Motivational Suvichar in Hindi are a great way to keep oneself inspired and motivated. These quotes contain words of wisdom and encouragement that help people stay focused on their goals, even during tough times. They offer a fresh perspective on life and help individuals overcome challenges by reminding them of the power of determination, hard work, and perseverance.
In Hindi culture, motivational suvichar have a long tradition and are an integral part of the language. They are often shared among friends and family members, and passed down from generation to generation. Some of the most popular motivational suvichar in Hindi include quotes by famous personalities such as Mahatma Gandhi, Rabindranath Tagore, and Swami Vivekananda.
In conclusion, motivational suvichar in Hindi serve as a source of inspiration and encouragement for many people. They provide a positive perspective on life and offer words of wisdom to help individuals stay motivated and focused on their goals. Whether you’re facing a difficult situation or simply need a little boost of inspiration, motivational suvichar are a great resource to have on hand.
Table of Contents
हम दूसरों की सफलता को स्वीकार नहीं करते तो वह ईर्ष्या बन जाती है, यदि स्वीकार कर लेते है तो प्रेरणा बन जाती हैं…॥
अच्छे लोगों की भगवान परीक्षा बहुत लेते है परंतु साथ कभी नहीं छोड़ते और बुरे लोगों को भगवान बहुत कुछ देता है परंतु साथ कभी नहीं देता…॥
कौन, कब, किसका और कितना अपना है यह सिर्फ़ वक्त बताता हैं।
एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता हैं…॥
बीता हुआ कल जा चुका है, आने वाला कल अभी नहीं आया है, हमारे पास बस आज का दिन है, चलो शुरुआत करते हैं…॥
एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है और अनुभव आपकी ग़लतियाँ कम कर देता हैं…॥
अगर तुम्हें मेहनत की आदत है तो सब्र रखो कामयाबी की भी आदत हो जाएगी…॥
वक्त के साथ बदल जाना बेहतर है वरना हमारा भी वही हाल होगा जो नोकिया कम्पनी का हुआ॥
पैर पर लगने वाली चोट आपको संभल कर चलना सिखाती है और मन पर लगने वाली चोट आपको समझदारी से जीना सिखाती हैं…॥
हर किसी के जीवन में निराशा के क्षण जरूर आते हैं लेकिन निराशा मिलने के बाद भी खड़े रहना और उससे लड़ते रहना बहुत जरूरी हैं।
Motivational Suvichar
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना सकता हैं।
अब मुझे ALARM की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि हर सवेरे मेरा PASSION ही मुझे जगा देता है।
ज़िंदगी में अगर लक्ष्य बड़ा हो तो संघर्ष भी बड़ा ही करना पड़ता हैं।
उपलब्धि एक ऐसी चीज़ है जो आपके अंदर अधिक सम्मान और विश्वास की भावना पैदा करती हैं।
मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़ते है एक नेगेटिव और दूसरा पॉजिटिव, जिसको ज्यादा खुराक दी जाएं वो हमेशा जीतता हैं।
Suvichar in Hindi
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी।
सफलता कभी भी Body, Height और Look पर निर्भर नहीं होती, यह केवल हमारे ज्ञान और बुद्धिमता पर निर्भर करती हैं।
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे, अगर नहीं टकराए गलत से तो सही को कैसे पहचानोगे।
सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।
