143+ Motivation Status | मोटिवेशन स्टेटस

जिंदगी में याद रखना,
कामयाबी कागजों में नहीं…
इंसान की जी तोड़ मेहनत में होती है।

कि आसान रास्तों पर चलने का शौक नहीं,
मुझे चुनौतियों से लड़ना बखूभी आता है।
ये आंधी तूफान विपदा दुख: दर्द क्या बिगाड़ेंगे मेरा, इनसे तो मेरा वर्षों वर्षों का नाता हैं।

हर इंसान के साथ इतनी
खूबसूरती से रिश्ता निभाओ
की लोग आपको खोने से डरे
आप लोगों को खोने से नहीं।

किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है
जो खुद कुछ करने का हुनर रखते हैं।

जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है।

जिस काम में काम करने की हद पार ना हो
फिर वो काम किसी काम का नही।

Motivation Photo Hindi

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नही
उन्हे भी कर के दिखाना है।

तुम सिर्फ अपने आप से मत हारना
फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।

कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते हैं
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।

जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो तो इतना हौंसला ज़रूर रखना कि दिन बुरा था जिंदगी नही।

जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।

ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे, मंजिल की फितरत है खुद चलकर नही आती।

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो, क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते हैं।

हमेशा Valuable बनो,
Available बनोगे तो दुनिया
इस्तेमाल करती रहेगी।

क्यों बनू…!
मैं किसी और के जैसा…
ज़माने में जब कोई मुझ सा नहीं..!

Motivational Shayari on Teacher in Hindi

गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दीखता..!

उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता हैं .

डरोगे तो लोग और भी डराएंगे,
हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी,
सर झुकाएंगे !!

उम्र का मोड़ चाहे कोई भी हो,
बस धड़कनों में नशा
जिंदगी जीने का होना चाहिए..

ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।

जागो हर नीद से हर कमी को देखो,
आगे निकलना है तो हर गलती से सीखो।

 बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत
की खुशी खो देता है।……

Study Motivational Quotes in Hindi

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

अगर ये हमें डुबाती है तो
तैरना भी यही सिखाती है
ये जिंदगी है साहब परीक्षा लेने
के बाद ही तजुर्बे का फल देती है।

केवल परिवार ही होता है जो
सबके ठुकराने के बाद भी
हमें अपनाता है…।

बुद्धिमान वो है
जो औरों की गलती से सीखता है,

थोडा कम बुद्धिमान वो है
जो सिर्फ अपनी गलती से सीखता है,

मूर्ख एक ही गलती
बार-बार दोहराते रहते हैं
और उनसे कभी सीख नहीं लेते।

अगर लाइफ में आपको कुछ बड़ा
करना है, भीड़ से अलग बनना है तो
आपको अपना कम्फर्ट जोन…
अपना सेफ जोन छोड़ना
ही पड़ेगा।

आप हमेशा इतने छोटे बनिए कि
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिए कि जब
आप उठें तो कोई बैठा न रहे।

Motivational Quotes in Malayalam

 जो लोग जिम्मेदार, सरल,
ईमानदार एवं मेहनती होते हैं,
उन्हे ईश्वर द्वारा विशेष सम्मान
मिलता है क्योंकि वे इस धरती
पर उसकी श्रेष्ठ रचना हैं।

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दीखता..!

 उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता हैं .

डरोगे तो लोग और भी डराएंगे,
हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी,
सर झुकाएंगे !!

ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।

जागो हर नीद से हर कमी को देखो,
आगे निकलना है तो हर गलती से सीखो।

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

Life Reality Motivational Quotes in Hindi

हमेशा Valuable बनो,
Available बनोगे तो दुनिया
इस्तेमाल करती रहेगी।

क्यों बनू…!
मैं किसी और के जैसा…
ज़माने में जब कोई मुझ सा नहीं..!

गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दीखता..!

उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता हैं .

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है …
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें….

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है…!

जिस व्यक्ति ने कभी गलती
नहीं कि उसने कभी कुछ नया
करने की कोशिश नहीं की।

अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग
यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब
यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं।

Motivational Images in Hindi

किस्मत तो पल-पल बदलती है,
लेकिन मेहनत एक ऐसी चीज है,
जो हर पल आपके साथ रहती है।

गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दीखता..!

