4 Line Sad Shayari in Hindi 

Sad shayaris are poetic expressions of sadness, pain, and heartbreak that are often used to convey emotions in a beautiful and poignant manner. Here are 4 line sad shayari in Hindi along with their meanings:

  1. “Kisi ki yaad mein dil rota hai, kisi ke khwab mein chain khota hai” Translation: “My heart cries in someone’s memory, loses peace in someone’s dream”

This shayari expresses the pain of heartbreak and the feeling of losing peace and happiness due to someone’s absence. The speaker is lamenting the fact that memories and dreams of someone they miss are causing them pain and sadness.

  1. “Aaj bhi unke intezar mein baithe hain, zindagi bhar ka safar tay kiya tha unke sath humne” Translation: “Even today I wait for them, I had decided to spend my whole life with them”

This shayari is about unrequited love and the longing for someone who is no longer in the speaker’s life. The speaker had made a commitment to spend their life with this person, but now they are left waiting for them, feeling lost and alone.

  1. “Guzar gaya waqt to bas yaadein rahi, kuch pal ke liye to wo hamare ho gaye the” Translation: “Time has passed, only memories remain, for a few moments they became ours”

This shayari reflects on a relationship that has ended and the memories that remain. The speaker remembers the moments when they were together, but now they are left with only memories that evoke feelings of sadness and loss.

  1. “Dard ki adaa se koi bach nahi sakta, aankhon mein aansoo se koi nahi dekh sakta” Translation: “No one can escape the pain of love, no one can see the tears in my eyes”

This shayari highlights the inevitability of pain and heartbreak in love. The speaker is expressing that no one can escape the pain that comes with loving someone, and no one can see the tears and sorrow they are experiencing. It is a poignant expression of the loneliness and sadness that can accompany love.

तो क्या हुआ जो आप नहीं मिलते हमसे.,
मिला तो रब भी नहीं हमसे,
पर इबादत कहां रुकी हमसे.. 😍❤️

बेबस बना रखा है
किसी की याद ने इस कदर
नींद तो आ रही है
मगर दिल सोने नही देता।

जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का…
वहीँ तेरी बाहोँ की याद आयी..💘💘💘

कहने को शब्द नहीं, लिखने को भाव नहीं…
दर्द तो हो रहा है, पर दिखाने को घाव नहीं…

हमें पढ़ाओ ना रिश्तों की कोई और किताब..!
पढ़ी हैं बाप के चेहरे की झुर्रियां हमने..!!

ख़ुद्दारी को मेरी वो फ़िज़ूल कहते है…!!!
कोई बताये उन्हें इसे उसूल कहते है….! !

तुम से बिछड़ के हम भीमुकद्दर के हो गए
फिर जो भी दर पे मिला है_उसी दर के हो गए

देने वाले की हैसियत है
साहब कोई प्यार देता है…
तो कोई धोखा….

वक़्त का खेल यूँ ही ,
जारी रहने दे !
जिन्दगी रुकमत,
सितम जरी रहने दे !!

किसी ने कहा बहुत बेवफ़ा,, बहुत मग़रूर हूँ मैं
उन्हें कैसे बताऊँ की किसी के इश्क़ में चूर हूँ मैं..

खुदा करे मेरी उलफत में,, यूँ तुम उलझ जाओ,..!!
मैं “दिल,, में सोचूँ तुम्हें,, और तुम समझ
जाओ ,,,,,!!!!