कभी कभी ऐसी भी स्थिति पैदा हो जाती है की जो गलती हमने कभी की ही नहीं उसकी भी माफ़ी मांगनी पड़ती है, उसका कारण यह है की उस समय हम गलती नहीं रिश्ते देखते है की कहीं प्यारा सा रिश्ता टूट न जाए…।
मनुष्य अपने जीवन में दो वजहों के लिए काम करता है – 1. ताकि वो अपनों का ध्यान रख सके और 2. दूसरे लोग उसके जीवन से प्रेरणा ले सके।
उत्साह के बिना आज तक कोई भी महान काम पूरा नहीं हुआ है, जीवन में उत्साह बनाए रखें।
सभी को सुख देने की क्षमता भले ही अपने हाथ में न हो लेकिन किसी को हमारी वजह से दुःख न पहुंचे, यह तो अपने ही हाथ में हैं।
इतिहास कहता है कल सुख था, विज्ञान कहता है कल सुख होगा, लेकिन धर्म कहता है अगर मन सच्चा और दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा।
इंसान की सोच ही उसे बादशाह बना देती है, जरूरी नहीं हर किसी के पास डिग्री हो…।
अकेले खड़ा होने का साहस रखो क्योंकि दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं…।
जिस दिन आपका काम आपके मूड से ज्यादा जरूरी हो जाएगा, उस दिन आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
आपका चरित्र तब बनता है जब आप एकांत में होते हैं,और आपके चरित्र का पता इससे चलता है कि आप: ▪️किस तरह की किताबें पढ़ते हैं, ▪️किस तरह का Podcast सुनते हैं, ▪️कौन से YouTube Channels को subscribe करते हैं, ▪️किस तरह के लोगों से फ़ोन पर देर तक बातें करते हैं, ▪️किस तरह के Entertainment Shows देखना पसंद करते हैं, ▪️Meditation करते वक्त आपके मन में कैसे विचार आते हैं॥
Suvichar Hindi
भरोसा सब पर कीजिए लेकिन सावधानी से क्योंकि कभी-कभी खुद के दांत भी जीभ को काट लेते हैं।
ज़िंदगी में बुरा समय आने का फायदा ये है कि इसके आते ही अच्छे और बुरे दोस्तों की पहचान हो जाती हैं।
शब्दों की ताकत को कम नहीं समझना चाहिए, एक छोटा सा हां और एक छोटा सी ना, पूरा जीवन बदलने की ताकत रखते हैं।
किसी के बारे में कोई गलत राय रखने से पहले या गलत फैसला लेने से पहले ये जरूर सोचना चाहिए की उस व्यक्ति ने ये काम किस नियत से किया हैं।
Life में कुछ बड़ा करना है तो अपने अंदर के Talent को पहचानो और खुद पर पूरा Confidence रखो…!
ये संघर्ष और चुनौतियां ही है जनाब जो आदमी रूपी तलवार को धार देती है… अगर जिंदगी में ये न हो तो आदमी खोखला ही रह जाता है।
Situation कितनी भी खराब क्यो न हो अगर जज्बा है तो हम उसे बदल सकते हैं।
कीचड़ में पैर फँस जाए तो नल के पास जाना चाहिए मगर नल को देखकर कीचड़ में नहीं जाना चाहिए, इसी प्रकार ज़िंदगी में बुरा समय आए तो पैसों का उपयोग करना चाहिए मगर पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नहीं जाना चाहिए…॥
आपको तब तक जीतने से कोई नहीं रोक सकता जब तक आप रुकने को तैयार न हो…।
आने वाले कल के बारे में सोचने से बेहतर है की आज मेहनत करके आने वाले कल को और अच्छ बना लिया जाए…।
Motivational Suvichar in Hindi for Students
शुरुआत करने से कभी पीछे मत हटो क्योंकि छोटा दिखने की शर्म लोगों को कभी बड़ा नहीं बनने देती, जो भी आज बड़ा है वो किसी दिन छोटा था।
अगर आप असफल हो गए तो घबराए नही क्योंकि इस बार आप अपने प्लान के दम पर नहीं बल्कि अपने अनुभव के दम पर शुरूआत करोगे…।
लक्ष्य निर्धारित करने से पहले अच्छे से सोचो और लक्ष्य निर्धारण होने के बाद बार-बार मत सोचो उसके बाद या तो हद कर दो या रद्द कर दो..।
