“Hindi BF Shayari Hindi Mai” refers to love poems or rhyming couplets written in the Hindi language, expressing emotions and feelings towards a boyfriend (BF).
These shayaris can be romantic, sad, or even humorous, and they are meant to capture the essence of love and relationship between two people.
By writing them in Hindi, the poet is able to tap into the rich cultural heritage of the language, making use of its unique idioms and expressions to convey the emotions they want to express.
तुम चाहत हो मेरी और चाहत बने रहना जिम्मेवारी है तुम्हारी..!!!
इतना लिखने लगे हो आजकल मोहब्बत है या घुटन हो रही है 🙂
कागज के पन्नो पे कितना उतारू तुम्हे कभी तो खुद भी सामने आया करो✌️💤
तुम्हारे हिस्से में चाँद है, मगर आधा, मेरे हिस्से में हां रात है, मगर पूरी है, मंजिल पाने की ललक कही है दिल में, तो सफ़र में टूट कर चलना ज़रूरी है ।।
हैसियत की बात ना कर दोस्त, तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है..!!
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए, ये तो बस ख्याल ही हो सकता है..!!
लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से करनी चाइये पर दोस्ती तो ऐसी होनी चाइये जो सबको बराबर समझे
Hindi Me BF Shayari
इतना भी कीमती ना बना अपने आप को, हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं..!!
नज़रो की इज़्ज़त अफज़ाई तारीफ़ ए हुस्न से बड़ी होती है। शौक़ ए मोहब्बत वफ़ाए उम्र से छोटी होती है।
बरसों से जहां चराग़ नहीं जला। उस घर के आंगन की रोशनी थी तुम।
जो समझे भी और समझाए भी, दुनिया में उस रिश्ते से प्यारा रिश्ता कोई नहीं ❤️😌🥀
जब आप खुद को तराशते है.. तब दुनियां आपको तलाशती हैं..!! ❤️🙋🏻♂🥀
बदल सिर्फ़ शहर रहे है। हालात ज्यों के त्यों है। वक़्त करवट ले रहा है। सवालात ज्यों के त्यों है।
मेरे लिए, तेरी मुझसे वक़ालत। मोह्हब्बत में मुझे सुकूँन सा देती है।
कभी आंखे बंद करना। तेरी कमाई में फ़क्त मैं हूँ।
इतने सस्ते भी मत बनो की हर ऐरा गैरा शक्स आपको कौड़ियों के भाव तौल के चला जाए !
Hindi Mein BF Shayari Wale
अच्छा ,बेहतर, बेहतरीन के कोसों दूर मैं तुम्हारे जीवन का सुक़ून बनना चाहता हूं!
भाई की नज़रो में अपनी बहन से ज़्यादा खुबसूरत कोई और लड़की नहीं होती !!
तेरे सुर्ख होठों की लाली, नयनों का मस्त कजरा। तुम्हारे दो ब्रह्मास्त्र से है।
हलचल से भरा शहर ,सुकूँन में गांव है। हर रिश्ते में कभी धूप, कभी छांव है। नादान समझता क्यों नहीं है। जो टहनी वो काट रहा ,उस पर रखा उसका पांव है।
तमाशा तो सच का होता है, झूठ की तो तारीफ़ होती हैं!
शक नही पूरा यकीन है, कोई किसी का नही होता!💯
Hindi BF Shayari Hindi Mai
आप किसी के लिए तब तक अच्छे हो जब तक सामने वाला आपको अच्छा सोच रहा है। उसकी सोच से आप बुरे भी बन सकते हो। तो कृपया मीठी बातों में न आएं। आप जो है वही रहेंगे।
मोमबत्ती को भी आख़िर में ही पता चलता है कि उसे उस, धागे ने ख़त्म किया जिसको वो सीने में छुपाए रखती थी
जिस्मों की चाहत ने मोहब्बत का ईमान गिरा दिया।
मियां! सूरज पे साया कर रहे हो तुम अपना वक्त जाया कर रहे हो
कभी प्यार थी तू मेरी आज तेरा एक छोटा निशान भी नहीं है
मैं प्रेम में नदी सा शांत रहता हूँ। बेशक़ वो समंदर सी तेज़ लहरों वाली क्यों न हो। मैं लड़का सीधी बात समझता हूं।बेशक़ वो चमचमाते शहरों वाली क्यों न हो।
मैंने भी दिल लगा के देख लिया, अब Alzolam 0.75mg टेबलेट खा के सोना पड़ता है।
मोहतरमा ! जिद्द तो बस loyal रहने की थी वरना चाहने वाले हमारे भी कुछ कम नहीं है…¶
Hindi BF Shayari Hindi Mai
“मोहब्बत” तुम जिसे प्यार के सहारा दे के पाना चाहते हो, कोई किम्मत दे के खरीद लेता है…!! 💯
जिस दिन समझ जाओगे तब सिर्फ ढूंढते रह जाओगे..!! 🙁
कोई मुफ्त में भी दे तो नहीं लेना दिल अभी और सस्ते होंगे…
कमाल की बात है न वो शख्स मुझसे इश्क सिख के किसी और से कर रहा है……
अगर मै बदल गया न तो बस बदल गया फिरसे बदलनी की उम्मीद मत rakhiye…!