बनकर फकीर बैठा था जिस बेवफा की खातिर ,,,
वही आकर बोला बाबा दुआ करो मेरा यार मिल जाए ।।।

4 Line Love Shayari in Hindi for Girlfriend 

कुछ दिन मेरी ज़िन्दगी
तुम जी कर देखो
अगर तुम जी गए
मुझे मार देना

जो मोहब्बत इज़्ज़त देकर सजाई जाती है,,,
यकीन मानो वो हमेशा निभाई जाती है। -❣️

कैसे सीने से लगाऊँ किसी और के हो तुम,,
मेरे होते तो बताते मोहब्बत किसको कहते हैं.,।

ताउम्र तीर-ए-इश्क से घायल न हुआ हो,,…..
है कौन वो शख्स जो तेरे हुस्न का कायल न हुआ हो……

ज़िन्दगी को समझौते के सूली पर चढ़ा रखा है,
एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब सजा रखा है… ✍

पहले खुशी,, फिर जिद,, फिर आदत,, बन जाता है
इश्क़ और निखर जाता है जब इबादत बन जाता है❤

तुम को बताऊँ, मेरे बाद ये जहाँ कैसा लगेगा,
.
.
आसमां परेशान परेशान, और चाँद उदास लगेगा

कौन हैं इस जहाँ मे जिसे
धोखा नहीं मिला
शायद वही है ईमानदार
जिसे मौका नहीं मिला
💔💔

Apno Ke Liye Shayari

अब उसकी याद में खोना नहीं है
अब उस बेवफा के लिए रोना नहीं है

खत्म हो जाता जब इश्क़ जिस्मों का,
फिर लोग तोहफे सडकों पर यूँ ही छोड जाते है।

तुम्हें सांसों की जरुरत है जीने के लिए…😔
लेकिन मुझे तुम्हारी जरुरत है जिन्दा रहने के लिए..

अजीब बीमारी है जिसकी दवा अकेलापन है
शहर का शहर वीरान पड़ा है💔💔

वो लोग जो देखे भी नहीं,
याद आएं तो रुला देते हैं…..!!! 💔

♨हर रात को तुम इतना याद आते हो की हम भूल गए है…🔐
♨ये रातें ख्वाबों के लिए होती है या तुम्हारी यादों के लिए….🔐

खुद से, खुद का वजूद मिटा दें, ऐसा मुनासिब कहाँ है,
दीदार -ऐ- हसरत लगी है, जानें हमारा रशक -ऐ-कमर कहाँ है….

4 Line Shayari in Hindi 

हमने कब कहा हमारे ही हो जाओ,,
💔💔
बस गैर का बनोगे तो तकलीफ होगी !!
😞😔

मुझ से बेवफाई की वज़ह क्या पूछते हो तुम ,
वो मुझ से प्यार सीख कर गया है किसी और के लिए।

सांसे तो रोक लू अपनी,ये तो मेरे बस में है!
यादें कैसे रोकू तेरी, तू तो मेरी नस-नस में है।

तड़पना लाजमी था
इश्क़ जो रूह से कर बैठे थे
भटकना भी लाजमी था
शक्सियत जो अपनी खो बैठे थे।

मेरी ज़िंदगी की किताब में।
हर अध्याय तुम्हारा है।
कहानी तो मेरी है ।
हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है।

मेरी ज़िंदगी की किताब में।
हर अध्याय तुम्हारा है।
कहानी तो मेरी है ।
हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है।

एक मेरी खुद्दारी जो मुझे झूठ बोलने नहीं देती
ना जाने कैसे लोग सच बोल करके डर जाते हैं
आज तक मैं जीने की हिम्मत नहीं जुटा पाया
जाने कैसे लोग खुदकुशी कर के मर जाते हैं

आख़िर में मेरी ज़िन्दगी को अधूरा कर दिया
वाह रे मोहब्बत तूने अपना काम पूरा कर दिया … !!