आज के समय की यही सच्चाई है,
जरूरत तय करती है कि लहजा
कितनी देर तक मीठा रखना है।

सफल व्यक्ति बनने का प्रयास
मत करिए, बल्कि सिद्धांतों वाला
व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए।

रॉकेट जब आसमान में जाता है तो
अपने वजन को हलका करते हुए जाता
है, आप भी बेकार की सोच को पीछे
छोड़ ऊँचाइयों को छुईये।

अगर लाइफ में आपको कुछ बड़ा
करना है, भीड़ से अलग बनना है तो
आपको अपना कम्फर्ट जोन…
अपना सेफ जोन छोड़ना
ही पड़ेगा।

अगर ये हमें डुबाती है तो
तैरना भी यही सिखाती है
ये जिंदगी है साहब परीक्षा लेने
के बाद ही तजुर्बे का फल देती है।

Motivational Shayari 2 Lines

अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता
करें किस मंजिल को जाता है…?
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो
तो रास्ते की परवाह ना करें…।

हर इंसान के साथ इतनी
खूबसूरती से रिश्ता निभाओ
की लोग आपको खोने से डरे
आप लोगों को खोने से नहीं।

☑️सत्य हमेशा पानी में तेल
की एक बूंद के समान होता है,
कितना भी असत्य का पानी डाले
वह हमेशा ऊपर ही तैरता रहता है।

☑️महंगी घड़ी ख़रीद कर लाए हो दुकान से वक़्त से क्या कोई शिकायत नहीं रही?

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

हमेशा Valuable बनो,
Available बनोगे तो दुनिया
इस्तेमाल करती रहेगी।

क्यों बनू…!
मैं किसी और के जैसा…
ज़माने में जब कोई मुझ सा नहीं..!

कामयाबी के दरवाजे उन्ही के लिए खुलते हैं
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।

जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो तो इतना हौंसला ज़रूर रखना कि दिन बुरा था जिंदगी नही।

जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…

Success Motivational Shayari

दुसरों से अपेक्षा रखने के बजाय उनकी तारीफ करना सीखें, आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।

परिंदो को मंजील मिलेगी यकिनन ये फैले हुए उनके पर बोलते है, वो लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है।

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता

नींद से इतना भी प्यार न करो कि
मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।

मुश्किलों का आना part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है।

अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत
की खुशी खो देता है।……

अगर लाइफ में आपको कुछ बड़ा
करना है, भीड़ से अलग बनना है तो
आपको अपना कम्फर्ट जोन…
अपना सेफ जोन छोड़ना
ही पड़ेगा।

 अगर ये हमें डुबाती है तो
तैरना भी यही सिखाती है
ये जिंदगी है साहब परीक्षा लेने
के बाद ही तजुर्बे का फल देती है।

Motivational Quotes in Hindi and English

अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता
करें किस मंजिल को जाता है…?
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो
तो रास्ते की परवाह ना करें…।

हर इंसान के साथ इतनी
खूबसूरती से रिश्ता निभाओ
की लोग आपको खोने से डरे
आप लोगों को खोने से नहीं।

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

हमेशा Valuable बनो,
Available बनोगे तो दुनिया
इस्तेमाल करती रहेगी।

जिस प्रकार आज लगाया गया
छोटा सा पौधा भविष्य में
विशाल वृक्ष बनता है,

उसी प्रकार वर्तमान में किये गए
हर छोटे प्रयास भविष्य में
बड़े परिवर्तन की ओर ले जाते हैं।

सो गए तो फिर
उन ख्वाबों का क्या होगा?

जो दुनिया को देने हैं,
उन जवाबों का क्या होगा..?

 हानि लाभ तो चलता रहेगा हौसला
और खुद पे भरोसा कम मत होने देना!

खामोशी से की गई मेहनत
एक दिन जरूर शोर मचाती है।

कद्र न करने वालो को ज़िंदगी से
निकाल देना ही बेहतर है!

