं ले पाते है।
Positive Two Line Life Quotes in Hindi
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देतीहै जहांअच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे । “
“‘निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़ेक्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की
केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी,किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य कासाथ नहीं छोड़ता l “
कामयाब व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है,उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता,यदि सपने सच नहीं हो रहे तो रास्ते बदलो सिद्धांत नहीं,क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते है, जड़ें नहीं।
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,एक नया परेशानी रहता है।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,कल क्या होगा कभी मत सोचो,क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,जिसे आप दुनिया को बदलनेके लिए उपयोग कर सकते हैं।”
कामयाब लोग अपने फैसले सेदुनिया बदल देते है, जबकिनाकामयाब लोग दुनिया के डरसे अपना फैसला बदल देते है।
आज रास्ता बना लिया हैतो कल मंजिल भी मिल जाएगी,हौसलों से भरी यह कोशिशएक दिन जरूर रंग लाएगी।
‘प्रयास’ ऐसे करो जैसे सब कुछ,आप पर ‘निर्भर’ करता है,और ‘प्रार्थना’ ऐसे करो जैसे सब कुछ,‘भगवान’ पर निर्भर करता है॥”
‘सफल’ होने के लिए,‘सफलता’ की आपकी इच्छा,‘असफलता’ के डर से ‘अधिक’होनी चाहिए॥”
Positive Thoughts in Hindi
जो जीवन में ‘सफल’ होने के सपने देखते हैं,और उन सपनो को पूरा करने की‘कीमत’ चुकाने को तैयार रहते हैं,वही लोग अपने जीवन में ‘सफल’ होते हैं॥
अगर आप जिंदगी में सबसे आगेनिकलना चाहते है,तो हर दिन खुद को बीते हुए कलसे बेहतर बनाइए..!!
कामयाब होने के लिए अकेले हीआगे बढ़ना पड़ता है,लोग तो पीछे तब आते हैंजब आप कामयाब होने लगते हैं..!!
शरीर को स्वस्थ रखना हमारा कर्त्तव्य है,नहीं तो हम अपने दिमाग को मजबूतअवं स्वच्छ नहीं रख पाएंगे..!!
चिंता और चिता में केवल एक बिंदु का ही अंतर है,लेकिन चिता निर्जीव को जलाती हैऔर चिंता जीवित को जलाती है..!!
जीभ एक तेज चाकू की तरह होती है,यह बिना खून निकाले ही मारती है,जो व्यक्ति जो 50 लोगों से प्यार करता है,उसके पास खुश होने के लिए 50 कारण होते हैं..!!
इंसान के बर्बाद होने के 6 कारण,नींद, गुस्सा, डर, थकान, आलस्य और काम टालने की आदत..!!
Positive Quotes in Hindi English
अगर आप जिंदगी में सबसे आगेतो हर दिन खुद को बीते हुएकल से बेहतर बनाइए..!!
जो हम दूसरों को देंगेवही लौटकर वापस आ एगा,फिर चाहे वह सम्मान हो,इज्जत हो या धोखा..!!
इस दुनिया में शायदहम दोबारा ना आए,इसलिए जिंदगी को ऐसे जियो कि,दोबारा आने की ख्वाहिश ना रहे..!!
सेवक को तब परखें जब वह काम ना कर रहा हो,रिश्तेदार को किसी कठिनाई में, मित्र को संकट में,और पत्नी को घोर विपत्ति में..!!
जहाँ तक दिखाई दे,वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें,जब आप वहां पहुंचोगेआप इससे आगे भी देख पाओगे..!!
यह बात मायने नहीं रखतीकि आप कितना धीमे चल रहे हैं,मायने यह रखता है किआप रूके कब तक नहीं..!!
सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है,ख़ुशी सफलता की चाबी है,आप जो कर रहे हैंउससे अगर आप प्यार करते हैं..तो आप ज़रूर सफल होंगे..!!
व्यक्ति को कभी भी मौके काइंतजार नहीं करना चाहिए।क्योंकि जो आज हैवो ही सबसे बड़ा मौका हैं।
गलत तरीकों से सफल होनेसे कई गुना बेहतर है,सही तरीके अपनाकरअसफ़ल हो जाना।
Positive Thoughts in English and Hindi
कमजोर व्यक्ति तब रूक जाते हैंजब वो थक जाते हैंऔर आगे नहीं चल पाते,लेकिन एक विजेता तभी रूकता हैजब वो विजय हो जाता है।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है.!!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो,किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं..!!
आज बादलों ने फिर साजिश की,जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की..!!
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखोअगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं, उठना सीखो अगरपहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं,राह का निर्माण सीखो..!!
लोग क्या कहेंगे,अगर ये सोचकर आपकुछ नही कर रहे,तो आप जीवन कीपहली परीक्षा में हार गये..!!
इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं आप क्या बोलते हैं,आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं,क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं..!!
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा,और जिसने नहीं बदलीं,उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है..!!
मैं इस वजह से Successful नहींहूँ कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं Successful हूँ,मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि मैं Successful हूँ..!!
हर सुबह पांच बाते अपने आप से बोलो,1 मैं सबसे अच्छा हूँ,2 मैं यह कर सकता हूँ,3 भगवान हमेशा मेरे साथ है,4 मैं एक विजेता हूँ,5 आज का दिन मेरा दिन है..!!
Positive Thoughts in Hindi and English
जिंदगी की कमाई,दौलत से नही नापी जाती,अंतिम यात्रा की भीड़ बताती है,कमाई कैसी थी..!!
अगर आप को कोई काम करने में मजा नही आ रहा है,इसका मतलब है कि वो कार्य आपके करने लायक नही है..!!
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी हैतो मेहनत पर विश्वास करें,किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है..!!
एक बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबानऔर कर्मों से ही पहचाना जाता है,वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है..!!
अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहते है,तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए..!!
आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं..!!
वो नहीं जो हम नींद में देखते है ,सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते |
अपने दर्द को अपनाMotivation बना,और फिर देख तुझे कौन रोकता हैSuccessful होने से।
लक्ष्य सही होना चाहिए,क्योंकि काम तो दिमक भी दिन रातकरते हैं,पर वह निर्माण नहीं, विनाश करती है।
Positive Good Morning Quotes in Malayalam
भगवदगीता में लिखा हैकि जिस समयकोई समस्या जन्म लेती है,उसके साथ हीउसका समाधान भीजन्म लेता है
बीते हुए कल को भूल जाना हीबेहतर होता है,क्योंकि बीते हुए कल में कोई भीइंसान सफल नही हो सकता है।
जो इंसान हार के डरसे कभी आगे नही बढ़ता है,वह इंसान जीवन में कभीकामयाब नही हो सकता है।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,अभी और उड़ान बाकी है,जमीन नहीं है मंजिल मेरी,अभी पूरा आसमान बाकी है।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता..!!
Read More
Motivation Status Hindi
143+ Motivation Status | मोटिवेशन स्टेटस
50+ Hindi BF Shayari Hindi Mai
101+ Heart Touching Love Shayari in English
2 Line Love Shayari in Hindi