“जितना”…”मुश्किल” किसी को…”पाना” होता है…..
:
“उससे”….”ज्यादा” मुश्किल किसी को…”भुलाना” होता है…..💔

Breakup Sad Shayari

👉 मौत आई तो क्या मैं मर जाऊँगा?😔
मैं तो इक दरिया हूँ जो समंदर में मिल जाऊँगा !! 😭

हम फकीरों से क्या पूछते हो दास्तान मोहब्बत की..
हम तो बेवफाओं को भी जीने की दुआ देते हैं..।।❤️🙏🏻

मेरी आँखो ने पकड़ा है,
उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है ,
मगर घबराते बहुत हैं !!
❤️

मोहब्बत भरी……
नज़रों में ख़्वाब मिलेंगे
कहीं कांटे तो ……
कहीं गुलाब मिलेंगे
मेरे दिल की ….
किताब को पढ़ के तो देखो
कहीँ आपकी याद …..
तो कहीं खुद_आप मिलोगे

हमने देखे थे हज़ारों ख़्वाब “तुम्हारे साथ
और अब तुम्हारा साथ भी “एक ख़्वाब है 💔💔

हुस्न वहीं था दिलदार बदलते गए 🥺💔
दिलदार के साथ मेरे यार के किरदार बदलते गए।💔

अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो…
मैं खुद लौट जाउंगा मुझे नाकाम होने दो…
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते हो क्यों…
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो…

Four Line Shayari 

वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला…
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।

सुनो मुहब्बत मेरी जितनी थी उतनी ही है आज भी
ये कोई mobile data नहीं जो धीरे धीरे खत्म हो जाये..❤️

वो दिल्लगी ही कैसी जो वक़्त के साथ भुला दी जाए
आशिक़ हर कोई होता है जरूरी नही सबको मिले वफ़ाएँ

बात मोहब्बत की थी तब ही तो लुटा दी जिदंगी तेरे ऊपर”..!!!
अगर
“जिस्म से प्यार होता”
तो
तुझसे भी हसीन चेहरे बिकते है बाजार में”..!!!

तुम नहीं समझ पाओगी,,,
कि इश्क़ क्या होता है,,,,,,
जो कतल करते हैं वो कहा समझते हैं,,,
कि दर्द क्या होता है,,,,,,

तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पर ये दिल क्यों मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है ❤️

“अपनी आँखों के समंदर में उत्तर जाने दे;
तेरा मुज़रिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे;
ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको;
सोचता हूँ कहूँ तुझसे, मगर जाने दे।”

इस तरह दिल में समाओगे मालूम न था,
दिल को इतना तड़पाओगे मालूम न था,
सोचा था कि दूर हो तो याद तो आओगे,
मगर इस कदर याद आओगे मालूम न था।

Broken Heart Sad Shayari

दर्द ए दिल का ग़म बाँट ने के लिए ही तो ये महफ़िल सजाई है मेरे दोस्त ….
सरे आम ढँढ़ेरा पिटना होता तो उसकी तरह बेवफ़ाई कर लेते..

जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।

दर्द ही है,,,,
जो जिन्दा रखे हुए है वरना
खुशी के मरे,,,,
लोग अक्सर मर जाया करते हैं,,,,,।
💔 💔

तड़प रही हैं मेरी सासें, तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरहा बिखर जाओ, तो कुछ बात बने !!

समन्दर भी उसकी तरह मतलबी निकला
जान लेकर लहरों से कहता है कि
लाश को ठिकाने लगा दो।

Love Shayari 4 Line 

माफ करना बेवफ़ाई मेरी फितरत नहीं
मगर बेवफ़ाओं को गले लगा लूं ये मेरी आदत नहीं

ये कास मोहब्बत हमारी गहरी होती
समय तेरा होता और मौत मेरी होती

हर किसी का दिल टुटा मिला, “इश्क़” और “प्यार”में,
कोई तो होगा, जो सिर्फ खुश होगा, ऐ “इश्क़” तेरी कतार में…

कितना प्यार करूँ तुझसे
जो तूँ हमेशा के लिए मेरी हो जाये
अब करता हूँ रब से एक ही फ़रियाद
की मेरी बची साँसे भी तेरी हो जाये

तेरे नाम पर लिखता नही
कभी मैं ग़ज़ल या छंद
दीदार तेरा गैर करे
हमे ये नही पसंद

अजीब सुबूत मांगा है उसने मेरी मोहब्बत का….
के भूल जाओ तो मानू मुझसे मोहब्बत है!!!