Motivational Thoughts in Hindi and English

इम्तेहान तेरे खत्म नहीं होंगे,
मेहनत कर ये वक्त अभी नहीं रुकेगा।

 किताबों से दोस्ती कर वो
तुझे एक दिन बड़ी पार्टी देगी।

Pen एक ऐसा हथियार है जिससे तू
अपनी सारी ख्वाहिश पूरी कर सकता है।

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले ही निपट सकता हूं।

जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है;
सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।

 जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

Motivational Quotes for Parents in Hindi

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

 बेशक हर दिन अच्छा नहीं होता, लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है।..

 जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती। लेकिन आपकी मुस्कान, दूसरों के मुस्कुराने की वजह जरुर होती है।..

 लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

 सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!”

 “जिनमें अकेले चलने का हौसला होता हैं, एक दिन उनके पीछे काफिला होता है।”

 जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है,
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

 हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है
की हम कहाँ है और किधर बढ़ रहे है…?

Motivational Quotes Hindi to English

 ❝तू अपनी खूबियां ढूंढ ….
कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

 अगर रखना ही है कदम….
तो आगे रख ,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं |

सपने देखने ही है …..
तो ऊंचे देख ,
निचा दिखाने के लिए लोग हैं |

अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का ,
जलने के लिए लोग हैं |

अगर बनानी है…..
तो यादें बना ,
बातें बनाने के लिए लोग हैं|

प्यार करना है….
तो खुद से कर ,
दुश्मनी करने के लिए लोग है |

रहना है….
तो बच्चा बनकर रह ,
समझदार बनाने के लिए लोग है |

Education Motivational Shayari in Hindi for Students

भरोसा रखना है….
तो खुद पर रख ,
शक करने के लिए लोग हैं |

तू बस सवार ले खुद को…
आईना दिखाने के लिए लोग हैं |

खुद की अलग पहचान बना….
भीड़ में चलने के लिए लोग है |

तू कुछ करके दिखा दुनिया को……
बस कुछ करके दिखा ,
तालियां बजाने के लिए लोग हैं।

कैसे कह दूं कि थक गया हूँ मैं
ना जाने
किस किस का हौसला हूँ मैं

अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो तो आप उसे..
या तो “दूर” से देख रहे हो या अपने “गुरुर” से देख रहे हो !!

हम अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी
गलती उन लोगों को अहमियत दे
के करते हैं जिनकी जिंदगी मे
हमारी कोई अहमियत ही नहीं होती.!

परिवर्तन संसार का नियम है
इसीलिए जो पीछे रह गया
उसका अफ़सोस करने की
जगह जो आपके पास है
उसमें खुश रहना सीखिए..

कोई काम कठिन नहीं होता
बस करने का तरीका सही होना
चाहिए निरंतर कर्म करने से मुश्किल
काम भी आसान हो जाता है…।

Sports Motivational Quotes in Hindi

जो मनुष्य अपने बुरे समय में भी
अपने कामों में लगा रहता है,
उसके लिए बुरा समय भी
अच्छे समय में बदल जाता है।

अपने सपनों से सच्ची
मोहब्बत करके तो देखो..
जिंदगी में लोगों के आने या
जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

मानसिक रूप से मज़बूत बनना हैं तो
अपने अंदर नए सकारात्मक आदतें लाएँ ।
नकारात्मक विचारों को आप अपने जीवन
से जितना ज़्यादा निकालोगे उतना ही आप
सफलता की ओर बढ़तें चले जाओगे !!

सफलता के कपड़े तैयार
नहीं मिलते उसे सिलने के लिए
मेहनत का धागा भी जरूरी होता है।

हमारी समस्याओं का हल
सिर्फ़ हमारे ही पास होता है,
दूसरों के पास तो हमारी समस्याओं
के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ सुझाव होते हैं।

जीवन मिलना भाग्य की बात है
मृत्यु होना समय की बात है लेकिन
मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित
रहना… ये तो हमारे कर्मों की बात हैं…॥

अगर हम मन, वचन और कर्म
से ईमानदार रहते हैं तो हमारे
जीवन में सुख शांति बनी रहती हैं।