अगर मै बदल गया न तो बस बदल गया फिरसे बदलनी की उम्मीद मत rakhiye…!
फिक्र मत करो, तुम्हारा no याद है,तुम नहीं 🙂✌️
फिक्र मत करो,बोलने का ये मतलब नही की कोशिश भी न करो🙂✌️
भूलो मत,ये दुनिया है मतलबी है,बेदर्द है खैर जाने दो तुम भी दुनिया ही हो🙂✌️
हमारा मन अगर शांत है तो अकेलापन कभी बुरा नही लगता।
कभी किसी रास्ते पर ऐसा जाऊं कि वापस न आऊं तो कैसा हो! कभी मैं तुझे मिलने बुलाऊँ औऱ ख़ुद मिलने न आऊं तो कैसा हो! कभी तुम्हें महफ़िल में ले जाऊं और ख़ुद महफ़िल में खो जाऊं तो कैसा हो। कभी तुम्हें ख़ुद के लिए बेचैन बनाऊं और ख़ुद चैन से सो जाऊं तो कैसा हो। कभी मैं ख़ुद को दिखाऊँ और तुम्हें तुमसे मिलाऊँ तो कैसा हो। कभी तुम्हें ख़ुद को बेबस बताऊं और फिर बेपनाह प्यार जताऊं तो कैसा हो। कभी तुम्हें अपनी मोहब्बत बताऊं और फिर मुकर जाऊं तो कैसा हो।
ज़िन्दगी का सफ़र चलता रहेगा। बहुत आएंगे जाएंगे तुम्हें आजमाने के लिए। कभी भी गिर कर प्यार मत करना किसी से मेरे दोस्त। यहाँ लोग भरोसा भी तोड़ते है,सिर्फ हवस मिटाने के लिए।
Hindi bf Shayari Hindi Mai
ये इबादत ही रास्ता दिखाती हैं, न होता वो,मैं गुनहगार हो जाता!!
मुझसे बेखबर रहती हो। ना जाने किधर रहती हो।
तेरी हरकतों पे हारा हूँ, यूँ ही थोड़ी न आवारा हूँ।।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
कुछ इस तरह वो अपनी मोहब्बत जताती थीं। उसके नाम के साथ मेरा नाम लगातीं थी।
कम्भख्त तेरा इश्क़ दो जगह जारी है। पता है न ,दो नाव की महंगी सवारी है।
वक़ालत मोहब्बत की करने वाले जुदाई की ज़मानत दे चुके होते है।
जब बातें अधूरी होगी तो नींद कैसे पूरी होगी✌️
केवल शब्द चुभते हैं, खामोशी मार देती है.. 🥀💯
HD BF Shayari
है रात भारी, तो आवाज़ भारी है। आज मेरी बारी तो कल तेरी बारी है। इश्क़ रुलाता जी भर कर है। कोई दिल दे बैठा तो इश्क़ का व्यापारी है। मेरा बस चले तो ये चांद तारे सबसे पहले लाऊँ जमी पे। मोहब्बत के खेल में इनकी सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। अरे अपने हक़ में तो हम भी बोल सकते है। बेशक़ आपकी वकालत जारी है। इस वहम से ख़ूब दूर रहना कि मैं लिखता अच्छा हूँ। अरे अच्छा सुनने की आपके कानों को बीमारी है।
चीज़े बदली जाती है… लोग नही ✌️
आपका दिल है मेरे पास तो क्या नही है मेरे पास✌️
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते पर लोग अक्सर बदल जाते हैं मोहब्बत हो जाने के बाद 😂
Hindi BF Shayari Hindi MAI
रिश्ते अगर बिखर जाए तो आग लगाने वाले बढ़ जाते है,
पता करिए ज़रा क्या हो रहा है! जो हँसता था बहुत वो रो रहा है! पिघलकर कोई पानी हो गया है, या कोई फूल पत्थर हो रहा है! किसी की आँख से नींदें चुरा कर, भला वो कौन है जो सो रहा है! मुहब्बत के लिए जो लड़ रहा था, वही अस्तित्व अपना खो रहा है! बहुत गन्दा था उस पोखर का पानी, जहाँ धोबी वो कपड़ा धो रहा है!