काश तूँ सामने होती और मैं तुझमें ही खो
पाता
सब दुनिया को भूलकर बस तेरा ही हो पाता

mere dil ka dard kisne dekha hai mujhe bas khuda ne tadapate dekha hai hum tanhai me baith kr rote hai hame logo ne mahfil me haste dekha hai…

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे सपनो में यारों
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है …!

वो मुझको देखने… मेरे करीब आया है
ये “धुंद” सारे महीनों में क्यूं नहीं पड़ती!!!

Dosti Sad Shayari

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे|

कितने दिन गुजर गए और तुमने याद भी नहीं किया…
मुझे नहीं पता था कि इश्क में छुट्टियां भी होती है…

हम तराश देंगे तुमको..
इस कदर लफ्जों मे …
की हमारी शायरी में सिर्फ..
तुम्हारा ही किस्सा होगा..

ये दर्द ना “अश्कों ” का है ना ही किसी “घाव ” का है
सारा ” क़िस्सा ” बस इक दिल के “लगाव” का है, 😔

आईना 🙂मेरा,
मेरे 👥अपनों से बढ़कर 💓निकला
जब भी मै 😭रोया
कमबख्त 😔मेरे साथ 💔ही रोया

“अपनी आँखों के समंदर में उत्तर जाने दे;
तेरा मुज़रिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे;
ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको;
सोचता हूँ कहूँ तुझसे, मगर जाने दे।”

4 Line Shayari on Life in Hindi 

तू वो चांद है जिसको में पाना नहीं चाहता
पर तुझे देखने का एक भी मौका में गवाना
नहीं चाहता
तुझे दूर से चाहना मंजूर है मुझे
मेरी इस इबादत में गुरूर है मुझे
तुझे अपने लब्जो में छुपा के रखुगा अपनी शायरी में बसा के रखूगा चांद सी है तू
तेरी चांदनी में नहीं खुद को जमी बना के रखुगा

रुक रुक के उनके साथ हमें एक चाहत सी हो गयी,
..
बात करते करते हमें उनकी आदत सी हो गयी,
..
उनसे मिल ने के लिए एक बैचनी सी रहती हे,
..
न जाने दोस्ती निभाते निभाते हमें मोहब्बत सी हो गयी..!!

ना बरसाओ यू मोहब्बत बारिशो की तरह
हम जो फिसल गए तो गजब होगा।

तेरे इश्क़ से ही मुकम्मल हुए हम,
पहले जिंदा थे अब जी रहे है हम…

💕 ग़ज़ब की “दीवानगी” है…. तुम्हारी “मोहब्बत” में…!!
तुम “हमारे” नहीं…..फिर भी हम “तुम्हारे” हो गए…!💕

इस क़दर कड़वाहट आयी उसकी बातों में,
आखिरी खत दीमकों से भी ना खाया गया.!!

कुछ लम्हे सजा कर रखे हैं
मैंने तुम्हारे लिए कान्हा…😘
अब तो इंतजार सिर्फ
👉_तुम्हारे आने का है…☺

मसला ये नहीं है कि हम बिछड़ गये
.
मसला ये है कि हम उम्रभर नहीं मिलेगे

आता नहीं था वह मोहब्बत के झांसे में ,
फिर किसी ने उसे जीवन-साथी बनाने का फरेब दे दिया ,❤

Very Sad Shayari in Hindi

ए दर्द अब इतना ना रूला की दवा ना मिले.
उसका नाम ही काफी हो और पानी भी जले.

खुदा से अपनी तकलीफों की दवा मांग लेना.
खुदा अगर पूछे कौन हूं मैं
तो अपना दर्द बता देना.