Competition इतना बढ़ गया है की यदि आप किसी को अपना दुःख बताओगे तो सामने वाला आपको अपना चार गुना दुःख बताएगा।
एक तलवार जितनी पीड़ा सहती है, उसका वार उतना ही गहरा होता हैं, इसलिए आप भी पीड़ा से न घबराए, याद रखना आप जितनी पीड़ा सहेंगे उतने ही मजबूत होंगे और उतने ही सफल भी..।
उस प्रतियोगी से डरना चाहिए जो आपको लेकर कभी परेशान नहीं होता, बल्कि हर समय अपना व्यवसाय बेहतर बनाने में लगा रहता हैं…॥
जाने दो या जान लगा दो क्योंकि जिस वक्त आप चद्दर तान के सो रहे हो, उस वक्त कोई दूसरा आपके सपने को अपनी हक़ीक़त बना रहा हैं।
अच्छी सूरत से ज़्यादा मायने रखता है आपका अच्छा स्वभाव, सूरत तो उम्र के हिसाब से बदल जाएगी लेकिन अच्छा स्वभाव जीवन भर आपका साथ देगा।
जिंदगी में महान बनने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती अच्छे संस्कार ही हमें इंसान बनाते हैं..॥
Aaj Ka Suvichar
फूल कितना भी सुंदर हो, उसकी प्रशंसा महक की वजह से होती है, ठीक इसी तरह इंसान की प्रशंसा सुंदरता से नहीं बल्कि उसके गुणों की वजह से होती हैं.॥
परिवर्तन और संघर्ष से डरने वाला व्यक्ति कभी भी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाता।
Indian Army की Uniform पहन कर आपकी रीड की हड्डी सीधी हो जाती है॥
जीवन में धन आते ही सुख मिलेगा या नहीं, ये तय नहीं लेकिन ये तय ज़रूर है की बुराइयाँ छोड़ते ही जीवन सुखी हो जाता हैं.।
अक्सर वही लोग असफ़ल होते है जो काम करने से पहले सोचते नहीं हैं, अगर आप सफलता चाहते है तो योजना बनाकर काम करें॥
बदलाव के लिए समय का इंतज़ार मत करो… बदलाव समय के हाथ में नहीं तुम्हारे हाथ में हैं…।।
अगर हम मन, वचन और कर्म से ईमानदार रहते हैं तो हमारे जीवन में सुख शांति बनी रहती हैं।
ऐसा कोई Report Card बना नहीं है जो किसी बच्चे की क़ाबिलियत बता सके…॥
हमारी समस्याओं का हल सिर्फ़ हमारे ही पास होता है, दूसरों के पास तो हमारी समस्याओं के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ सुझाव होते हैं।
जीवन मिलना भाग्य की बात है मृत्यु होना समय की बात है लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना… ये तो हमारे कर्मों की बात हैं…॥
सफलता के कपड़े तैयार नहीं मिलते उसे सिलने के लिए मेहनत का धागा भी जरूरी होता है।
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत करके तो देखो.. जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
परमात्मा और अंतरात्मा कभी भी गलत राह नहीं दिखाते, वह हमें वही राह दिखाते हैं जो हमारे लिए सही होती है..॥
Motivational Suvichar Hindi
जो मनुष्य अपने बुरे समय में भी अपने कामों में लगा रहता है, उसके लिए बुरा समय भी अच्छे समय में बदल जाता है।
कोई काम कठिन नहीं होता बस करने का तरीका सही होना चाहिए निरंतर कर्म करने से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है…।
शस्त्र केवल शरीर को घायल कर सकते है, किन्तु शब्द आत्मा को भी घायल कर देते है इसलिए कोशिश करे अच्छा बोलें, अच्छा सुनें और अच्छाव्यवहार करें…॥
दुनिया में सबसे अमीर इंसान वह है जिसके पास हंसता हुआ परिवार और संतुष्ट मन है…॥
संगत का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती है और अच्छे विचार अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं।
हमें क्या करना है और कैसे करना है, इसका बेहतर निर्णय करने के लिए सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है की हम कहाँ है और किधर बढ़ रहे है…?