Motivational Punjabi Quotes

Situation कितनी भी खराब
क्यो न हो अगर जज्बा है तो हम
Situation बदल सकते हैं।

ये संघर्ष और चुनौतियां ही है
जनाब जो आदमी रूपी तलवार को
धार देती है… अगर जिंदगी में ये न हो
तो आदमी खोखला ही रह जाता है।

भरोसा सब पर कीजिए लेकिन
सावधानी से क्योंकि कभी-कभी
खुद के दांत भी जीभ को काट लेते हैं।

सफ़लता का कोई रहस्य नहीं है,
▪यह पूरी तैयारी,
▪कड़ी मेहनत और
▪लगातार संघर्ष का
🎯परिणाम हैं।

अकेले खड़ा होने का
साहस रखो क्योंकि दुनिया
ज्ञान देती है साथ नहीं…।

मनुष्य अपने जीवन में
दो वजहों के लिए काम करता है

1. ताकि वो अपनों का ध्यान रख सके और

2. दूसरे लोग उसके जीवन से प्रेरणा ले सके।

सही दिशा और सही समय
का ज्ञान न हो तो उगता हुआ
सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।

Cricket Motivational Quotes in Hindi

नहीं खाई ठोकरें सफर में तो
मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराए गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे।

सफलता कभी भी Body, Height
और Look पर निर्भर नहीं होती,
यह केवल हमारे ज्ञान और
बुद्धिमता पर निर्भर करती हैं।

मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े
दौड़ते है एक नेगेटिव और दूसरा
पॉजिटिव, जिसको ज्यादा खुराक
दी जाएं वो हमेशा जीतता हैं।

“सौभाग्य भी उसी को मिलता हैं,
जिसने अपने आप को उस
काबिल बनाया हैं ।’’

पैर पर लगने वाली चोट आपको
संभल कर चलना सिखाती है और
मन पर लगने वाली चोट आपको
समझदारी से जीना सिखाती हैं…॥

चुनौतियों को स्वीकार करो,
क्योंकि इससे या तो सफलता
मिलेगी या फिर शिक्षा…।

हम दूसरों की सफलता को स्वीकार
नहीं करते तो वह ईर्ष्या बन जाती है,
यदि स्वीकार कर लेते है तो
प्रेरणा बन जाती हैं…॥

Dream Motivational Quotes in Hindi

जब समय का तमाचा पड़ता
हैं तो कोई फकीर तो कोई
बादशाह बन जाता हैं !

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

किस्मत जैसी
कोई चीज नहीं होती,
उसे हम बनाते है अपनी
मेहनत, लगन और जुनून से।

हर सुबह हम फिर से पैदा होते हैं,
आज जो हम करते है वही सबसे
ज्यादा मायने रखता हैं।

*गौतम बुद्ध*

अपनी किस्मत को कभी

भी दोष मत दीजिए,

इंसान के रूप में जन्म मिला है,

ये किस्मत नहीं तो और क्या हैं?

हम दूसरों की सफलता को स्वीकार
नहीं करते तो वह ईर्ष्या बन जाती है,
यदि स्वीकार कर लेते है तो
प्रेरणा बन जाती हैं…॥

योग्यताओं का भ्रम पाले कई बैठें रहे ।
नौकरी वो नोट की गड्डी थमा कर ले गया॥

राह में जितनी भी बड़ी मुश्किलें
आएगी उसके बाद पाई जाने
वाली सफलता का स्वाद
उतना ही अधिक होगा ॥

Motivational Good Morning Shayari in Hindi

गलत व्यक्ति जितना भी मीठा बोले,
एक दिन आपके लिए बीमारी बन
जाएगा और सच्चा व्यक्ति कितना
भी कड़वा लगे, एक दिन औषधि
बनकर आपके काम आएगा।

जीवन में सिर्फ वहाँ तक ही झुकना
चाहिए जहाँ तक संबंधों में लचकता
और मन में आत्म सम्मान बना रहे।

अपनी पीड़ा के लिए संसार को
दोष मत दो बल्कि अपने मन को
समझाओ क्योंकि तुम्हारे मन का
परिवर्तन ही तुम्हारे दुखों का अंत हैं।

“जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती II”

अभिमन्यु की एक बात आज भी पसंद हैं ,
हिम्मत से हारना लेकिन , हिम्मत कभी मत हारना !