मेरा वक़्त बदला है रुतबा नही
और तेरी किस्मत बदली है औकात नही

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नहीं करते
हसीना हो या पैसा गुलामी हम नही करते

तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे
शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे

🥺❤️🥺
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब में अपने ,बुलाया है तुझे,
क्यों ना करे याद तुझको..
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे।❤️❤️

मसला ये नहीं है कि हम बिछड़ गये
.
मसला ये है कि हम उम्रभर नहीं मिलेगे

आता नहीं था वह मोहब्बत के झांसे में ,
फिर किसी ने उसे जीवन-साथी बनाने का फरेब दे दिया ,❤

ए दर्द अब इतना ना रूला की दवा ना मिले.
उसका नाम ही काफी हो और पानी भी जले.

खुदा से अपनी तकलीफों की दवा मांग लेना.
खुदा अगर पूछे कौन हूं मैं
तो अपना दर्द बता देना.

उसने कहा लाखो मिलेंगे तुम जैसे
मेने भी पूछ लिया
मुझ जैसा ही क्यु चाहिए तुम्हे।💔

Love Shayari 4 Line Hindi 

हसीनाओ थोड़ा अदब से पेश आया करो..
शायर हूँ हुस्न को भी बर्बाद लिख सकता हूं !!

मेरे रोने की हक़ीक़त जिसमें थी
एक मुद्दत तक वो काग़ज़ नम रहा

लौट आती है …… तारिखें
मगर वो दिन लौट कर …… कभी नही आते!

Dard Toh Beheesab Diya Aapne..🙂
Kaash Pyar Bhi Ese Kiya Hota…💔

दिल को टुटते देखा हैं मैने…
सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने…
जो करता हैं दिल से प्यार किसीको…
उसे भी रुठता देखा हैं मैने…

तेरे दिल का मेरे दिल से, रिश्ता अजीब है
मीलों की दूरियां , और धड़कन करीब है….
😕😕❤️

मत पूछ की मेरा दिल कहां खो गया .?
तुझेदेखतेही…. तेराहोगया..!

ए दिल तू क्यो खुश होता है पागल ।
अभी तो सिर्फ महिना बदला है वक़्त नहीं

..मौत से इतनी ही तक़रार रहेगी
….ये कलम जो थम जायेगी….”

रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से,
एक जगह अपनी औकात भी है….!!

इतना ही गुरुर था तो मुकाबला इश्क का करती ऐ बेवफा..
हुस्न पर क्या ईतराना जिसकी ओकात ही बिस्तर तक हौ..।।

Sad Shayari in Hindi

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे|

जिसकी वजह से मेंने छोड़ी अपनी साँस..
आज वो ही आके पूछती हे किसकी हे ये लाश।।

ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया
ख्वाहिशों से परहेज़ बताया|

दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार.!
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..!

Akele aaye the akele jayenge..
Phir akela kyun nahi raha jata.

ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो गया है मुझ से. अगर वो ना मिला तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे

ए नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है,या मुझसे ही दुश्मनी है

उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी

“गांव में अभी भी बेमतलब रोनक होती है,
शहरों में मतलब ना हो तो चार लोग इकट्ठे नहीं होते I”

बहुत महसूस होता हे…..
…..तेरा महसूस ना महसूस करना…!

नज़रें मिलीं, दिल धड़का
पलकें पल भर को क्या झपकीं
वो नज़रों से ओझल हुआ….

“सच और ईमानदारी के रास्ते पे चलने का.. एक फ़ायदा ये भी है कि,
इस
रास्ते में कहीं भीड़ नहीं है ।”

भी हर किसी के बस का नहीं है,


साला #‎जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिए…

मरना आसान है…. जीने के लिए हिम्मत चाहिए।

” जिसे “मै की हवा लगी
उसे फिर न दवां लगी न दुआं लगी”

4 Line Shayari 

तू शहीद हुआ, ना जाने कैसे तेरी माँ सोयी होगी…
एक बात तो तय है, तुझे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी…

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है

कुछ लोगों की सोच को देखकर पूछने का मन होता है,
.
.
की भाड़ में आप खुद चले जाओगे या छोड़ के आऊँ !