Motivational Suvichar in Hindi
परिवार का साथ बहुत ही आवश्यक है सुख हो तो बढ़ जाता है तथा दुःख हो तो बंट जाता है।
कृष्णा वाणी: सेहत के लिए योग और किसी की जरूरत पर सहयोग दोनों से ही जीवन बदलता है।
जिंदगी में याद रखना, कामयाबी कागजों में नहीं… इंसान की जी तोड़ मेहनत में होती है।
कामयाब इंसान खुश हो या ना हो परंतु खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर होता है।
कृष्णा वाणी हमारे भविष्य का आधार आज के यथार्थ लिए गए निर्णय पर निर्भर करता है।
अपने सपनों से सच्ची मोहब्बत करके तो देखो जिंदगी में लोगों के आने या जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
वृक्ष में प्रतिदिन पानी देना होता है लेकिन फल मौसम अनुसार ही आते हैं इसलिए जीवन में धैर्य रखें क्योंकि हर काम समय पर ही होता है…।
जो लोग हमेशा खुद से मुकाबला करते हैं एक दिन जीवन में कुछ बड़ा जरूर करते हैं।
दुनिया में किसी पर ज्यादा निर्भर न रहें क्योंकि जब आप किसी के साये में होते हैं तो आपको अपनी परछाई नहीं दिखती।
कबीर वाणी: धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आए फल होय॥ अर्थात: मन में धीरज रखने से सब कुछ होता है, अगर कोई माली किसी पेड़ को सौ घड़े पानी से सींचने लगे तब भी फल तो ऋतु आने पर ही लगेगा…॥
कृष्णा वाणी: समय आने पर सबको मिलता है, समय से पहले की चाह ही सबके दुःखों का कारण बनता है…।
वो मंजिलें भी सर झुका देंगी जब दमदार तेरी तैयारी होगी, मुट्ठी में होगा तेरे मुकद्दर जब किताबों संग तेरी यारी होगी।
आज के समय की यही सच्चाई है, जरूरत तय करती है कि लहजा कितनी देर तक मीठा रखना है।
एक अच्छा काम करने से लोग आपकी तारीफ नहीं करेंगे लेकिन बुरा काम करने के बाद आप एक दिन में बदनाम जरूर हो जायेंगे।
कृष्णा वाणी: सत्य हमेशा पानी में तेल की एक बूंद के समान होता है, कितना भी असत्य का पानी डाले वह हमेशा ऊपर ही तैरता रहता है।
सो गए तो फिर उन ख्वाबों का क्या होगा? जो दुनिया को देने हैं, उन जवाबों का क्या होगा..?
हर इंसान के साथ इतनी खूबसूरती से रिश्ता निभाओ की लोग आपको खोने से डरे आप लोगों को खोने से नहीं।
कृष्णा वाणी: अपनी पीड़ा के लिए संसार को दोष मत दो बल्कि अपने मन को समझाओ क्योंकि तुम्हारे मन का परिवर्तन ही तुम्हारे दुःखों का अंत है।
अगर रास्ता खूबसूरत हो तो पता करें किस मंजिल को जाता है…? लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो रास्ते की परवाह ना करें…।
किस्मत तो पल-पल बदलती है, लेकिन मेहनत एक ऐसी चीज है, जो हर पल आपके साथ रहती है।
कृष्णा वाणी:- व्यक्तित्व को बदलने से मन का विकार नहीं निकलता इसलिए यदि कुछ बदलना है, तो कर्म बदलो विचार बदलो।
महापुरुषों के विचार:- साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
अगर ये हमें डुबाती है तो तैरना भी यही सिखाती है ये जिंदगी है साहब परीक्षा लेने के बाद ही तजुर्बे का फल देती है।
कृष्णा वाणी:- अपने जीवन में कभी भी ना किसी को आनंद में वचन दे, ना क्रोध में उत्तर दे और ना ही दुख में कभी निर्णय ले।
अंधेरी रात में खुद को भूल बैठते हैं लोग यह सिविल सर्विस की तैयारी है जनाब यहां लोग खुद को खुद से खो बैठते हैं।
केवल परिवार ही होता है जो सबके ठुकराने के बाद भी हमें अपनाता है…।
महापुरुषों के विचार:- किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा।
महापुरुषों के विचार:- बुद्धिमान वो है जो औरों की गलती से सीखता है, थोडा कम बुद्धिमान वो है जो सिर्फ अपनी गलती से सीखता है, मूर्ख एक ही गलती बार-बार दोहराते रहते हैं और उनसे कभी सीख नहीं लेते।#Sri_Sri_RaviShankar
महापुरुषों के विचार:- अगर लाइफ में आपको कुछ बड़ा करना है, भीड़ से अलग बनना है तो आपको अपना कम्फर्ट जोन… अपना सेफ जोन छोड़ना ही पड़ेगा। #Ajay_Ajmera
महापुरुषों के विचार:- जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।#Albert_Einstein
महापुरुषों के विचार:- कोई भी क्रोधित हो सकता है यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस की बात नहीं है और यह आसान नहीं है। #Aristotle
महापुरुषों के विचार: मैं हमेशा भूखा रहता हूँ, कभी भी अपनी मौजूदा उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होता।#Arnold_Schwarzenegger
महापुरुषों के विचार:- इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं। #APJ_Abdul_Kalam_Sir