ज़िंदगी में कभी किसी को दोष मत
दीजिए अच्छे लोग ख़ुशियाँ लाते हैं ,
और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते हैं !

आज जो 6 घंटे पढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं ,
कल 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना !

सिर्फ सोच का ही फर्क होता हैं;
वरना समस्याएं आपको कमजोर
नहीं मजबूत बनाती हैं..

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता;
कुदरत पंछी को खाना,जल देती हैं;
मगर घोंसले में नहीं …..

Punjabi Quotes Motivational

संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारों से आती है और अच्छे विचार
अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं।

परिवार का साथ बहुत ही आवश्यक
है सुख हो तो बढ़ जाता है तथा
दुःख हो तो बंट जाता है।

जिंदगी में याद रखना,
कामयाबी कागजों में नहीं…
इंसान की जी तोड़ मेहनत में होती है।

कि आसान रास्तों पर चलने का शौक नहीं,
मुझे चुनौतियों से लड़ना बखूभी आता है।
ये आंधी तूफान विपदा दुख: दर्द क्या बिगाड़ेंगे मेरा, इनसे तो मेरा वर्षों वर्षों का नाता हैं।

हर इंसान के साथ इतनी
खूबसूरती से रिश्ता निभाओ
की लोग आपको खोने से डरे
आप लोगों को खोने से नहीं।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

Motivational Lion Quotes in Hindi

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!”

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है…!

मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े
दौड़ते है एक नेगेटिव और दूसरा
पॉजिटिव, जिसको ज्यादा खुराक
दी जाएं वो हमेशा जीतता हैं।

तक़दीर बदल जाती है जब इरादे
मजबूत हो, वरना जिंदगी बीत
जाती है किस्मत को दोष देने में। 

क्यों बनू…!
मैं किसी और के जैसा…
ज़माने में जब कोई मुझ सा नहीं..!

गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दीखता..!

उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता हैं .

जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है,
जिस गलती से हम कुछ सिख नहीं पाते .

Hindi Business Motivational Quotes

जीवन में अहंकार की बीमारी शराब जैसी होती है साहब
खुद को छोडकर सबको पता चलता है की इसको चढ़ गयी है .

जो दुसरों को इज्जत देता है असल में वो खुद इज्जतदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरों को वहीं दे पता है जो उसके पास होता है..!

जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते
वहीं आपको तोड़ कर हराने की कोशिश करते हैं .

बस सिर्फ हँसते रहिये, दुनिया वाले सोचते ही रहेंगे की इसको ऐसा कौन-सा सुख मिल गया है.!

ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन, उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी सा होना चाहिए .

सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए .

तुम्हारी जिंदगी में होने वाली हर चीज़ के जिम्मेदार तुम हो इस बात को जितनी जल्दी मान लोगे,
जिंदगी उतनी बेहतर हो जाएगी .

जो सब्र के साथ इंतज़ार करना जानते हैं उनके पास हर चीज़ किसी न किसी तरीके से पहुंच जाती है .

गलत लोग सभी के जीवन में आते है
लेकिन सिख हमेशा सही देकर जाते है .

Motivational Quotes for Students in Hindi and English

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलों की जरूरत होती है।

जो चीज आपको CHALLENGE करती है, वही चीज आपको CHANGE करती है।

दुनिया का सबसे Powerful Motivation है, किसी खास के द्वारा किया गया Rejection.

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है।

Success की सबसे खास बात है की वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है।

अपने दर्द को अपना Motivation बना,
और फिर देख तुझे कौन रोकता है Successful होने से।

मुश्किलों का आना part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है।

अगर आप failure को attention नही देंगे तो आपको कभी भी success नही मिलेगी।

तुम्हारे लक्ष्य के अलावा जिसपर भी तुम्हारा ध्यान है वही तुम्हारा परम शत्रु है।

लोग आपको नही आपके Success और पैसे को Respect देते हैं, इसलिए अपने आप को निखारने में अपना सारा टाइम लगा दो।

Best Motivational Quotes in Punjabi

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

समय के साथ बदल जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नही।

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,,,,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्कूरा दें..
तो जितने वाला भी जीत
की खुशी खो देता है।……

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

“उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

Motivational Ghazal in Hindi

औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे तो अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

“सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के रास्ते से गुजरना पड़ता
है I”

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ।

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है ।

हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार है , ठान लो तो जीत है |

रखो भरोसा अपनी मेहनत पर,
ना की अपनी किस्मत पर.
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो.