अपनी जुबान से किसी की बुराई मत करो
क्यूकि
बुराईया तुम मे भी है और जुबान और के पास भी

” खुद ही ” पागल ” करते हो
फिर कहते हो
.
.
.
.
. ” पागल ” हो ……..!!!

शाम की लाली रात का काजल सुबह की तकदीर हो तुम…!😍
चलता फिरता ताजमहल हो सांसे लेता कश्मीर हो तुम…!!😝

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं,
जिन्हें तू सलाम करता है…

टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत उस दिन,
जब पता चलेगा की तुम्हे याद करने वाला अब याद बन गया।

भूलने के लिए औरतों का दिल चाहिए ,
मर्द तो यादों में जिंदगी गुजार देते हैं ..;))

महफ़ूज रखा है तुझको… दिल के हर कोने मे,
कभी हँसने में शामिल हो तुम… तो कभी रोने में..

मोहब्बत की हवाओं में इश्क की पतंग हम भी उड़ाया करते थे,
वक्त गुजरता रहा और धागे उलझते रहे।

जिंदगी के कुछ हादसे आवाज़ छीन लेते है…
ये जो ख़ामोशी है, यूँ ही बेवजह नहीं होती ।

तुम आकर मेरे दर्द को मिटा दोगी एक दिन..
इसी उम्मीद में ज़ख्म संभाले हैं हमने अब तक.!

इन मासूमों को क्या पता…
घरवाले इनके भी नहीं मानेंगे!!
🤪😜

टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत उस दिन,
जब पता चलेगा की तुम्हे याद करने वाला अब याद बन गया।

मत पूंछो क्या होता है जिंदगी दुश्वार हो जाना..
तुम जिसको चाहो उसका किसी और से मिल कर आना

दिल तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,
तुझको भूल जाने की खता कैसे हो,
रूह बनके समा गये हो मुझमें_तुम,
रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो ।

कल न हम होंगे न गिला होगा।
सिर्फ सिमटी हुई यादों का
सिललिसा होगा।
जो लम्हे हैं चलो
हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का
क्या फैसला होगा।

महफ़ूज रखा है तुझको… दिल के हर कोने मे,
कभी हँसने में शामिल हो तुम… तो कभी रोने में..

🍁।। अगर है गहराई तो चल डुबा दे मुझको
समंदर नाकाम रहा अब तेरी आँखो की बारी है ।।🍁

अब ये भी दस्तूर दिल से निभाया जाए
भूलने वालों को दिल से भुलाया जाए !!

जो बस ख़्वाब में आये, उससे गिला नहीं..
उसको क्या ही खोना, जो कभी मिला नहीं

Khud Ke Liye Shayari 

बहस मत करो हार जाएगा
💔💔
ये इश्क़ है इसके हक़ूक़ में गवाही कौन देगा ?

करोगे क्या तुम अब
हाले दिल हमारा लेकर
बस धड़कन ही चल रही है
नाम तुम्हारा लेकर ।।

जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।

रोकर सारा दर्द बया कर दूं..
कैसे खुद को इतना सस्ता
कर दूं…..!!😭

फिर यूँ हुआ के माँ ने दिलासा दिया मुझे,
बेटे वो तेरा ख्वाब थी तकदीर नहीं थी..!!😥

हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत का सलीक़ा ही नहीं,
जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे
🥺🥺

कलम से ✍🏻 दिलकी ❤ आवाज लिखता हु ✍🏻 गम 🥺 और जुदाई 💔 के अन्दाज से ब्या लिखता हु ✍🏻 रुकते नही आसु 😭 जब उसकी याद मे अलफाज लिखता हु ✍🏻