मेरी आँखों से जो तुमने इशारे पढ़े। हमने इश्क़ की किताब के पेज सारे पढ़े।
उदास मत किया कर ए-दिल, तू मैंने ऐसे बहोत हमदर्द बनाए थे….
बेहद सुकूँन के हकदार ये रातों सिसकियाँ। जैसे खामोशियों में लिपटी! मोहब्बत की हिचकियाँ !
ज़िंदगी भर के लिए रूठ के जाने वाले मैं अभी तक तेरी तस्वीर लिए बैठा हूँ!
मैं वक़्त के साथ सबको चुभने लगता हूँ! तुम्हारे साथ कुछ नया नही हो रहा है!!
कभी कभी सोचता हूँ वो शख्स साँसें कैसे लेता होगा। जो एक पल भी मेरे वजूद के बिना जी नहीं पाता था।
तुम्हारे जाने के बाद मैं टूटा क्यों नहीं। क्योंकि मेरा तुमसे रिश्ता एहसासों से जुड़ा है। प्रेम और नफ़रत से परे गर कुछ होता है! तो वो एहसास होते है। एहसासों का रिश्ता बहुत गहरा होता है।
मैं इश्क़ बन जाऊं तुझे खुदा बना दूँ। अपनी आदत लगा कर तुझे जुदा बना दूँ।
मोहब्बत में जला इंसान दोस्ती भी फूंक फूंक करता है।
Dhokebaaz BF Shayari
बात मोह्हबत में सलीके की हो रही थी ! मैं उसके गालो से बालों को हटाना नही भूला!!
एक हसरत जो रह रह के मन कुरेदती है। तुझे गले लगा तेरे हिस्से के अश्क़ तुझे सौंप दूँ।
मैं ज़हर का घूंट हूँ मुझे जाम न समझना।बर्बादी का हर मंजर देखा है ,मुझे आम न समझना!
वैसे मैं ठीक हूँ तुम कैसी हो। शायद उससे मेरा पहला सवाल!
मोहब्बत में टूटे है आप जुड़ जाएंगे! हम तो बिखरे है हम किधर जाएंगे!
मैंने इश्क़ मुक्कमल कुछ यूं किया। धागे का एक छोर उसे दिया। कभी वो आहट दे कभी मैं। जारी ये मैंने खोखला सिलसिला किया। देखो मैंने इश्क़ कैसे मुक्कमल किया। खामोशी से दर्द सारे छुपाए। तेरी एक आहट ने आंखों का समंदर छलका दिया। देखो मैने इश्क़ कैसे मुक्कमल किया।
बड़ा हौसला कमाया फिर उसे बताया! कि आप किसी का सुकूँन बन रही हैं!
मैं हर वक़्त से उसे मांगता हूं। पता नहीं कब कौन दुआ बन जाए।
वो भला भूलेगी कैसे मुझ जैसे कारीगर को! अपने होठों से उसके माथे पर इश्क़ लिखा था मैने!
उड़ती तितली की कहानी हम क्या जाने। न जाने कितने भँवरों को बहका कर आई है।
वो मेरी हर बात का, मतलब ग़लत निकाल लेती है। न जाने कैसे मेरी खामोशी का सारा मसला जान लेती है। हर रोज़ अनबन का सिलसिला चलता रहता है। हर तकलीफ़ मुझे अपना साथ देती है। मैं झूठा हूँ सौ बार कहा उसने। मेरे हर सच को भी झूठा मान लेती है। मेरे लिखने की वज़ह जाननी थी उसे। इश्क़ से परे मुझे वो सुकूँन सा आराम देती है।
ज़ाहिर जो हुआ नहीं वो इश्क़ सुकूँन में रहा। मैंने ज़ाहिर किया देखो मैं कहीं न रहा।
GF BF Shayari in English
मैं उस दौर में हूँ। जहाँ इश्क़ ख़ुद लुट कर उलझन ख़रीद रहा है।
कम रिश्ते बनाइये , मगर, उन्हें दिल से निभाइये ।💯🙌🏻
नशा मोहब्बत का हो या शराब का होश दोनों में खो जाता है फर्क सिर्फ इतना है कि शराब सुला देती है। मोहब्बत रुला देती है
हक़ीक़त में तू सादगी और हया की मूरत है। सामने से तू,तेरी तस्वीर से ज्यादा खूबसूरत है। आखो से पढी जाती है,हया की कहानी! उठाओ पलकें, मुझे तुम्हे एक टक देखने की जरूरत है। तुम्हारी पलकें, और आंखों में मेरा चेहरा, ना जाने क्या क्या छुपा है इनमें राज गहरा! हाय! चमक-चाँद सा चेहरा तेरा!