हंसते हुए चेहरे का अर्थ ये नहीं होता की
इनके जीवन में दुःखों की गैर हाजिरी है,
बल्कि इनके अंदर परिस्थितियों
को संभालने की क्षमता है।

कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।

हमारी जिन्दगी साईकिल चलाने जैसी है , बैंलेंस बनाये रखने के लिए हमेशा बिना रुके आगे बढ़ते रहना चाहिए

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

Motivational Thought Hindi to English

“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !”

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।

देखा हुआ सपना,
सपना ही रह जाता है
जब तक व्यक्ति पसीना
नहीं बहाता।

अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो तो
दुनिया में आपको कोई भी हरा नहीं सकता।

Motivational Shayari with Emoji

सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!”

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है 
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे। 

जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफें होगी और जितनी बड़ी तकलीफें होगी उतनी ही बड़ी कामयाबी होंगी

“जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती II”

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

“कोई भी लक्ष्य, इंसान के साहस से बड़ा नहीं होता, हारा वही जो लक्ष्य के लिए लड़ा नहीं।”

आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है ।

Virat Kohli Motivational Quotes in Hindi

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे , इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे , कल क्या होगा कभी ना सोचो , क्या पता कल समय खुद अपनी तस्वीर बदल दे ॥

जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ; जब आप वहां पहुंचेंगे,तो आप आगे देख पाएंगे।

मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते, उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है।

अगर आप बुरी स्थिति में भी अपने आप को सकारात्मक रखते हैं तो यह आपकी जीत है।

खुद के सपनों के पीछे कितना भागो,
की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना हो..!!

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।

Alone Motivational Quotes in Hindi

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है

तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।

Punjabi Motivational Thoughts

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है 
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे। 

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

“जिनमें अकेले चलने का हौसला होता हैं, एक दिन उनके पीछे काफिला होता है।”

एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है

Motivational Thoughts in Punjabi

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते ह

जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है।

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।

वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगता है I

सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है ॥

जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल न आये तो समझ लेना आप सही रास्तो पर हो॥

UPSC Motivational Shayari

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे…!!

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है 
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे। 

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा….

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है …
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

Motivation Bio for Instagram in Hindi

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें….

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है…!

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…

कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।

जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है,
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी , यह कोई चिट्ठी नहीं है जो दुसरो से लिखवा लो।

“उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”

“जो प्रेरित होना चाहते हैं वो…..
किसी भी चीज से हो सकते हैं ।”

Motivational Facts in Hindi

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं..
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं..

जब लोग आपसे खफा होने
लग जाएं,तो आप समझ लेना
की आप सही राह पर हैं.

विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में
सदैव तुम्हे खोने का डर बना रहे…!!

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।

“बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं..”

“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !”

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

Study Motivation Shayari

संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारों से आती है और अच्छे विचार
अच्छे लोगों के संपर्क से आते है

हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है
की हम कहाँ है और किधर बढ़ रहे है…?

दुनिया में सबसे अमीर इंसान
वह है जिसके पास हंसता हुआ
परिवार और संतुष्ट मन है…॥

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं

वक्त किसी को उतना ही दो
जितना जरूरी हो नहीं तो
ना आपकी इज्जत रहेगी और
न ही आपके दिए हुए वक्त की.

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

जो अपनी गलतियों से सीखता है और
दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है।

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

अगर आप बुरी स्थिति में भी अपने आप को सकारात्मक रखते हैं तो यह आपकी जीत है।

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है 
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे। 

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ।

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।

Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

Check More Status 👇

1 thought on “143+ Motivation Status | मोटिवेशन स्टेटस”

  1. Pingback: Motivation Status Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top