हाथो की लकीरें हमने खरोंच दी
किसी तांत्रिक ने कहा था , तेरा प्यार बेवफा निकलेगा …

मुझसे इश्क करने आई हो
ए लड़की , चल निकल इस दरवाजे से …😭

मैं यहां अजनबी होने आया हूँ
देखो तुम कभी मेरे अपने न होना

किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते।

खुशियों से आजकल अनबन चल रही हैं मेरी;
वो आते नही…
और हम भी बुलाते नही….💔

बेकार है ,मोहब्बत को मैंने अच्छा जाना था,
एक गैर को बेवजह ही अपना माना था,।

खल रहा मुझको मेरी साँसों का चलना इस कदर…!!
कि जिंदगी के बोझ तले जैसे दब गया हूँ मैं…!!

“Meri Maut Par Kisi Ko Afsos Ho Na Ho, Ae Dost”
“Par Tanhai Royegi Ke Mera Humsafar Chala Gaya” !!!

मेरी आंखो से बहते अश्क ये गवाही देते हैं…
कि दूर हो जाने से मोहब्बत कम नहीं होती…😞

गलियाँ पड़ी थी सूनी….!
आंगन पड़े थे सूने……!!
यारों की याद आई….!
और मैं लगा था रोने….!!

❤️कब्र से मेरी लिपट क़र ❤️
इस शिद्द्दत से किया गुनाह कबुल अपना
❤️कि आसपास के मुरदे भी ❤️
तडप उठै उसके हाथो कत्ल होने को

कच्ची नींद मात तोड़ो मेरी ,
के अभी तो ख्वाब बाकी है,
पहले पन्ने पे हूं मैं अभी,
अभी तो पूरी किताब बाकी है
उसने तो कर दिया बदनाम
महफ़िल में मेरी मोहब्बत को,
कहानी ख़तम नहीं हुई,
अभी तो मेरा हिसाब बाकी है

सच के चेहरे में यहाँ झूठ के फसाने देखे।
दुश्मनों को जब गौर से देखा,उनमे कई दोस्त पुराने देखे।😔

ये जरूरी तो नही जिन्दगी को हंसने की ही आदत हो जाऐ
क्या फर्क पडता है जिन्दगी को तन्हाईयो से प्यार हो जाऐ ?💔😢😢

ये आह मेरे दिल की तुम तक
पहुंचती नहीं,
और हम इसी ख्याल से घायल हुए
जाते हैं!

Kaash mera bhi koi hota
jo kahta
Mat roya kar
tere Rone se
Mujhe bhi takleef hoti hai..!!

उम्र में, ओहदे में, कौन कितना बड़ा है, फर्क नही पड़ता !
सजदे में, लहजे में, कौन कितना झुकता है, बहुत फर्क पड़ता है…..

वाे हाथ लिए हाथ में , चलती रही मेरा !
उसे रात का डर था , मेरा डर था सवेरा !

हल्की हल्की सी हंसी साफ़ इशारा भी नहीं,,
जान भी ले गए और जान से मारा भी नहीं….💕💕

मेरी आंखो मे नमी है ।।
वजह तुम नही , मेरी कमी है 😔😔😔😔😔😔😔😔

Ek bat bolu….
Jis din tumhe preshan krna
Chod du..
samajh jana kho dia hai
tumne mujhe…!!

तुमने धड़कन का नाम तो सुना है ना
हमने दिल में_ _तुम्हें….
इसी नाम से बसा रखा है

Taarik Hoti Jaati He Rah Rah Ke Kul Fazaa,
Fir Bhi Mareez-e-Hijr Ummeed-e-Sahar MeiN He.

डाकिए के भेष में आया था वक़्त….
और इक ख़ाली यादों का लिफ़ाफ़ा दे गया…!🥺🥺

बिना _मिले ही तेरा यूं प्यार करना मुझसे…🙊😘
बस तेरी यही चाहततो मुझे पसन्द है..!!🙈😍

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top