वक़्त के सहारे अपने जज्बातों को आराम देता हूँ! ज़िन्दगी से लड़ते लड़ते इतना थक चुका हूं, कि आज़कल कोई कुछ भी कहता है, मैं सब मान लेता हूँ।
सभी टिकटोकिये शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई , बाकि वास्तविक शिक्षकों के प्रति संवेदना रहेगी…
एक लम्हे में टूट गया वो सपना, एक अरसा लगा था जिसे देखने में. !!
तोहफे में मिल रही यह जीत अस्वीकार है खानदानी दुश्मनों की अब मुझे दरकार है ऐसा दुश्मन चाहिए जिससे उलझकर यह लगे यह लड़ाई जीतना सच में बहुत दुश्वार है दुश्मनी में कद बराबर का न हो तो ऊँचा हो घाव क्या देना उसे जो पहले से लाचार है लड़ने के अपने नियम हैं, कायदे-कानून हैं वह लड़ाई मत लड़ो जिसमें छिपी धिक्कार है दुश्मनी वह दुश्मनी है जिसमें खुद को यह लगे पड़ गये गर हम शिथिल तो हार के आसार है दोस्ती के नाम पर खंजर उतारे पीठ में ऐसी यारी को तहेदिल से मेरा आभार है
ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है! बेहतर है हम ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएँ!
Hindi Sad Shayari in English
पड़े हालात के हाथों में तो मन टूट जाता है जवानी में कदम रखते ही बचपन रूठ जाता है विदा होती है जब लड़की तो सारा गाँव रोता है शहर हँसकर गये लड़कों का आँगन छूट जाता है
वो अपनी क़िस्मत आजमा रहे है। मुझसे कह रहे,आप अपना बना रहे है। मैंने इश्क़ की बादशाहत कब की खो दी।देखो वो मुझे कैसे पागल बना रहे है। एक तूने समझा होता अगर मुझे। तो ये भी खामोश होते जो मुझे खामोश करा रहे है। गुज़रे पल सुकूँ दे जाते है। बस वो लम्हें सोच सोच मुस्कुराते जा रहे है। उम्मीदों का सिलसिला जारी न रहा।ज़िंदगी है,जीनी है, बस ये सोचकर जीते जा रहे है।
तुमसे मिलने की चाहत कैसे कहे। जमाना रिश्तों की जंजीरों में बांधने को कहता है। जब से जाना है तू भी रूबरू है मेरे लिए। न जाने क्यों दिल बेचैन सा रहता है।
आपने सही कहा बदल गया हूँ मैं। अंजान सी राह पर ठहर गया हूँ मैं। मेरे हिस्से में हर वक़्त उम्मीदें आई है। मेरे लिए जो बना है,उस शहर गया हूँ मैं।
अभी तो हँस रहा था,अभी रो दिया! अभी तो वो यही था,अभी खो दिया! बातें हो रही थी उन सुकूनी रातों की! ना जाने कब महबूब ,बाहों में सो दिया! बड़ी फुरसत से मुलाक़ातो के मजे लिए उसने जब याद आया जाना है,लिपट कर रो दिया! हक़ीक़त जब हुई रुबरु उन्हें पता चला तब उन्हें,कि महबूब खो दिया! राहे कितनी अंधेरी है चांद के बिना, कम्भख्त ये चांद भी, आज अमावस का हो लिया! उसकी आंखें मुझे मदहोश कर रही इस कदर, जैसे चकोर सारी रात चांद में खो लिया! पल भर का सुकून था बस पल भर में खो लिया! अभी तो हँस रहा था,अभी रो दिया!
अभी मशरूफ हूँ काफी, कभी फुर्सत में सोचूंगा! कि तुझे याद रखने में, मैं क्या-क्या भूल जाता हूँ!
तू क्या है कैसा है ये बातें फ़िज़ूल है! तू जो है जैसा है मुझें तू क़ुबूल है!
निहारता हूं जब मैं तुझे टकटकी सी लगाकर! यकीं मानिए बाकी सब धुंधला सा हो जाता है!
आशिकी और 11th की science शुरू में ही बड़ी अच्छी लगती है ❤️🥲
जज़्बात, जेब, और जूता, हमेशा मज़बूत रखिए.. आजकल इंसान सीधा सुनता नहीं है..!!